सेवा से सजी सर्द रातें, ए.के.एम.डी. ने थामा जरूरतमंदों का हाथ
200 से अधिक दिव्यांग,
वृद्ध
व
विधवाओं
को
दिया
कंबल,
कालेज
के
होनहार
बच्चे
भी
हुए
सम्मानित
प्रथम पुरस्कार
रेंजर
सायकिल,
द्वितीय
पुरस्कार
टेबल
फैन
व
तृतीय
पुरस्कार
कपड़ा
प्रेस
के
साथ
मेमेंटो
व
प्रस्सति
पत्र
भी
सौंपा
गया
सुरेश गांधी
वाराणसी।
भुलना देवी बेचन वर्मा जन सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित ए.के.एम.डी. स्पेशल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अटेसुआ-मुरदहाबाजार, वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम न केवल राहत का माध्यम बना, बल्कि समाजसेवा को स्वावलंबन से जोड़ने की मिसाल भी पेश करता नजर आया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 200 से अधिक दिव्यांगजनों, विधवाओं और बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए। ठंड के इस मौसम में मिली यह राहत उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां
सरस्वती के तैलचित्र के
समक्ष दीप प्रज्वलन के
साथ हुआ। विद्यालय की
छात्राओं ने स्वागत गान
प्रस्तुत कर अतिथियों का
अभिनंदन किया। इसके बाद कंबल
वितरण के साथ-साथ
शिक्षा और प्रतिभा को
प्रोत्साहन देने की दिशा
में मेधावी विद्यार्थियों को रेंजर साइकिल,
टेबल फैन और ऑटो
प्रेस प्रदान किए गए, वहीं
कुछ बच्चों को मेडल व
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
किया गया।
ट्रस्टी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य केवल जरूरतमंदों को कंबल या अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना ही नहीं है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है। उन्होंने कहा कि वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों को समय-समय पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं और बीते दो-तीन वर्षों से ट्रस्ट उन्हें रोजगार से भी जोड़ने का प्रयास कर रहा है। उनका कहना था कि ए.के.एम.डी. संस्था बेसहारा और असहाय वृद्धों के लिए एक मजबूत सहारा बनकर उभरी है।
इसके साथ ही
शिक्षा विभाग के अधिकारी सतीश
चंद्र वर्मा, एसबी एजुकेशन के
डायरेक्टर आशुतोष आनंद, राजकुमारी बालिका इंटर कॉलेज की
कलावती पटेल, आईजीएआर लखनऊ के डॉ.
चंद्रशेखर सिंह, अवध नारायण पांडे
(दिल्ली), एमपीबीआईसी के प्रधानाचार्य मनोज
कुमार सिंह, प्रधान संघ संयोजक जौनपुर
गोपाल शर्मा, रामकरण प्रसाद, मनोज शर्मा, चंद्रमणि
प्रधान, तिवारी उद्यान, राहुल मडियाहू, बीडीओ गोंडा सुभाष पाठक, जिला दिव्यांग अधिकारी
विकास कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, विजय शंकर सिंह,
रमेश पटेल, सुरेश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, चंद्र सिंह, रामवृक्ष सिंह तथा भेल
अधिकारी मुन्नालाल वर्मा, चंद्रमणि प्रधान बच्चेलाल, राधेश्याम भी मौजूद रहे।
समापन पर सभी अतिथियों
और ग्रामीणों ने ट्रस्ट के
प्रयासों की सराहना करते
हुए कहा कि ऐसे
आयोजन समाज में संवेदना,
सहयोग और सेवा की
भावना को मजबूत करते
हैं तथा जरूरतमंदों के
जीवन में उम्मीद की
नई रोशनी जगाते हैं। सभी ने
एक स्वर में कहा
कि ऐसे आयोजन समाज
में संवेदनशीलता और सहयोग की
भावना को मजबूत करते
हैं। कुल मिलाकर यह आयोजन केवल कंबल वितरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सेवा, संवेदना और स्वावलंबन के संकल्प के साथ समाज को नई दिशा देने वाला प्रेरक उदाहरण बनकर सामने आया।






No comments:
Post a Comment