काशी का सौभाग्य है कि उसका नेतृत्व दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी कर रहे हैं : सीएम योगी
सीएम योगी
बाले,
स्वच्छता
मित्रों
की
चिंता
हमारी
सरकार
की
प्राथमिकता,
अब
हर
परिवार
को
मिलेगा
5 लाख
तक
का
मुफ्त
इलाज
वाल्मीकि जयंती
की
पूर्व
संध्या
पर
मुख्यमंत्री
ने
किया
500 सफाई
कर्मियों
का
सम्मान,
भोजन
परोसकर
जताया
स्नेह
भगवान वाल्मीकि
जयंती
अब
राष्ट्रीय
अवकाश
यह अभियान
जनता
और
सरकार
के
बीच
सेतु
बनने
का
सशक्त
प्रयास
रहा
: सीएम
75 दिवसीय वार्ड प्रवास
: जनसेवा
का
जीवंत
उदाहरण
इस कार्यक्रम
में
हर
वार्ड
में
स्वच्छता,
पौधरोपण
और
जनचौपाल
का
आयोजन
किया
गया
7000 से अधिक परिवारों
से
संवाद,
70 से
ज्यादा
जनचौपाल,
और
500 से
अधिक
पौधरोपण
कर
नागरिकों
से
सीधा
संपर्क
स्थापित
किया
सुरेश गांधी
वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग सबके स्वास्थ्य की चिंता करते हैं, उनकी चिंता करना सरकार का कर्तव्य है। सफाई कर्मी समाज के असली “स्वच्छता दूत” हैं, जिनकी मेहनत से देश के शहर चमकते हैं और बीमारियां दूर होती हैं। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि अब कोई भी व्यक्ति सफाई कर्मियों का शोषण न कर सके। सीएम योगी सोमवार को कबीरचौरा, पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित “स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह” को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर लगभग 500 स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता मित्र नीलम, रानी देवी, रूपा, मालती, दीपक कुमार, शतरूद्र, टिंकू, सूरज भारतीय सहित कई कर्मियों को अंगवस्त्र, सेफ्टी किट और मिष्ठान प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान पाकर स्वच्छता कर्मियों के चेहरे गर्व और आत्मसम्मान से दमक उठे।
मुख्यमंत्री ने स्वयं परोसा भोजन, भावविभोर हुए सफाई कर्मी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री
ने स्वच्छता कर्मियों को भोजन प्रसाद
स्वयं परोसकर खिलाया, जिससे पूरा माहौल भावनाओं
से भर उठा। सफाई
कर्मियों ने कहा कि
मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह से
सम्मान मिलना उनके लिए जीवनभर
की स्मृति बन गया। योगी
ने कहा कि यह
सरकार “सेवक” भाव से कार्य
करती है, और जो
लोग दूसरों की सेवा में
दिन-रात लगे हैं,
उनके जीवन में भी
सम्मान और सुरक्षा का
अधिकार समान रूप से
मिलना चाहिए।
स्वच्छता कर्मियों के लिए नई व्यवस्था, अब 16 से 20 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में
मुख्यमंत्री ने घोषणा की
कि प्रदेश सरकार ऐसी व्यवस्था लागू
कर रही है, जिससे
अब हर स्वच्छता कर्मी
को प्रतिमाह 16 से 20 हजार रुपये का
भुगतान सीधे बैंक खाते
में होगा। इस व्यवस्था से
बिचौलियों और शोषण की
समस्या समाप्त होगी।
हर परिवार को मिलेगा आयुष्मान कार्ड कृ पांच लाख तक का मुफ्त इलाज
सीएम योगी ने
कहा कि अब सभी
स्वच्छता कर्मियों को आयुष्मान कार्ड
दिए जाएंगे, जिससे उनके परिवार को
हर वर्ष पांच लाख
रुपये तक के निःशुल्क
इलाज की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा, “जो लोग सबके
स्वास्थ्य की रक्षा करते
हैं, उनके अपने स्वास्थ्य
की रक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।”
भगवान वाल्मीकि जयंती अब राष्ट्रीय अवकाश
मुख्यमंत्री ने कहा कि
भगवान वाल्मीकि की जयंती (7 अक्टूबर)
को अब राष्ट्रीय अवकाश
घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह
निर्णय समाज के उस
वर्ग को सम्मान देने
की दिशा में बड़ा
कदम है, जो सेवा
और श्रम की भावना
से राष्ट्रनिर्माण में जुड़ा है।
‘स्वच्छ भारत अभियान’ है ‘स्वस्थ भारत अभियान’ का प्रतीक
योगी आदित्यनाथ ने
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के नेतृत्व में
स्वच्छता एक राष्ट्रीय जनआंदोलन
बन चुकी है। उन्होंने
कहा, “स्वच्छ भारत अभियान वास्तव
में स्वस्थ भारत अभियान है।
स्वच्छता से बीमारियाँ दूर
होती हैं और समृद्ध
भारत का रास्ता खुलता
है।” सीएम ने बताया
कि देश के 12 करोड़
घरों में शौचालय बनाए
जा चुके हैं, जिससे
60 करोड़ से अधिक लोगों
को सुविधा मिली है। “आज
दुनिया भारत को आदर्श
मानकर देख रही है,
क्योंकि भारत ने स्वच्छता
के माध्यम से जनभागीदारी का
अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।
नीलकंठ तिवारी के 75 दिवसीय वार्ड प्रवास की सराहना
मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री
एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी
के “75 दिवसीय वार्ड प्रवास” की सराहना करते
हुए कहा कि यह
अभियान अन्य जनप्रतिनिधियों के
लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा
कि वार्ड भ्रमण कर 33 हजार लोगों से
मिलकर उनकी समस्याओं का
समाधान कराना सेवा और समर्पण
की मिसाल है।
जनसेवा से जुड़ा हर कदम प्रशंसनीय
सीएम ने कहा
कि ऐसे जनप्रतिनिधि जो
गलियों में उतरकर जनता
की समस्याएं सुनते हैं, वही सच्चे
अर्थों में लोकसेवक हैं।
उन्होंने अन्य विधायकों और
पार्षदों से भी अपील
की कि वे जनता
के बीच नियमित रूप
से रहें और समस्याओं
का प्राथमिकता से समाधान करें.
इस अवसर पर मंच
पर राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष मंत्री डॉ.
दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष
पूनम मौर्या, एमएलसी अश्विनी त्यागी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महापौर अशोक तिवारी, महानगर
अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ. अवधेश सिंह,
विधायक टी.राम, और
कार्यक्रम संयोजक डॉ. नीलकंठ तिवारी
प्रमुख रूप से उपस्थित
रहे। महापौर अशोक तिवारी, भाजपा
पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों
ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से
स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महानगर
उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने
किया।



No comments:
Post a Comment