काशी के दक्षिणी में 8 वर्षो में हुए 5000 करोड़
से ज्यादा के काम : डॉ नीलकंठ तिवारी
सीएम योगी
के
नेतृत्व
में
8 वर्षों
में
यूपी
में
रिकार्ड
विकास
कार्य
कराए
गएं,
जो
अपने
आप
मे
बेमिसाल
कहा माफियाओं
का
दौर
खत्म,
अब
सुशासन
का
राज
सुरेश गांधी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री
एवं शहर दक्षिणी के
विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी
ने कहा कि पीएम
नरेंद्र मोदी एवं यूपी
के सीएम योगी आदित्यनाथ
के नेतृत्व में विगत 8 वर्षों
में उत्तर प्रदेश में रिकार्ड विकास
कार्य कराए गए हैं।
जो अपने आप मे
बेमिसाल हैं। इसका बड़ा
उदाहरण है 2017 से पहले के
माफियाराज का खात्मा और
सूबे में कानून का
राज स्थापित होना। अपराध पर जीरो टोलरेंस
की नीति पर काम
करते हुए योगी जी
ने उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त
प्रदेश बना दिया है।
डॉ नीलकंठ तिवारी
ने बताया कि दक्षिणी विधानसभा
में प्रधानमंत्री की प्रेरणा एवं
मार्गदर्शन में इन 8 वर्षों
में लगभग 5000 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए
गए। दक्षिणी विधानसभा में स्मार्ट सिटी
के द्वारा 741 करोड रुपए के
कार्य किए गए जिसमें
घाटों का काम है,
सर्विलांस का काम है
और अन्य कार्य भी
इसमें हैं। उन्होंने विशेष
रूप से जोर देते
हुए कहा कि इस
प्रकार से देखा जाए
तो दक्षिण विधानसभा में अकेले इन
आठ वर्षो में माननीय प्रधानमंत्री
की प्रेरणा मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश
सरकार ने लगभग 5000 करोड़
से ज्यादा के काम कराया
गया है।
डॉ नीलकंठ तिवारी
ने बताया कि इन आठ
वर्षो के गौरवशाली उत्तर
प्रदेश सरकार के कार्यकाल की
जब चर्चा हम काशी के
परिपेक्ष में करते हैं
तो ध्यान में आता है
की काशी, वैश्विक प्रतिष्ठा प्राप्त विश्व की सबसे पुरातन
नगरी है। यह सांस्कृतिक
राजधानी भी है और
वर्तमान में विश्व के
सबसे लोकप्रिय नेता, भारत के यशस्वी
प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी
का निर्वाचन क्षेत्र भी है। इन
8 सालों में काशी में
अभूतपूर्व विकास हुआ है। दक्षिणी
विधानसभा के विकास कार्यो
का लेखा-जोखा प्रस्तुत
करते हुउए उन्होंने कहा
कि क्षेत्र में अमूल चूल
परिवर्तन किया गया हैं।
डॉ नीलकंठ तिवारी
ने बताया कि 2000 करोड़ से अधिक
धनराशि से इस विधानसभा
सभा में आध्यात्मिक कार्यों
का विकास कार्य किया गया है।
श्री विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का
निर्माण पूर्ण हो चुका है,
और नित्य श्रद्धालुओं का जो आंकड़ा
है वह एक लाख
से ऊपर का है
और महाकुंभ के दौरान तो
आज तक के इतिहास
में सर्वाधिक संख्या का रिकॉर्ड 45 दिनों
में रहा है। इसके
अलावचा दक्षिणी में 22 प्राथमिक एवं परिषदीय विद्यालय
हैं। जिसमें सभी विद्यालय जर्जर
हालत में थे लेकिन
इन 8 वर्षों में प्रधानमंत्री की
प्रेरणा से उत्तर प्रदेश
के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी के कार्यकाल
में मछोदरी विद्यालय भारत का सबसे
सुंदर परिषदीय विद्यालय के रूप में
विकसित हुआ है। चिकित्सा
क्षेत्र में काफी काम
हुए है।
No comments:
Post a Comment