आज आएंगे पीएम मोदी, काशी को वंदे भारत की चौगुनी सौगात
खजुराहो तक
सीधी
तेज
रेल
सेवा
से
धार्मिक
पर्यटन
को
मिलेगा
नया
आयाम
सुरेश गांधी
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो
दिवसीय काशी दौरे को
लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच
गई हैं। बनारस रेलवे
स्टेशन से लेकर शहर
के प्रमुख मार्गों तक सुरक्षा व्यवस्था
मजबूत कर दी गई
है। इस दौरान पीएम
मोदी शहरवासियों, प्रबुद्धजनों और कार्यकर्ताओं से
संवाद करने के साथ
ही देश को चार
नई वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेनों की सौगात देंगे।
इनमें सबसे अहम वाराणसी
से खजुराहो के बीच वंदे
भारत एक्सप्रेस है, जिसे काशी
के लिए खास उपहार
माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी सात नवंबर
की शाम लाल बहादुर
शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बाबतपुर पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल आनंदीबेन
पटेल और मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।
इसके बाद पीएम बरेका
पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे और पार्टी पदाधिकारियों
एवं कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे।
भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों संत अतुलानंद बाईपास,
जेपी मेहता तिराहा, बरेका एफसीआई गोदाम, और बरेका गेट
पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
पीएम अपने प्रवास के
दौरान लगभग 3200 प्रबुद्धजनों से संवाद भी
करेंगे।
चार वंदे भारत का शुभारंभ, एक काशी के लिए विशेष
प्रधानमंत्री आठ नवंबर की
सुबह पूर्व मंडुवाडीह (बनारस) रेलवे स्टेशन से वाराणसी, खजुराहो
वंदे भारत एक्सप्रेस को
हरी झंडी दिखाकर रवाना
करेंगे। साथ ही लखनऊ,
सहारनपुर, फिरोजपुर, दिल्ली और एर्नाकुलमदृबेंगलुरु के बीच
चलने वाली वंदे भारत
एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली रवाना
करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में शहर के
शिक्षाविद, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न क्षेत्रों
के विशेषज्ञ शामिल होंगे।
धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन को मिलेगा बल
काशी से खजुराहो
की वंदे भारत एक्सप्रेस
बनने से यात्रा का
समय करीब दो घंटे
40 मिनट तक कम हो
जाएगा। यह ट्रेन वाराणसी,
प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे
धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों
को जोड़ेगी। इससे न केवल
श्रद्धालुओं को विज़िटिंग सुविधा
मिलेगी, बल्कि यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक
पहुंचना भी पहले से
कहीं आसान और आधुनिक
होगा। स्थानीय स्तर पर यह
सेवा पर्यटन उद्योग और रोजगार को
नया प्रोत्साहन देगी।
सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
गुरुवार को काशी विश्वनाथ
धाम और कालभैरव मंदिर
में दर्शन-पूजन करने के
बाद बनारस रेलवे स्टेशन और बरेका का
निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे व जिला प्रशासन
के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट
लेकर जरूरी निर्देश दिए। कुल मिलाकर,
प्रधानमंत्री मोदी का यह
दौरा काशी की धार्मिक,
सांस्कृतिक और आधुनिक पहचान
को एक साथ नई
गति देने वाला साबित
होने जा रहा है,
जिसमें जल, धरती, आस्था
और आधुनिकता के संगम की
झलक साफ दिखाई देगी।

No comments:
Post a Comment