काका राय के पोते की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई नामचीन हस्तियां
जन्मदिन पर
शुभकामनाएं
देते
हुए
काक
के
पोते
की
लंबी
उम्र
की
कामना
की
यादवेन्द्र राय
काका
ने
पार्टी
में
पहुंचे
हर
किसी
की
दिल
की
गहराईयों
से
आभार
व्यक्त
किया
सुरेश गांधी
वाराणसी। भदोही के यादवेंद्र राय काका के पौत्र की पहली बर्थडे पार्टी में कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। ऐतिहासिक एवं अनोखे इस पार्टी में भदोही के चाहे निर्यातक हो या बुनकर नेता या कारपेट इक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के चेयरमैन से लेकर सदस्य हो या अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ के पदाधिकारी हो या राजनीतिक पार्टियों के नेता हो समाज सेवी संस्थाओं कर्ताधर्मा हर किसी ने काका के पोते के नाम कटा केक व भंडारा के लजीज व्यजंनों का लुत्फ उठाया।
लोगों ने उनके पोते के जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जहां कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से शमां बाधा तो आगन्तुकों ने भी उनका भरपूर साथ दिया।सीईपीसी के पूर्व चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह, नौ बार से अधिक प्रशासनिक सदस्य रहे उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, पूर्व प्रशासनिक सदस्य घनश्याम शुक्ला, राजेन्द्र मिश्रा, रवि पाटौदिया, शिवसागर तिवारी, एकमाध्यक्ष रजा खां, उमेश शुक्ला, बबलू मिश्रा, रोहित गुप्ता, भाजपा नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, भाजपा विधायक विपुल दुबे, प्रदीप सिंह, अपना दल के अध्यक्ष डीएम सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, श्याम नारायण यादव, छोटेलाल सोनकर, मिठाई लाल दुबे, अतहर अंसारी आदि ने काका के पोते के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए लंबी उम्र की कामना की। अंत में यादवेन्द्र राय काका ने पार्टी में पहुंचे हर किसी की दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment