Thursday, 25 February 2021

अब शीघ्र पिच होगी इंदिरामिल चौराहा सर्विसलेन सड़क

अब शीघ्र पिच होगी इंदिरामिल चौराहा सर्विसलेन सड़क

सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह के प्रयास से योगी सरकार ने सवा करोड़ की धनराशि किया आवंटित

चेयरमैन के इस प्रयास के लिए भदोहीवासियों ने सिद्धनाथ सिंह को दी बधाई

सुरेश गांधी

भदोही। कारपेट इंडस्ट्री की निर्यात दर बढ़ाने सहित भदोही की खस्ताहाल सड़कों की दुर्दशा को दूर करने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में दिन-रात जुटे कारपेट इक्स्पोर्ट प्रमोशन कौंसिल के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने विकस की कड़ी में एक और बड़ा काम किया है। श्री सिंह के प्रयास से इंदिरामिल चौराहा स्थित ओवरब्रिज के नीचे सालों से गड्ढों में बदल चुकी सर्विसलेन सड़क को पिच करने के लिए योगी सरकार ने एक करोड़ उन्नीस लाख रुपये की धनराशि आवंटित की है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने तक इस सडक पर वाहने फर्राटा भरेगी। चेयरमैन के इस प्रयास के लिए भदोहीवासियों ने उन्हें बधाई दी है।

बता दें, ओवरब्रिज के नीचे सर्विसलेन की दोनों तरफ की सड़के कई सालों से उबड़-खाबड़ होकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी हो थी। वाहनों के आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर बुनकरों निर्यातकों इस सड़क पर चलने के दौरान काफी जलालत झेलना पड रहा था। कभी उनकी वाहनों की कमनी टूट जाती थी तो कभी पंचर। इस समस्या को देखते हुए सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने कारपेट एक्स्पों मार्ट के कर्टेन रेजर के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में आएं विन्ध्याचलमंडल के आयुक्त योगेश्वरराम मिश्रा से सर्विसलेन सड़क को पिच कराने की मांग की थी। श्री सिंह के इस मांग को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए वायदा किया था कि जल्द इसके लिए शासन से धन अवमुक्त कराकर सड़क को पिच करा दिया जायेगा। गुरुवार को चेयरमैन ने शासन की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि सर्विसलेन सड़क के लिए सरकार ने धनराशि स्वीकृत कर दी है। चेयरमैन के इस प्रयास के लिए सीईपीसी के सीनियर प्रशासनिक सदस्य उमेश गुप्ता, काका राय, विमल बरनवाल, रुपेश बरनवाल, कुंवर मुश्ताक अंसारी, सरवर सिद्दीकी, संजय गुप्ता सहित हजारों नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।  

Sunday, 7 February 2021

भदोही मार्ट कालीन उद्यमियों को समर्पित, शीघ्र होगा मेले का आयोजन

भदोही मार्ट कालीन उद्यमियों को समर्पित, शीघ्र होगा मेले का आयोजन

मार्ट में 60 फीसदी दुकानें निर्यातकों, बाकि में अन्य हस्तशिल्पी के कारोबारी 

साल के अंत तक मार्ट में लगेंगे 2 से 3 अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी

अन्य उत्पादों की 5 से 7 घरेलू प्रदर्शनियों का होगा आयोजन

इसमें वस्त्र, चमड़ा उत्पाद, जूट उत्पाद, हस्तशिल्प, मुरादाबादी पीतल, मिर्जापुर बर्तन आदि शामिल हैं 

अगले 2 वर्षों में कालीनों का निर्यात दोगुना हो जाएगा : सिद्धनाथ

अब एक ही छत के नीचे आयातक निर्यातकों का जमघट, व्यापार में आसानी : उमेश गुप्ता

सुरेश गांधी

वाराणसी। दो सौ करोड़ की लागत से निर्मित भदोही मार्ट रविवार को कालीन उद्यमियों को समर्पित कर दिया गया। इसका ऐलान वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के (सीईपीसी) के तत्वावधान में कारपेट सिटी स्थित मेगा मार्ट में कर्टेन रेजर समारोह में मुख्य अतिथि एवं विन्ध्याचल मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र की मौजूदगी में सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ ने की। इस दौरान मंडलायुक्त ने मार्ट में होने वाले कालीन सहित विभिन्न हस्तशिल्प प्रदशर्नियों की सफलता की कामना करते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से हर तरह की मूलभूत आधारभूत सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। इसके अलावा कारपेट सिटी के लिए प्रस्तावित सडक, नाली, पानी सहित अन्य परियोजनाओं को पूरा किया जायेगा।

