Saturday, 10 January 2026

केरल व रेलवे फाइनल में, सेमीफाइनल में दिखा जज्बा, दम और रोमांच

72वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में वॉलीबॉल का शिखर महासंग्राम

पुरुष और महिला दोनों वर्गों में केरल रेलवे फाइनल में, सेमीफाइनल में दिखा जज्बा, दम और रोमांच 

महिला वर्ग में केरल रेलवे ने दिखाई क्लास, पुरुषों में रेलवे ने सर्विसेज को किया पस्त 

पुरुष सेमीफाइनल में केरल ने पंजाब को सीधे सेटों में किया बाहर

तीसरे सेट से पांचवें सेट तक रोमांच ने थामे रखी दर्शकों की सांसें

सुरेश गांधी

वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी इन दिनों खेल ऊर्जा से सराबोर है। डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (सिगरा) में नगर निगम द्वारा आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप अब निर्णायक मुकाम पर पहुंच चुकी है। सातवें दिन खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों ने यह साफ कर दिया कि खिताब की राह आसान नहीं थी। महिला वर्ग में केरल और रेलवे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई, जबकि पुरुष वर्ग में रेलवे ने सर्विसेज को कड़े संघर्ष में हराकर फाइनल का टिकट कटाया। सिगरा स्टेडियम में अब हर निगाह फाइनल पर टिकी है, जहां देश की सर्वश्रेष्ठ टीमें वॉलीबॉल के इस महासमर में इतिहास रचने उतरेंगी। खास यह है कि आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों ने यह साबित कर दिया कि खिताब की राह सिर्फ ताकत से नहीं, बल्कि धैर्य, रणनीति और अनुभव से होकर गुजरती है।

केरल की जीत, लेकिन हरियाणा का जज़्बा दिल जीत ले गया

महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में केरल और हरियाणा की टीमें आमने-सामने थीं। मुकाबला भले ही 3-0 से केरल के पक्ष में गया, लेकिन यह स्कोरलाइन हरियाणा के संघर्ष की पूरी कहानी नहीं कहती। पहले दो सेटों में केरल ने अपने अनुभव और आक्रामक खेल के दम पर 25-19 और 25-21 से बढ़त बना ली। तीसरा सेट टूर्नामेंट के सबसे यादगार पलों में शुमार हो गया। हार के कगार पर खड़ी हरियाणा ने अद्भुत वापसी करते हुए स्कोर 33-33 तक बराबर कर दिया। हरियाणा की निशा और पूजा ने लगातार स्मैश से केरल की डिफेंस को झकझोर दिया, लेकिन निर्णायक क्षणों में अन्न मैथ्यू, एंजल थॉमस और एन.वी. जैकब का अनुभव भारी पड़ा। केरल ने 35-33 से सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में अनाघा आर. के दमदार स्मैश और सटीक सर्विस दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहीं, जबकि भूमिका और नंदना ने डिफेंस में चट्टान की तरह खड़े रहकर टीम को मजबूती दी।

रेलवे की रफ्तार, राजस्थान की जुझारू चुनौती

दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे और राजस्थान के बीच मुकाबला शक्ति और रणनीति की टक्कर का गवाह बना। रेलवे ने पहले दो सेट 25-13 और 25-16 से जीतकर यह संकेत दे दिया कि टीम खिताब के इरादे से उतरी है। तीसरे सेट में राजस्थान ने जबरदस्त पलटवार किया। कविता देवी, पूजा और गुंजन रानी के आक्रामक खेल ने रेलवे को बैकफुट पर धकेल दिया और राजस्थान ने 26-24 से सेट जीतकर स्टेडियम में नया उत्साह भर दिया। हालांकि चौथे सेट में रेलवे ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया। रुक्साना खातून की सधी हुई सर्विस, कविता के प्रभावी ब्लॉक, एस. शालिनी की फुर्ती, डी.पी. एझिलमथी की सूझबूझ और लिबेरो जेसना एन.टी. की शानदार डिफेंस ने रेलवे को 25-19 से सेट जिताकर फाइनल में पहुंचा दिया। प्रेरणा पाल संकट के समय रेलवे की सबसे मजबूत दीवार साबित हुईं।

पुरुष वर्ग में रेलवे की संघर्षपूर्ण छलांग

पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में रेलवे और सर्विसेज के बीच मुकाबला रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचा। पांच सेट तक चले इस महासंग्राम में रेलवे ने सर्विसेज को 3-2 (22-25, 25-23, 21-25, 25-17, 15-13) से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला शारीरिक क्षमता के साथ मानसिक मजबूती की भी परीक्षा बना। 

पुरुष वर्ग: केरल और रेलवे की टक्कर तय

केरल ने पंजाब को सीधे सेटों में किया बाहर. पुरुष वर्ग के एक अन्य सेमीफाइनल में केरल ने अनुशासित और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब को सीधे सेटों में 3-0 (25-23, 25-23, 25-22) से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। तीनों सेटों में पंजाब ने कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन निर्णायक क्षणों में केरल की बेहतर रिसीविंग, सटीक ब्लॉक और संतुलित अटैक ने अंतर पैदा किया। लगातार अंक बटोरते हुए केरल ने मैच पर नियंत्रण बनाए रखा और बिना सेट गंवाए फाइनल का टिकट कटाया। इससे पहले पुरुष वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे ने सर्विसेज को पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

खेल और सम्मान का संगम

सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान बीएचयू के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी और एमएलसी विनीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन समिति के अध्यक्ष महापौर अशोक कुमार तिवारी तथा सचिव सर्वेश पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया। नगर निगम के अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

स्कोर कार्ड

महिला सेमीफाइनलः केरल ने हरियाणा को 3-0 से हराया (25-19, 25-21, 35-33)

महिला सेमीफाइनलः रेलवे ने राजस्थान को 3-1 से हराया (25-13, 25-16, 24-26, 25-19)

पुरुष सेमीफाइनलः रेलवे ने सर्विसेज को 3-2 से हराया

आज तय होगा चैंपियन

11 जनवरी को महिला वर्ग के फाइनल में केरल और रेलवे आमने-सामने होंगी, जबकि हरियाणा और राजस्थान कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबलों और पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

No comments:

Post a Comment

केरल व रेलवे फाइनल में, सेमीफाइनल में दिखा जज्बा, दम और रोमांच

72 वीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में वॉलीबॉल का शिखर महासंग्राम पुरुष और महिला दोनों वर्गों में  केरल व रेलवे फाइनल में , स...