छठ पर सुरक्षा का कवच : गंगा तटों पर सतर्क प्रहरी बने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल
श्रद्धालुओं की
सुरक्षा,
सुविधा
और
सुगमता
को
मिली
सर्वोच्च
प्राथमिकता
निरीक्षण के
दौरान
श्रद्धालुओं
से
संवाद
स्थापित
कर
उनकी
समस्याओं
को
सुना
और
अधिकारियों
को
तत्काल
समाधान
के
निर्देश
दिए
घाटों पर
गहरे
पानी
में
जाने
से
रोकने
के
लिए
वाटर
बैरिकेडिंग
की
गई
है,
जबकि
एनडीआरएफ,
जल
पुलिस
व
गोताखोर
तैनात
रहेंगे
महिलाओं व
बालिकाओं
की
सुरक्षा
के
लिए
सादे
वस्त्रों
में
महिला
व
पुरुष
पुलिसकर्मी
और
एण्टी-रोमियो
टीमें
भी
सक्रिय
रहेंगी
सुरेश गांधी
वाराणसी। लोकआस्था के महापर्व छठ
को लेकर गंगा तट
पूरी तरह सुरक्षा के
साये में है। पुलिस
आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने रविवार को
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार संग नमो घाट,
अस्सी घाट से लेकर
रविदास घाट तक पैदल
भ्रमण कर तैयारियों का
विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने
घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था,
भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की
सुविधा से संबंधित सभी
बिंदुओं का बारीकी से
निरीक्षण किया।
पुलिस आयुक्त ने कहा छठ
पर्व पर श्रद्धालुओं की
सुरक्षा, सुविधा एवं सुगम यातायात
हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गंगा घाटों
पर एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी
व गोताखोर तैनात हैं। सभी व्यवस्थाएँ
पूरी तत्परता से की गई
हैं ताकि पर्व शांतिपूर्ण
व सुरक्षित सम्पन्न हो। निरीक्षण के
दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित
कर उनकी समस्याओं को
सुना और अधिकारियों को
तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
घाटों पर गहरे पानी
में जाने से रोकने
के लिए वाटर बैरिकेडिंग
की गई है, जबकि
एनडीआरएफ, जल पुलिस व
गोताखोर तैनात रहेंगे। वहीं, महिलाओं व बालिकाओं की
सुरक्षा के लिए सादे
वस्त्रों में महिला व
पुरुष पुलिसकर्मी और एण्टी-रोमियो
टीमें भी सक्रिय रहेंगी।
भीड़ प्रबंधन के
लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की
गई है, वहीं ड्रोन
और सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी
रखी जा रही है।
सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक
डायवर्जन प्लान, नो-एण्ट्री व्यवस्था
और अस्थायी पार्किंग स्थलों को भी सुनिश्चित
किया गया है। पुलिस आयुक्त
ने मौके पर ड्यूटी
पर तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को
निर्देश दिए कि वे
श्रद्धालुओं के प्रति सहयोगात्मक
और संवेदनशील व्यवहार अपनाएं तथा सेवा भाव
से अपने दायित्वों का
निर्वहन करें। इस अवसर पर पुलिस
उपायुक्त काशी जोन गौरव
बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त
सरवणन टी., एडीएम सिटी,
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा, संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं
पुलिस बल के अन्य
अधिकारी उपस्थित रहे। इस प्रकार, छठ पर्व की
आस्था को सुरक्षा की
दृढ़ परिधि में समेटते हुए
काशी प्रशासन ने यह संदेश
दिया है कि आस्था
का महापर्व तभी पूर्ण होता
है, जब उसमें श्रद्धा
के साथ सुरक्षा की
निष्ठा भी शामिल हो।



No comments:
Post a Comment