सीईपीसी चुनाव में एकबार फिर शर्मा गुट का पलड़ा भारी
प्रशासनिक सदस्य पद के लिए ओमकार उर्फ बच्चा मिश्रा, श्रीराम मौर्या व फिरोज वजीरी निर्वाचित
सुरेश गांधी
नई दिल्ली। निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के यूपी कोटे के तीन सदस्य पद के लिए हो रहे चुनाव में शर्मा गुट ने एक बार फिर बाजी मारी है। घोषित परिणाम के मुताबिक प्रशासनिक सदस्य पद के लिए ओमकार उर्फ बच्चा मिश्रा, श्रीराम मौर्या व फिरोज वजीरी निर्वाचित किए गए। बच्चा मिश्रा को कुल 508, फिरोज को 557 व श्रीराम को 551 मत मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी राशिद अंसारी को 291, जितेन्द्र को 327 व श्यामलाल मौर्या को मात्र 207 मत ही मिले। इस तरह सीइपीसी चेयरमैन महावीर प्रताप उर्फ राजा शर्मा टीम के सदस्य विजयी रहे।
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद सीनियर मेम्बर उमेश गुप्ता मुन्ना ने बताया कि तीनों सदस्य पद पर महावीर शर्मा उर्फ राजा शर्मा गुट को जीत मिली है। जबकि कश्मीर और शेष भारत की एक-एक प्रशासनिक पद के लिए गुलाम नबी बट्ट और संदीप कटारिया पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इस चुनाव में कुल 1293 में से 812 वोटरों ने आॅनलाइन वोटिंग की थी। इन सदस्यों की जीत पर कार्पेट उद्योग में खुशी की लहर है। इन सभी की जीत पर सीइपीसी चेयरमैन महाबीर शर्मा, पूर्व चेयरमैन बीआर शर्मा, सिद्धनाथ सिंह, कुलदीपराज वाटल, श्रीधर मिश्रा के अलावा अशोक जैन, वासिफ अंसारी, अब्दुल रब अंसारी, हुसैनी, पंकज बरनवाल, रुपेश बरनवाल, काजीपुर के मुश्ताक अंसारी, एकमा के पूर्व अध्यक्ष हाजी शौकत अली अंसारी, विमल बरनवाल, निशांत बरनवाल, असलम महबूब, रोहित गुप्ता, चेयरमैन अशोक जायसवाल, आरिफ सिद्दीकी, डा एके गुप्ता, राजेश जायसवाल, बसंत हर्ष, केपी दुबे, डा अजय बरनवाल, डा पीसी दुबे आदि ने बधाई दी है।
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद सीनियर मेम्बर उमेश गुप्ता मुन्ना ने बताया कि तीनों सदस्य पद पर महावीर शर्मा उर्फ राजा शर्मा गुट को जीत मिली है। जबकि कश्मीर और शेष भारत की एक-एक प्रशासनिक पद के लिए गुलाम नबी बट्ट और संदीप कटारिया पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इस चुनाव में कुल 1293 में से 812 वोटरों ने आॅनलाइन वोटिंग की थी। इन सदस्यों की जीत पर कार्पेट उद्योग में खुशी की लहर है। इन सभी की जीत पर सीइपीसी चेयरमैन महाबीर शर्मा, पूर्व चेयरमैन बीआर शर्मा, सिद्धनाथ सिंह, कुलदीपराज वाटल, श्रीधर मिश्रा के अलावा अशोक जैन, वासिफ अंसारी, अब्दुल रब अंसारी, हुसैनी, पंकज बरनवाल, रुपेश बरनवाल, काजीपुर के मुश्ताक अंसारी, एकमा के पूर्व अध्यक्ष हाजी शौकत अली अंसारी, विमल बरनवाल, निशांत बरनवाल, असलम महबूब, रोहित गुप्ता, चेयरमैन अशोक जायसवाल, आरिफ सिद्दीकी, डा एके गुप्ता, राजेश जायसवाल, बसंत हर्ष, केपी दुबे, डा अजय बरनवाल, डा पीसी दुबे आदि ने बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment