Friday, 21 November 2025

वाराणसी में एसआईआर प्रक्रिया तेज, 3,000 बीएलओ घर - घर जाकर कर रहे सत्यापन

वाराणसी में एसआईआर प्रक्रिया तेज, 3,000 बीएलओ घर - घर जाकर कर रहे सत्यापन

31.53 लाख मतदाताओं को बांटे जा रहे गणना प्रपत्र, ईआरओ कार्यालय में डिजिटलाइजेशन जारी

मतदाताओं से की अपील: घबराएँ, फॉर्म भरकर समय से जमा करें

सुरेश गांधी

वाराणसी. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनपद वाराणसी में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की प्रक्रिया इन दिनों तेजी से चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए वाराणसी के 31 लाख 53 हजार मतदाताओं को गणना प्रपत्र (फॉर्म) वितरित किए जा रहे हैं। 

डीएम ने बताया कि इस विशाल कार्य को पूर्ण करने के लिए जनपद में 3,000 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता से संपर्क साध रहे हैं और गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रपत्रों को बाद में ईआरओ (इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) कार्यालय के माध्यम से डिजिटलाइज किया जा रहा है, जिससे मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि रह जाए।

डीएम सत्येंद्र कुमार ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। बीएलओ द्वारा जो भी प्रपत्र दिए जा रहे हैं, उन्हें केवल ध्यानपूर्वक भरकर वापस करना है। यदि कोई मतदाता बीएलओ को फॉर्म नहीं दे पाता है या घर पर उपलब्ध नहीं रहता है, तो भी चिंता की बात नहीं है। उन्होंने बताया कि मतदाता घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी अपना प्रपत्र भर सकते हैं, इसलिए सभी से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि से पहले अपने प्रपत्र अवश्य जमा कर दें, ताकि एसआईआर प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी की जा सके।

लक्ष्य: मतदाता सूची को और अधिक पारदर्शी सटीक बनाना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल हो और कोई भी फर्जी, मृत, या स्थानांतरित मतदाता सूची में रहे। इसके लिए डिजिटलाइजेशन और डोर-टू-डोर सत्यापन दोनों आवश्यक हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि वाराणसी के मतदाता जागरूकता के साथ इस अभियान में सहयोग करेंगे और जिले की मतदाता सूची को और अधिक पारदर्शी प्रामाणिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

No comments:

Post a Comment

खेतों में लहराई सरसों, आंगन में उतरा वसंत, झूम रहा भारत

खेतों में लहराई सरसों , आंगन में उतरा वसंत , झूम रहा भारत  खेतों में लहराई सरसों , आंगन में उतरा वसंत , यह केवल एक पंक्ति...