वॉलीबॉल का
महाकुंभ
: 72वीं
सीनियर
नेशनल
चैंपियनशिप
में
यूपी
की
गूंज
यूपी का दबदबा, जीत की हैट्रिक से रचा इतिहास
पुरुष-महिला
दोनों
वर्गों
में
उत्तर
प्रदेश
प्रबल
दावेदार
कोर्ट से
गैलरी
तक
उत्सव
सुरेश गांधी
वाराणसी। धर्म और अध्यात्म
की नगरी काशी इन
दिनों खेल के रंग
में पूरी तरह रंगी
है। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स
स्टेडियम में उड़ती वॉलीबॉल,
गूंजती तालियां और हर अंक
पर उमड़ता जोश, यह नज़ारा
किसी महोत्सव से कम नहीं।
नगर निगम वाराणसी के तत्वावधान में चल रही 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन मुकाबले चरम रोमांच पर पहुंच गए, और इसी बीच उत्तर प्रदेश ने जीत की हैट्रिक लगाकर अपना दबदबा दर्ज करा दिया। खास यह है कि कोर्ट ‘सी’ से ‘एफ’ तक हर ओर व्हिसल, तालियों और रेफरी के फैसलों पर प्रतिक्रियाओं की गूंज रही।
पुरुष वर्ग में पावर गेम, महिला वर्ग में तकनीक और चपलता, दोनों का सुंदर संगम दिखा। काशी के आसमान तले खेल का यह महाकुंभ बता रहा है, यह सिर्फ़ टूर्नामेंट नहीं, भारतीय वॉलीबॉल का उत्सव है।यूपी की रफ्तार, विपक्ष पर दबाव
पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश ने तेलंगाना को 3-0 (25-15, 25-19, 25-9) से हराकर अपने ग्रुप में बादशाहत कायम रखी। दमदार सर्विस, चुस्त ब्लॉक और सटीक अटैककृहर विभाग में यूपी का खेल संतुलित दिखा। महिला वर्ग में यूपी का आक्रमण और भी धारदार रहा।
मणिपुर को 3-0 (25-5, 25-6, 25-11) से रौंदते हुए टीम ने यह जता दिया कि वह खिताब की प्रबल दावेदार है। नेट पर प्रभुत्व और रैली में धैर्य, यूपी की पहचान बनती दिखी।केरल की मजबूती, गुजरात की अनुशासित आक्रामकता
केरल की पुरुष टीम ने संतुलित खेल से सबका ध्यान खींचा। दमन-दीव को 3-0 और हिमाचल प्रदेश को 3-1 से हराकर ग्रुप-ई में अपनी स्थिति मज़बूत की। निर्णायक क्षणों में स्मैशर्स की सटीकता और डिफेंस की मज़बूती केरल की ताकत रही।
गुजरात ने भी पुरुष-महिला दोनों वर्गों में अनुशासन और आक्रामकता का शानदार नमूना पेश किया। पुरुष टीम ने मध्य प्रदेश और मणिपुर को 3-0 से हराया, जबकि महिला टीम ने कर्नाटक को सीधे सेटों में मात देकर अपनी दावेदारी ठोकी।डार्क हॉर्स छत्तीसगढ़
तमिलनाडु ने तकनीकी रूप
से सधा हुआ खेल
दिखाया। पुरुष टीम ने रेलवे
को 3-1 से हराया, वहीं
महिला टीम ने झारखंड
को 3-0 से मात दी।
दिल्ली और कर्नाटक की
टीमें उतार-चढ़ाव से
जूझती दिखीं, अच्छी शुरुआत के बावजूद निरंतरता
की कमी नॉकआउट की
राह में चुनौती बन
सकती है।
दिग्गजों की मौजूदगी से बढ़ा मान
तीसरे दिन राजनेताओं और
प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी,
पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह,
पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और काशी विद्यापीठ
के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी
ने मुकाबलों का आनंद लिया।
महापौर अशोक कुमार तिवारी
ने अतिथियों का स्वागत किया।
संदेश साफ था, काशी
खेल प्रतिभाओं का नया केंद्र
बन रही है। 
अब नज़र नॉकआउट पर
8 जनवरी से शुरू होने
वाले नॉकआउट चरण में मुकाबले
और तीखे होंगे। क्वार्टर
फाइनल, सेमीफाइनल और 11 जनवरी को भव्य फाइनल,
हर मैच में एक-एक अंक की
कीमत बढ़ेगी। मौजूदा फॉर्म को देखें तो
उत्तर प्रदेश, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु खिताबी
दौड़ में सबसे आगे
नज़र आ रहे हैं।






No comments:
Post a Comment