Thursday, 25 September 2025

निलंबन निरस्त न हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

जूनियर इंजीनियरों का प्रदर्शन तेज, तीन निर्दोष अभियंताओं का निलंबन बना विवाद

निलंबन निरस्त हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी 

केंद्रीय नेतृत्व ने कहा, उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में नहीं होगी बाधा

सुरेश गांधी

वाराणसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, वाराणसी की क्षेत्रीय शाखा ने गुरुवार को लगातार तीसरे दिन अधीक्षण अभियंता (नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम) कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। संगठन का आरोप है कि प्रबंधन ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए निर्दोष अभियंताओं पर अनुशासनहीनता का झूठा आरोप लगाकर निलंबन की कार्रवाई की है। 

सभा में केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने कहा कि यदि निलंबन आदेश तुरंत निरस्त नहीं किया गया तो आंदोलन का दायरा प्रदेश तक बढ़ाया जाएगा। 

उन्होंने प्रबंधन को चेताया किचहेते अधिकारियों को बचाने के लिए निर्दोष अभियंताओं पर कार्रवाई घोर निंदनीय है।” जनपद अध्यक्ष इं. मनीष राय ने कहा कि वाराणसी के मुख्य अभियंता सेवा नियमावली को दरकिनार कर मनमानी कर रहे हैं। 

उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी इं. प्रमोद कुमार को गलत तरीके से निलंबित किया गया था, जबकि जांच में वे निर्दोष पाए गए थे। 

केंद्रीय उपमहासचिव इं. दीपक गुप्ता ने बताया कि हाल ही में हुई घातक विद्युत दुर्घटना में बगैर जांच इं. पंकज जायसवाल, इं. जितेंद्र प्रसाद (प्रोन्नत अभियंता) और इं. सत्येंद्र कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया गया। 

संगठन का आरोप है कि अधीक्षण अभियंता और मुख्य अभियंता वार्ता से बच रहे हैं तथा कार्यालय छोड़ कर अन्यत्र घूम रहे हैं। 

आपात बैठक में तय किया गया कि जब तक सभी निलंबन निरस्त नहीं होते, संगठन प्रतिदिन सामूहिक उपस्थिति दर्ज करेगा।

उपभोक्ताओं को बिजली बाधित नहीं होगी

नवरात्रि को देखते हुए संगठन ने भरोसा दिलाया कि उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति जारी रहेगी। सभी अवर अभियंता और प्रोन्नत अभियंता अपने क्षेत्रों के व्हाट्सऐप समूहों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।

अगला कदम

संगठन ने घोषणा की है कि 26 सितंबर को भी पूरे जनपद के सदस्य अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 

यदि किसी सदस्य पर अतिरिक्त कार्रवाई हुई तो सभी इंजीनियर विभागीय कार्यों से विरत होकर धरने पर बैठेंगे। 

बैठक में केंद्रीय उपमहासचिव इं. दीपक गुप्ता, पूर्वांचल संगठन सचिव इं. ज्योति भास्कर सिन्हा, वाराणसी क्षेत्र प्रथम के क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. पंकज जायसवाल, क्षेत्रीय सचिव इं. रवि चौरसिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सतीश बिंद

वाराणसी क्षेत्र द्वितीय के क्षेत्रीय सचिव इं. रोहित कुमार, वाराणसी जनपद अध्यक्ष इं. मनीष राय, जनपद उपाध्यक्ष इं. रामाशीष, आनंद सिंह, श्रीपति तिवारी, अवधेश कुमार, पुष्कर उपाध्याय, सर्वेश कुमार, वेदप्रकाश, राजकुमार, हिमांशु, अरुण, लालब्रत, सत्येंद्र, कुलदीप, लोकनाथ, योगेश, नितेश, पंकज चौहान सहित संगठन के सभी सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता इं. मनीष राय तथा संचालन इं. रवि चौरसिया ने किया।

No comments:

Post a Comment

मोदी से मिले सीईपीसी अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल, बोले— ‘हैंडमेड इन इंडिया बने वैश्विक पहचान’

मोदी से मिले सीईपीसी अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल , बोले — ‘ हैंडमेड इन इंडिया बने वैश्विक पहचान ’  भारतीय हस्तनिर्मित कालीन उद...