Monday, 6 October 2025

गरीब की ज़मीन पर कब्ज़ा नहीं होने पाए : सीएम योगी

गरीब की ज़मीन पर कब्ज़ा नहीं होने पाए : सीएम योगी

विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और देव दीपावली की तैयारियों की की समीक्षा

सुरेश गांधी

वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाएं और किसी गरीब की जमीन पर कोई कब्जा न कर सके। 

सीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवालय से ही निवास, आय और जाति प्रमाणपत्र जारी किए जाएं, ताकि लोगों को तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने शहर में साफ-सफाई, बेहतर सड़क और ड्रेनेज व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, जिससे लोगों को “एक अलग आनंद की अनुभूति मिले।

योगी ने आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया और कहा कि कोई शिकायत डिफॉल्टर न हो। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कल्याण मंडपम निर्माण को भी प्रोत्साहित किया। सीएम ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए और सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने व क्विक रिस्पॉन्स सिस्टम को प्रभावी बनाने को कहा। उन्होंने अपराधियों और गौ-तस्करों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

दीपावली और देव दीपावली को देखते हुए योगी ने घाटों, गलियों और सड़कों की सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने दालमंडी सड़क निर्माण को मिशन मोड में पूरा करने और बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि अधिक से अधिक घरों में सोलर पैनल इंस्टॉल कराए जाएं। साथ ही, वरुणा और अस्सी नदियों के पुनरोद्धार व सफाई कार्य पर ध्यान देने को कहा। बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु, महापौर अशोक तिवारी, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

मोदी से मिले सीईपीसी अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल, बोले— ‘हैंडमेड इन इंडिया बने वैश्विक पहचान’

मोदी से मिले सीईपीसी अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल , बोले — ‘ हैंडमेड इन इंडिया बने वैश्विक पहचान ’  भारतीय हस्तनिर्मित कालीन उद...