श्री मिश्रा ने मार्ट के संचालन के लिए सीईपीसी चेयरमैन श्री सिद्धनाथ सिंह द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह मार्ट केवल भदोही- मिर्जापुर बल्कि आसपास के क्षेत्रों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। इसके पूर्व श्री योगेश्वर राम मिश्रा ने झंडारोहण के बाद दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह, भदोही विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के पदेन संयुक्त सचिव व्यापार सलाहकार जयकरण सिंह, संयुक्त आयुक्त (उद्योग) उमेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, सीईओ बीडा सुश्री कृतिका ज्योत्सना, जीएमडीआईसी उपायुक्त हरेंद्र प्रताप, सीनियर प्रशासनिक समिति के सदस्य उमेश कुमार गुप्ता, द्वितीय उपाध्यक्ष उमर हमीद, ओंकारनाथ मिश्रा, अब्दुल रब, फिरोज वजीरी, मो. वासिफ अंसारी, हुसैन जाफर हुसैनी, संजय कुमार गुप्ता, श्रीराम मौर्य, एकमाध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्रा, सीनियर कालीन निर्यातक राजकुमार सिंह, कालीन निर्यातक हाजी शौकत अली अंसारी, अब्दुल हादी, रवि पाटोदिया, असलम महबूब, तनवीर हुसैन, इम्तियाज अंसारी, ओपी कारपेट के जयप्रकाश गुप्ता, योगेन्द्र राय उर्फ काका, एचएन मौर्य, भरत मौर्या आदि मौजूद थे। इसके बाद मंचासीन अतिथियों का चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह सहित सदस्यों ने बारी बारी से सभी को स्मृति चिन्ह, गुलदस्ते और शॉल भेंट कर स्वागत किया।

स्वागतभाषण में श्री सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि परिषद ने भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट को संचालन के लिए अपने अधीन लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन के बाद परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय को मार्ट मे स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मार्ट 7.5 एकड़ में बना है। इसमें सभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं एवं वातानुकूलित भवन है। मार्ट में हस्तनिर्मित कालीनों प्रदर्शन के लिए के लिए 7,000 वर्ग मीट का प्रदर्शनी हॉल, सम्मेलन कक्ष एवं 94 स्थायी दुकानें हैं। परिषद द्वितीय तल पर अंतर्राष्ट्रीय मानक का एक रेस्तरां बनाएगी। बीड़ा ने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 5 सितारा होटल के निर्माण के लिए मार्ट के पास जगह आवंटित कर दी है। परिषद एक वर्ष में 2 अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों का आयोजन करेगी, जिसमें लगभग 60 देशों के विदेशी खरीदार भी हिस्सा लेंगे परिषद 5-7 घरेलू प्रदर्शनियों का आयोजन भी करेगी जिसमे वस्त्र, चमड़ा उत्पाद, जूट उत्पाद, हस्तशिल्प, उत्तर पूर्व उत्पाद, मुरादाबाद पीतल, मिर्जापुर बर्तन आदि शामिल होंगे भदोही और मिर्जापुर के 600 से अधिक निर्यातको और कारीगरो को सीधे तौर पर मार्ट का लाभ प्राप्त होगा।

श्री सिंह ने कहा कि कर्टन रेज़र प्रोग्राम के माध्यम से परिषद सदस्य-निर्यातकों के लिए मार्ट के द्वार खोल रही है, जिससे निर्यातक आधिकारिक रूप से मार्ट में उपलब्ध विश्व स्तर की सुविधाओं अनुभव कर सकते हैं। 

भदोही कारपेट एक्सपो मार्ट, पूरे विश्व के बाजारो एवं विदेशी खरीदारों को निर्यातकों और बुनकरों के लिए भदोही में उनके घर तक लाएगा और आशा हैं कि मार्ट उद्योग से जुड़े सभी हितधारकों के लिए भी फायदेमंद होगा। अंत में संयुक्त आयुक्त (उद्योग) उमेश कुमार सिंह ने उद्योग निदेशालय, भारत सरकार एवं सीईपीसी की ओर से औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने उद्योग के विकास के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। 

      सीईपीसी के प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना ने कहा कि देश विदेश के खरीददार और स्थानीय कालीन निर्माता एक ही छत के नीचे व्यापार कर सकेंगे। खास बात यह है कि मार्ट में डोमोटेक्स जैसी सभी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया गया है, आगे चलकर इसे और अधिक हाईटेक बनाया जायेगा।

 

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल  आज होगा संघर्ष के कार्यक्रमों का ऐलान ...