रक्तदान में काशी का परचम, मंडलीय जिला चिकित्सालय ने रचा प्रदेश में कीर्तिमान
सेवा पखवाड़े
में
597 यूनिट
रक्त
संग्रह,
उत्तर
प्रदेश
में
प्रथम
स्थान
सुरेश गांधी
वाराणसी. स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार
और मिशन शक्ति 5.0 अभियान
के अंतर्गत काशी ने मानव
सेवा की नई मिसाल
पेश की है। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के जन्मदिन
17 सितंबर से गांधी जयंती
2 अक्टूबर तक चले सेवा
पखवाड़े में श्री शिव
प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय रक्त
केंद्र (एसएसपीजी) ने 597 यूनिट रक्त एकत्र कर
पूरे प्रदेश में पहला स्थान
प्राप्त किया। नवरात्र की पावन बेला
में वाराणसीवासियों का यह उत्साह
जनसहभागिता और सामाजिक चेतना
का अद्भुत उदाहरण बना। चिकित्सालय की
टीम ने सतत प्रयासों
और जनता के सहयोग
से यह सफलता हासिल
की।
दिनवार उपलब्धि
17 सितंबर : तीन कैंपों में
136 यूनिट
18 सितंबर : 22 यूनिट
19 सितंबर : एक कैंप में
59 यूनिट
20 सितंबर : 15 यूनिट
21 सितंबर : दो कैंपों में
66 यूनिट
22 सितंबर : 19 यूनिट
23 सितंबर : 23 यूनिट
24 सितंबर : एक कैंप में
55 यूनिट
25 सितंबर : एक कैंप में
41 यूनिट
26 सितंबर : 24 यूनिट
27 सितंबर : 26 यूनिट
महिला शक्ति और जनसहयोग
मिशन शक्ति 5.0 की
थीम “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के अनुरूप बड़ी
संख्या में महिलाओं, युवाओं,
सामाजिक संगठनों और धार्मिक मंडलियों
ने बढ़-चढ़कर रक्तदान
किया। यह अभियान केवल
रक्त संग्रह तक सीमित नहीं
रहा, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी
का संदेश भी देता है।
काशी का गर्व
रक्त केंद्र की
चिकित्सक टीम और स्वास्थ्यकर्मियों
ने अथक मेहनत कर
सेवा पखवाड़े को सफलता दिलाई।
वाराणसी की यह उपलब्धि
न केवल उत्तर प्रदेश
बल्कि पूरे देश के
लिए प्रेरक बनेगी। नवरात्र की इस पुण्य
घड़ी में मिला यह
सम्मान काशी की सेवा-भावना और जनसहभागिता का
प्रतीक है।
No comments:
Post a Comment