मोदी के आगमन से पहले वाराणसी में सुरक्षा कड़ी
पुलिस आयुक्त
ने
दी
ब्रीफिंग,
त्रिस्तरीय
सुरक्षा
घेरा,
रूट
डायवर्जन
एवं
’नो-फ्लाई
जोन’
लागू
सुरेश गांधी
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन,
भ्रमण एवं अवस्थान कार्यक्रम
को लेकर कमिश्नरेट प्रशासन
पूरी तरह सतर्क मोड
में है। पुलिस आयुक्त
कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को
ड्यूटी में लगाए गए
समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग
की और तत्पश्चात ग्रैंड
रिहर्सल कराया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि वीवीआईपी
सुरक्षा प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत
पालन हर हाल में
सुनिश्चित हो। सभी पुलिसकर्मी
ड्यूटी के दौरान ड्यूटी
कार्ड एवं आई-कार्ड
अनिवार्य रूप से धारण
करें।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि
सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय
सुरक्षा घेरा लागू किया
गया है, जिसमें आंतरिक,
मध्य एवं बाह्य सुरक्षा
परत शामिल है। प्रत्येक स्तर
पर तैनात पुलिस बल को अत्यधिक
सतर्कता और समन्वय के
साथ ड्यूटी करने के निर्देश
दिए गए। वीवीआईपी मूवमेंट
के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था
बनाए रखने हेतु रूट
डायवर्जन लागू रहेगा। विशेष
अतिथियों के लिए अस्थायी
पार्किंग की व्यवस्था की
गई है तथा यह
निर्देश दिया गया है
कि वीवीआईपी मार्ग पर किसी भी
वाहन को खड़ा नहीं
किया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल एवं आसपास
के क्षेत्र को “नो-फ्लाई
जोन“ घोषित किया गया है।
ड्रोन व अन्य उड़ने
वाली वस्तुओं के प्रयोग पर
पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश
कड़ाई से चेकिंग-फ्रिस्किंग
के बाद ही दिया
जाएगा। भीड़ नियंत्रण के
लिए रस्सों एवं लाउड हेलर/पीए सिस्टम के
उपयोग पर जोर दिया
गया है। सुरक्षा के
दृष्टिगत रूफ टॉप ड्यूटी
भी लगाई गई है,
जबकि नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी
कैमरों एवं ड्रोन कैमरे
के माध्यम से लगातार निगरानी
की जा रही है।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया
कि सभी कर्मी समय
से निर्धारित ड्यूटी पॉइंट पर उपस्थित रहें,
अच्छा टर्न-आउट बनाए
रखें और ड्यूटी के
दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग
न करें। महिलाओं की जांच केवल
महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ही की जाएगी।
ब्रीफिंग के उपरांत ग्रैंड
रिहर्सल में सभी अधिकारियों
एवं कर्मियों ने अपने-अपने
ड्यूटी पॉइंट्स पर पहुंचकर सुरक्षा
प्रबंधों का अभ्यास किया
और ड्यूटी के दौरान क्या
करना है और क्या
नहीं, इसकी विस्तार से
जानकारी प्राप्त की। इस अवसर
पर पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा तरुण गाबा, अपर
पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी
मीणा, अपर पुलिस आयुक्त
अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट
वाराणसी, बाह्य जनपदों, पीएसी एवं अर्धसैनिक बलों
के कई अधिकारी एवं
पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment