“खुदरा व्यवसाय भारत की नींव है” — अजीत सिंह बग्गा
ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ खुदरा व्यापारियों का हुंकार
काशी बिस्कुट
कन्फेक्शनरी
व्यापार
मंडल
ने
मनाया
दीपावली
महोत्सव,
व्यापारिक
चुनौतियों
पर
हुई
गहन
चर्चा
स्थानीय व्यापार
को
बढ़ावा
देने
का
संकल्प
सुरेश गांधी
वाराणसी.
महमूरगंज स्थित चौरसिया लॉन बुधवार को
व्यापारी एकता और आत्मनिर्भर
भारत के संकल्प का
साक्षी बना। वाराणसी व्यापार
मंडल से संबद्ध काशी
बिस्कुट कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल द्वारा हर
वर्ष की भांति इस
वर्ष भी दीपावली महोत्सव
धूमधाम से मनाया गया।
दीपों की उजास और
सजावट के बीच मंच
पर जब व्यापारी समाज
के प्रतिनिधि जुटे तो उनके
स्वर में उत्सव के
साथ-साथ चिंता भी
झलकी—चिंता उस ई-कॉमर्स
संस्कृति की, जो धीरे-धीरे देश के
खुदरा व्यवसाय की जड़ों को
खोखला कर रही है।
खास यह है
कि दीपावली की जगमगाहट के
बीच यह आयोजन केवल
उत्सव नहीं, बल्कि एक चेतावनी थी‘ऑनलाइन लालच’ के अंधेरे में
खोते व्यापार को बचाने की
चेतावनी। काशी के व्यापारियों
ने आज यह संदेश
दिया कि जब तक
स्थानीय बाजार की रौनक कायम
है, तब तक भारत
की अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत
रहेगी। अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा
ने अपने संबोधन में
कहा खुदरा व्यवसाय भारत वर्ष की
आत्मा है। यह सिर्फ
व्यापार नहीं, बल्कि समाज के हर
सुख-दुख में भागीदार
है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वोकल
फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’
का जो आह्वान किया
है, उसे जमीनी स्तर
पर साकार करने की जिम्मेदारी
हम सबकी है। उन्होंने
दीपावली और डाला छठ
की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा
कि देश के हर
नागरिक को अपने मोहल्ले
और शहर के व्यापारियों
से ही खरीदारी करनी
चाहिए ताकि आर्थिक प्रवाह
देश के भीतर रहे,
न कि विदेशी कंपनियों
के खातों में चला जाए।
लोकल से
ही
आत्मनिर्भर
भारत
का
दीप
जलेगा
: अजीत
सिंह
ऑनलाइन कंपनियों से व्यापार करने
से न केवल क्वालिटी
प्रभावित होती है, बल्कि
उपभोक्ता के पैसे भी
सुरक्षित नहीं रहते। ऑनलाइन व्यापार
एक दीमक की तरह
है, जो धीरे-धीरे
देश के खुदरा उद्योग
की जड़ों को चाट रहा
है। अब समय आ
गया है कि हम
अपने घर से ही
इसका बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि जनता
को जागरूक करना होगा कि
वे अपने आसपास की
दुकानों से ही खरीदारी
करें ताकि व्यापारी, कर्मचारी
और श्रमिक—सभी की आजीविका
सुरक्षित रहे।
सरकार से 1000 रुपये से अधिक की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने की मांग
सभा के आरंभ
में महामंत्री कविंद्र जायसवाल और प्रदेश उपाध्यक्ष
रमेश निरंकारी ने ई-कॉमर्स
कंपनियों पर खुलकर प्रहार
किया। उन्होंने कहा कि त्योहारों
के मौसम में ये
ऑनलाइन कंपनियां बड़े-बड़े विज्ञापन
और लुभावने ऑफर देकर फुटकर
व्यापारियों की रीढ़ तोड़
रही हैं। हर खरीदारी
पर छूट का लालच
देकर ये जनता को
अपने जाल में फंसा
रही हैं, जबकि देश
के छोटे व्यापारी धीरे-धीरे हाशिए पर
चले जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जीएसटी,
एफएसएसएआई और ड्रग लाइसेंस
के नए नियमों ने
व्यापारियों के लिए राह
और कठिन बना दी
है। सरकार को इस दिशा
में सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए
ताकि खुदरा व्यापारी फिर से सशक्त
हो सकें। सरकार से आग्रह किया
कि ₹1000 से अधिक मूल्य
की वस्तुओं की ऑनलाइन बिक्री
पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने कहा कि छोटे
उद्योग जैसे आटा, सूजी,
भुजिया, मसाले, अचार, बेकरी, मुरब्बा आदि जिनका निर्माण
स्थानीय स्तर पर होता
है, वे ऑनलाइन और
ब्रांडेड कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में
पिसते जा रहे हैं।
ब्रांडेड और अनब्रांडेड के अंतर ने
हमारे कुटीर उद्योगों की कमर तोड़
दी है। सरकार को
ऐसे उद्योगों को विशेष संरक्षण
देना चाहिए।
फूड एंड ड्रग्स लाइसेंस पर व्यापारी परेशान
मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता ने कहा कि
फूड एंड ड्रग्स विभाग
के नए नियमों से
छोटे व्यापारियों का शोषण बढ़ा
है। केवाईसी के नाम पर
लाइसेंस नवीनीकरण में हो रही
देरी और फूड सप्लीमेंट
को ड्रग लाइसेंस की
श्रेणी में लाना व्यापारियों
के लिए बेहद कठिन
कदम है। उन्होंने यह
भी कहा कि ठेला-
पटरी व्यापारियों तक को एफएसएसएआई
के दायरे में लाना अनुचित
है, क्योंकि यह लघु उद्यमों
के अस्तित्व पर सीधा प्रहार
है।
दीपों की रोशनी में व्यापारी एकता का संदेश
कार्यक्रम के अंत में
दीपावली और डाला छठ
की शुभकामनाओं के साथ सभी
व्यापारियों ने संकल्प लिया
कि वे अपने घर
से ऑनलाइन व्यापार का बहिष्कार करेंगे
और स्थानीय उद्योग और दुकानदारों के
समर्थन में जनजागरण अभियान
चलाएंगे। इस अवसर पर बड़ी
संख्या में व्यापारी गण
उपस्थित रहे जिनमें कविंद्र
जायसवाल, सुशील लखमणि, शिवप्रकाश जायसवाल, विश्वनाथ दुबे, प्रभाकर मिश्रा, ऋषि केशरी, गुड़गीत
बग्गा, संजय गुप्ता, मनीष
गुप्ता, राजीव वर्मा, अम्बे सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आरती शर्मा, नीलिमा
चौबे, हुमा बानो, प्रिया
अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य
व्यापारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय
संगठन मंत्री, वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं
काशी बिस्कुट कन्फेक्शनरी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत
सिंह बग्गा ने की। मुख्य
अतिथि के रूप में
महानगर अध्यक्ष प्रदीप आग्रहरी, जिला अध्यक्ष हंसराज
विश्वकर्मा एवं वरिष्ठ चिकित्सक
डॉ. के.के. त्रिपाठी
उपस्थित रहे। कार्यक्रम का
संचालन महामंत्री रमेश निरंकारी ने
किया।



No comments:
Post a Comment