योगी की अफसरों को दो टूक : वाराणसी में घटित होने वाली घटनाओं पर लें क्विक एक्शन
ऑपरेशन सिंदूर
की
सफलता
के
बाद
सुरक्षा
एवं
कानून
व्यवस्था
पर
ध्यान
दिए
जाने
पर
रहा
मुख्यमंत्री
का
का
खास
जोर
कहा, गौ
तस्करों
पर
हो
त्वरित
कड़ी
कार्रवाई
निर्माण कार्यों
में
सुरक्षा
मानकों
का
हर
हाल
में
हो
पालन
कज्जाकपुरा फ्लाईओवर
के
कार्यों
में
रेलवे
अधिकारियों
से
वार्ता
कर
कार्यों
को
पूर्ण
कराएं
: मुख्यमंत्री
हर घर
जल
योजना
: जनप्रतिनिधियों
को
चार-चार
गांवों
का
कराएं
निरीक्षण
नोडल अधिकारियों
से
कार्यों
की
गुणवत्ता
की
कराएं
मॉनिटरिंग
परियोजनाओं एवं
कानून
व्यवस्था
की
समीक्षा
सुरेश गांधी
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें तथा नामित नोडल अधिकारियों से कार्य के प्रगति एवं गुणवत्ता की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराएं। समीक्षा के दौरान कतिपय परियोजनाओं की प्रगति धीमी पाए जाने पर उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम, यूपीपीसीएल, पीडब्ल्यूडी, जलनिगम शहरी एवं ग्रामीण, सेतु निगम को कार्य पद्धति ठीक करने और तेजी से गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा करने, वरुणा नदी के पुनरोद्धार कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने, कमिश्नरी परिसर में बनने वाले इंटीग्रेटेड मंडलीय कार्यालय के निर्माण कार्य हेतु टेंडर आदि कार्यवाही तेजी से कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम, विकास प्राधिकरण को अपने विभागीय कार्य को बेहतर तरीके से करने पर जोर दिया।
सीएम योगी ने गर्मी के दृष्टिगत जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में समुचित पेयजलापूर्ति सहित साफ सफाई के व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश दिया, ताकि यातायात व्यवस्था सुगमता से संचालित हो सकें। आमजन को आवागमन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, रिक्शा स्टैंड हेतु उपयुक्त स्थल का चयन कर वाहनों को व्यवस्थित किए जाने का निर्देश दिया। सेफ सिटी के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों का व्यवस्थापन, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन आदि का कार्य किए जाने हेतु भी निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने जनपद में घटित होने वाली घटनाओं पर क्विक एक्शन लिए जाने का निर्देश दिया। कहा कि अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस के तहत कठोर कार्रवाई करें। मंडलायुक्त
एस. राजलिंगम द्वारा बताया कि वर्तमान में
लगभग 14 हज़ार करोड़ की
कुल 60 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। सड़कों तथा
पुलों के कुल 18 प्रोजेक्ट्स
चल रहे। रिंग रोड
फेज-2 में एक लेन
को मई के अंत
तक हर हाल में
चालू कर दिया जायेगा,
जिससे लोगों का आवागमन सुनिश्चित
हो सकेगा तथा शेष कार्यों
को दिसम्बर तक पूरा किया
जायेगा। उन्होंने बताया कि कचहरी-संदहा
मार्ग, पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग तथा पड़ाव-टेंगरा
सड़क के कार्य 90 फीसदी
से ज्यादे पूरे हो चुके
हैं तथा बचे कार्यों
हेतु शासन से बजट
आवंटन हो गया, जिसको
तत्काल पूरा कराया जायेगा।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल व एडीजी जोन
पीयूष मोर्डिया
ने कानून व्यवस्था की जानकारी दी।।
बैठक में श्रम एवं
सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री
(स्वतन्त्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र
’दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, जिला
पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक
डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन
राम, डॉ सुनील पटेल,
डॉ. अवधेश सिंह, सुशील सिंह, सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त
डॉ एस चिनप्पा, डीआईजी
वैभव कृष्णा, एडीसीपी राजेश सिंह, पूर्वांचल विद्युत वितरण के एमडी शम्भु
कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत
वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों
के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
बीएचयू में बन रहे देश के तीसरे नेशनल एजिंग सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया
सर्किट हाउस में विभागीय
अधिकारियों के साथ विकास
परियोजनाओं के प्रगति की
समीक्षा करने के पश्चात
गतिमान परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
किया। बी०एच०यू० कैम्पस में 147.39 करोड़ की लागत
से निर्माणाधीन नेशनल सेण्टर फॉर एजिंग आईएमएस
एवं ट्रामा सेन्टर में 119.47 करोड़ की लागत
से निर्माणाधीन न्यू बिल्डिंग ऑफ
क्रिटिकल केयर सेण्टर के
निरीक्षण के दौरान उन्होंने
कार्यदाई संस्थाओं के अभियंताओं को
निर्देशित किया कि निर्धारित
अवधि में मानक के
अनुरूप गुणवत्ता के साथ कार्य
पूर्ण कराए। गौरतलब हो कि आईएमएस
बीएचयू में बन रहे
देश के तीसरे नेशनल
एजिंग सेंटर में बुजुर्गों को
एक ही छत के
नीचे इलाज की सुविधा
मिलेगी। बीएचयू परिसर में सुपर स्पेशियलिटी
ब्लॉक के पास पेट्रोल
पंप और नर्सिंग हॉस्टल
वाली खाली जगह पर
सेंटर बनाया जा रहा हैं।
अभी तक एम्स दिल्ली
और मद्रास मेडिकल कॉलेज में ऐसा सेंटर
चल रहा है। बीएचयू
में देश का तीसरा
सेंटर बनाया जा रहा हैं।
बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर
में हर दिन लगभग
आठ हजार से अधिक
मरीज आते हैं। इसमें
1500 से अधिक संख्या 60 साल
से अधिक आयु वालों
(महिला और पुरुष) की
होती है। नेशनल प्रोग्राम
फॉर हेल्थकेयर ऑफ द एल्डरली
के तहत बनने वाले
छह मंजिला सेंटर में 200 बेड पर बुजुर्गों
को भर्ती करने की सुविधा
होगी। इसी प्रकार 119.74 करोड़
की लागत से बीएचयू
ट्रॉमा सेंटर में बनने वाले
150 बेड के क्रिटिकल केयर
यूनिट का निर्माण कार्य
युद्ध स्तर पर कराया
जा रहा है। बताते
चलें कि ट्रॉमा सेंटर
परिसर में ओपीडी ब्लॉक
के पास बनने वाली
यूनिट में तीन मॉड्यूलर
ऑपरेशन थियेटर होंगे। साथ ही यहां
आईसीयू जैसी सभी सुविधाएं
मिलेंगी। इसके अलावा 40 बेड
का बर्न वार्ड भी
बनवाया जाएगा। इस वार्ड के
बाद आग लगने सहित
जलने की अन्य घटनाओं
में घायलों के इलाज में
बड़ी सहूलियत होगी।
काशी के
कोतवाल
कालभैरव
एवं
देवाधिदेव
महादेव
श्री काशी
विश्वनाथ
मंदिर
में
विधिवत्
दर्शन
पूजन
किया
इससे पूर्व मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ ने काशी के
कोतवाल कालभैरव एवं देवाधिदेव महादेव
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर
में विधिवत् दर्शन पूजन कर आशीर्वाद
प्राप्त किया
No comments:
Post a Comment