काशी में खेल इतिहास का स्वर्णिम अध्याय
विरासत से आधुनिकता तक, खेल बने नए
भारत की पहचान : योगी आदित्यनाथ
योगी ने
वॉलीबॉल
उछालकर
किया
72वीं
सीनियर
नेशनल
वॉलीबॉल
चैंपियनशिप
के
उद्घाटन
सुरेश गांधी
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर
पर काशी में उपस्थित
खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों
का हृदय से स्वागत
व अभिनंदन किया। साथ ही यूपी
एवं बिहार के बीच खेले
जा रहे मैच का
मुख्यमंत्री ने ग्राउंड पर
वॉलीबॉल उछालकर खेल का आगाज
भी किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल
संबोधन के लिए आभार
व्यक्त करते हुए कहा
कि यह आयोजन काशी
और उत्तर प्रदेश के लिए गौरव
का क्षण है।
सीएम योगी ने
कहा कि खेल केवल
समय बिताने का माध्यम नहीं,
बल्कि जीवन के सर्वांगीण
विकास का आधार हैं।
भारतीय मनीषा प्राचीन काल से ही
यह सिखाती आई है कि
स्वस्थ शरीर में ही
स्वस्थ मन और सफल
जीवन का वास होता
है। इसी सोच को
आगे बढ़ाते हुए ‘खेलो इंडिया’,
‘फिट इंडिया मूवमेंट’, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता और प्रदेश में
विकसित हो रहे आधुनिक
खेल अवसंरचना ने खेल संस्कृति
को नई दिशा दी
है।
उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी
मिशन के तहत बनी
सुविधाएं और साई के
साथ हुए एमओयू से
खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण
मिलेगा। सीएम योगी ने
विश्वास जताया कि यह आयोजन
न केवल काशी बल्कि
पूरे उत्तर प्रदेश को खेल के
राष्ट्रीय मानचित्र पर नई पहचान
दिलाएगा और युवा ऊर्जा
को सकारात्मक दिशा देगा।
काशी में पहली
बार इतने बड़े स्तर
पर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही
है। स्टेडियम को रंग-बिरंगे
झंडों, बैनर और होर्डिंग्स
से भव्य रूप से
सजाया गया। मुख्यमंत्री योगी
के आगमन पर “मोदी-योगी जल्दी आवा”
और “हर-हर महादेव”
के नारे गूंजते रहे।




No comments:
Post a Comment