पुरुषोत्तम का पंजा, हृदय प्रकाश का परफेक्ट टेन
38वीं कनिष्कदेव गोरावाला
स्मृति
मीडिया
क्रिकेट
प्रतियोगिता
सुरेश गांधी
वाराणसी. डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए
मुकाबले में गेंद और
बल्ले का ऐसा संगम
दिखा, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर
दिया। मैन ऑफ द
मैच पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की कहर बरपाती
गेंदबाज़ी और हृदय प्रकाश
एकादश की अनुशासित बल्लेबाज़ी
के दम पर लालजी
एकादश को दस विकेट
से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
काशी पत्रकार संघ
द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान
में, आनंद चंदोला खेल
महोत्सव के तहत आयोजित
इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन
लालजी एकादश ने टॉस हारकर
पहले बल्लेबाज़ी की, लेकिन उनकी
पारी ताश के पत्तों
की तरह बिखर गई।
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी (5 विकेट देकर 9 रन) की घातक
गेंदबाज़ी के सामने पूरी
टीम 13.4 ओवर में मात्र
44 रन पर सिमट गई।
टीम के लिए अजीत
सिंह (11 रन) ही दहाई
का आंकड़ा छू सके।
छोटे लक्ष्य का
पीछा करने उतरी हृदय
प्रकाश एकादश ने कोई जल्दबाज़ी
नहीं दिखाई। अमित मिश्र प्रथम
(नाबाद 27) और अमित मिश्र
द्वितीय (नाबाद 10) की सधी हुई
बल्लेबाज़ी के सहारे टीम
ने 3.4 ओवर में बिना
विकेट गंवाए 47 रन बनाकर मुकाबला
अपने नाम कर लिया।
मैच में अंपायरिंग की
जिम्मेदारी आर.पी. गुप्ता
और हेमंत ने निभाई, जबकि
स्कोरिंग नंद किशोर यादव
ने की।
इससे पूर्व नगर
आयुक्त हिमांशु नागपाल और हिन्दुस्तान के
स्थानीय संपादक रजनीश त्रिपाठी ने दोनों टीमों
के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त
कर प्रतियोगिता का उत्साह बढ़ाया।
आज का मुकाबला : लालजी
एकादश बनाम गर्दे एकादश;
समयः पूर्वाह्न
10ः30 बजे. क्रिकेट के
इस संग्राम में आगे कौन
मारेगा बाज़ी, नज़रें अगले मुकाबले पर
टिकी हैं।


No comments:
Post a Comment