सरदार पटेल की जयंती : एकता की पदयात्रा से गूंजेगा बनारस
शहर में
होंगे
विविध
कार्यक्रम,
“राष्ट्रीय
एकता
दिवस”
पदयात्रा
सहित
चित्रकला,
निबंध,
पोस्टर
प्रतियोगिता
व
स्वच्छता
अभियान
से
छात्र
जोड़ेंगे
एकता
का
संदेश
सुरेश गांधी
वाराणसी. “एक भारत, श्रेष्ठ
भारत” के संकल्प के
साथ बनारस आगामी 31 अक्तूबर को राष्ट्रीय एकता
दिवस मनाने जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी की प्रेरणा से
आयोजित इस विशेष कार्यक्रम
के अंतर्गत शहर में एकता
पदयात्रा का आयोजन होगा,
जो सरदार वल्लभभाई पटेल के भारत
एकीकरण में योगदान को
नमन करेगी। इस दौरान “यूनिटी
मार्च” पोस्टर का संयुक्त रूप
से विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते
हुए जिला युवा अधिकारी
यतेंद्र सिंह ने बताया
कि यह पदयात्रा प्रातः
7 बजे सरदार पटेल चौराहा, मलदहिया
से प्रारंभ होकर आईपी मॉल,
एवीएन भारत सेवा संघ
मार्ग होते हुए डा.
संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक पहुंचेगी। यात्रा
में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं
व स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता रहेगी।
उन्होंने बताया कि यह केवल एक प्रतीकात्मक यात्रा नहीं, बल्कि जनपद में सामाजिक एकता, स्वच्छता और जनजागरूकता का उत्सव है।
इस क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन तथा स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम भी एनएसएस इकाइयों के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं।
एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी कॉलेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं एकता, स्वच्छता और देशप्रेम के भाव को लेकर सक्रियता से कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
उनके प्रयासों
की रिपोर्ट और फोटोग्राफ मुख्य
कार्यक्रम से पूर्व प्रशासन
को सौंपी जाएंगी।
प्रेस वार्ता में नीतिश कुमार राय (जिला युवा कल्याण अधिकारी), डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, राकेश कुमार यादव (स्वयंसेवक संगठन प्रतिनिधि) तथा देवेन्न्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने
कहा कि “31 अक्तूबर केवल स्मरण का
दिन नहीं, बल्कि एकता और समरसता
की उस भावना को
पुनर्जीवित करने का अवसर
है, जिसे सरदार पटेल
ने अपने कर्म और
संकल्प से साकार किया
था।”



No comments:
Post a Comment