Thursday, 8 January 2026

बेटियों का जज़्बा, बेटों की गरज : प्ले-ऑफ से क्वार्टर तक विजयी उड़ान

72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में यूपी का डंका

बेटियों का जज़्बा, बेटों की गरज :  प्ले-ऑफ से क्वार्टर तक विजयी उड़ान 

दो घंटे से ज़्यादा चला रोमांच, गुजरात ढेर

पुरुषों ने उत्तराखंड को चटाई धूल

सिगरा स्टेडियम में सजा जज़्बे, जुनून और जीत का महाकुंभ

सुरेश गांधी

वाराणसी। डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में चल रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पांचवें दिन उत्तर प्रदेश की टीमों ने ऐसा परचम फहराया कि हर ओर सिर्फ जीत की गूंज सुनाई दी। 

महिला और पुरुष, दोनों वर्गों में यूपी ने अपने-अपने प्ले-ऑफ मुकाबले जीतकर सिर्फ अगले चक्र में कदम रखा, बल्कि खिताबी इरादों का भी ऐलान कर दिया। प्ले-ऑफ के बाद महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और साथ ही फेडरेशन कप का टिकट भी पक्का किया। अब टूर्नामेंट अपने सबसे रोमांचक दौर में है, 9 जनवरी को क्वार्टर फाइनल और 11 जनवरी को खिताबी महामुकाबला खेला जाएगा। मतलब साफ है यह सिर्फ जीत नहीं, उत्तर प्रदेश के खेल संस्कार और जुझारू मानसिकता की जीत है। सिगरा की धरती पर यूपी की बेटियां और बेटे जिस आत्मविश्वास के साथ खेले, उसने साफ कर दिया है, इस बार ट्रॉफी के सबसे मजबूत दावेदारों में यूपी सबसे आगे खड़ा है।

बेटियों का हौसला, जीत का इतिहास 

महिला वर्ग के प्ले-ऑफ में उत्तर प्रदेश की बेटियों ने गुजरात के खिलाफ जुझारूपन की ऐसी मिसाल पेश की, जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी। करीब दो घंटे 15 मिनट चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में यूपी ने 3-2 से बाज़ी मार ली। मैच के शुरुआती सेट में बढ़त बनाने के बाद जब गुजरात ने दबाव बनाया, तब यूपी की बेटियों ने संयम और साहस से वापसी की। सेटर आर्या की उंगलियों से निकले सटीक सेट मानो जीत की पटकथा लिख रहे थे। अटैक में काजल और प्रियंका ने गुजरात के पाले में स्मैश की बौछार कर दी। डिफेंस में लिब्रो जान्सी दीवार बनकर खड़ी रहीं, तो नेट पर मीना और नीलू की ब्लॉकिंग ने विरोधी हमलों को थाम लिया। इस शानदार जीत से गदगद महापौर अशोक कुमार तिवारी ने यूपी महिला टीम को 11 हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

पुरुषों की हुंकार, उत्तराखंड पर वार

पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश ने अपने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड को 3-1 से पटखनी देकर क्वार्टर की राह आसान कर ली। शुरुआती सेट में उत्तराखंड ने चुनौती दी, लेकिन उसके बाद यूपी के आक्रमण ने मैच की तस्वीर ही बदल दी। रजनीश सिंह और शहीद आलम के पावरफुल शॉट्स, साथ ही सूर्यांश के ऑलराउंड खेल के आगे उत्तराखंड का डिफेंस बिखरता चला गया।

तमिलनाडु, केरल का दबदबा भी बरकरार

महिला वर्ग में तमिलनाडु ने तेलंगाना को एकतरफा मुकाबले में महज़ एक घंटे के भीतर बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं पुरुष वर्ग में केरल ने छत्तीसगढ़ और फिर कर्नाटका को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

दिग्गजों की मौजूदगी से बढ़ा उत्साह

प्रतियोगिता के दौरान भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, डीआरएम आशीष जैन और आयोजन समिति के अध्यक्ष महापौर अशोक कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय कर उनका हौसला बढ़ाया।

स्कोर

पुरुष वर्ग (प्ले-ऑफ)

उत्तर प्रदेश बनाम उत्तराखंड

परिणाम: उत्तर प्रदेश विजयी 3-1 से

सेट स्कोर: 28-30, 25-21, 25-23, 25-17

केरल बनाम छत्तीसगढ़

परिणाम: केरल विजयी 3-0 से

सेट स्कोर: 25-16, 25-19, 25-15

केरल बनाम कर्नाटका (प्री-क्वार्टर फाइनल)

परिणाम: केरल विजयी 3-0 से

सेट स्कोर: 25-17, 28-26, 25-18

महिला वर्ग (प्ले-ऑफ)

उत्तर प्रदेश बनाम गुजरात

परिणाम: उत्तर प्रदेश विजयी 3-2 से

सेट स्कोर: 25-16, 23-25, 18-25, 25-15, 15-07

तमिलनाडु बनाम तेलंगाना

परिणाम: तमिलनाडु विजयी 3-0 से

सेट स्कोर: 25-14, 25-14, 25-08

महिला वर्ग (प्री-क्वार्टर फाइनल)

उत्तर प्रदेश बनाम ओडिशा

परिणाम: उत्तर प्रदेश विजयी 3-1 से

सेट स्कोर: 25-23, 27-25, 23-25, 25-23

 उत्तर प्रदेश महिला टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

No comments:

Post a Comment

मकर संक्रांति : सूर्य की उत्तरायण, परिवर्तन का उत्सव और भारतीय आत्मा का महापर्व

मकर संक्रांति : सूर्य की उत्तरायण , परिवर्तन का उत्सव और भारतीय आत्मा का महापर्व  भारतीय सनातन परंपरा में कुछ पर्व केवल ...