कार्यो में गुणवत्ता एवं समयबद्वता पर नहीं होगा समझौता : सुरेन्द्र सिंह
मातहतों को चेताया, अगर निरीक्षण के दौरान कार्यो में अनदेखी एवं गुणवत्ता में लापवाही पायी गयी तो संबंधित अधिकारी, प्रोजेक्ट मैनेजर एवं ठीकेदार पर न सिर्फ कार्यवाही होगी, बल्कि जूर्माना व हर्जाना भी वसूला जायेगा
15 अगस्त से पहले हर हाल में प्लास्टिक मुक्त होगा काशी
स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में काशी को नंबर एक पर लाना प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप 2019 से पहले प्रधानमंत्री द्वारा घोषित सभी योजनाओं को हरहाल में पूरा करने के लिए संकल्पित : डीएम
सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आएं नवागन्तुक जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की विकास कार्यो को लेकर संजीदगी दिखने लगी है। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपनी मंशा जाहिर कर दी कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप 2019 से पहले प्रधानमंत्री द्वारा घोषित सभी योजनाओं को हरहाल में पूरा करने के लिए संकल्पित हैं। काशी को स्वच्छ काशी-सुंदर काशी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ में मातहतों को चेताया भी है कि कार्यो के गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अगर निरीक्षण के दौरान कार्यो में अनदेखी एवं गुणवत्ता में लापवाही पायी गयी तो संबंधित अधिकारी, प्रोजेक्ट मैनेजर एवं ठीकेदार पर न सिर्फ कार्यवाही होगी, बल्कि जूर्माना व हर्जाना भी वसूला जायेगा।
विकास भवन में आयोजित मातहतों की बैठक में संचालित विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा के दौरान श्री सिंह ने हिदायत दी है कि लंबित पड़े परियोजनाओं को आपसी समन्वय स्थापित कर युद्वस्तर पर अभियान चलाकर हरहाल में पूर्ण किया जाना है। इसके लिए जरुरी है कि सभी मातहत आपसी समन्वय एवं तालमेल से कार्य करें। इससे कार्य के दौरान आने वाली विभिन्न समस्यायें स्वतः निस्तारित हो जाती है। परियोजनाओं का समय से पूरा कराये जाने में सहयोग भी मिलता है। बैठक में उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को कार्य के दौरान सुरक्षा मानको का कड़ाई से पालन करने के साथ ही मौके पर कार्य करने वाले श्रमिकों सुरक्षा उपकरणों से लैंस होकर कार्य करने की हिदायत दी। चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में बाधक बने विद्युत पोलों को एक सप्ताह के अन्दर शिफ्ट कराये जाने का निर्देश देते हुए श्री सिंह ने कहा कि सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को चाहिए कि वे मैनपावर बढ़ाकर 24 घंटे कार्य कराये, जिससे कार्य समय से पूर्ण हासे सके। इसके अलावा उन्होने सड़को के किनारे बाधा बने अतिक्रमण को भी शीघ्र हटाये जाने के लिए एडीएमसिटी, अधीशासी अभियंता लोनिवि एवं क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया। फुलवरिया 4 लेन सड़क निर्माण के दौरान आ रही समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान करते हुए कार्य को तुरन्त शुरू कराये जाने पर जोर दिया।
उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर बिनावजह पत्रावलियों को लम्बित न रखा जाय। गंगा प्रदुषण इकाई के अधिकारी को सीवरेंज कनेक्शन में तेजी लाये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि शहर में अगर जलजमाव हुआ तो खैर नहीं। कार्यदायी संस्थाओं को हिदायत दी है कि काम के दौरान खोदी सड़को की काम के पूर्ण होने के बाद यथावत किया जाय, वरना कार्रवाई होगी। इसके अलावा रात्रिकालीन अवधि में चल रहे कार्य के दौरान मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए। सारनाथ वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट के कार्यो में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु अर्न्तविभागीय कमेटी गठित कर समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य के दौरान जो समस्यायें विभागीय स्तर पर निस्तारित न हो सके, ऐसे प्रकरण उनके संज्ञान में तुरन्त लाया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरांग राठी, सीएमओ, एडीएमसिटी सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बता दें, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने अभियान की शुरूआत ‘घर’ यानि कलेक्ट्रेट से की। पहले ही आदेश में उन्होंने मातहतों को जता दिया कि अब कलेक्ट्रेट में ऐसे प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा जिसका दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकता। कलेक्ट्रेट में होने वाली बैठकों में अब अधिकारियों को बोतलबंद पानी भी नहीं मिलेगा। काशी को 15 अगस्त तक हर हाल में प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले उन औद्योगिक इकाईयों को बंद कराएंगे जहां इनका उत्पादन होता है। गैर जिलों से आने वाले प्लास्टिक पर भी प्रतिबंध लगेगा। शहर में चोक सीवर की समस्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जिस प्लास्टिक का इस्तेमाल अपनी आसानी के लिए कर रहे हैं, वही हमारे घरों की नालियों में से रोज निकल रही है। हम जब प्लास्टिक का उपयोग बंद कर देंगे। तो कई सारी समस्याओं से हमें निजात मिलेगी। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि काशी ऐतिहासिक नगरी है। यहां तीर्थ यात्रियों के साथ देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। पीएम का संसदीय क्षेत्र होने के चलते लोगों की अपेक्षाएं अधिक हैं। श्री सिंह ने कहा कि पीएम के उम्मीदों पर खरा उतरने के पूरे प्रयास के साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू कराएंगे। वाराणसी में संचालित विकास परियोजनाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि हमारे और सरकारी अधिकारियों के बीच वन टू वन इंट्रेक्शन होगा, ताकि हर समस्या का त्वरित निस्तारण हो। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि वाराणसी जिला प्रशासन अब सोशल मीडिया के जरिये सीधे पब्लिक से संवाद करेगी। मीडियाकर्मियों के साथ ही विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम कर रही निजी कार्यदायी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके पहले श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन कर सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था का आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि वाराणसी में चल रही 22 हजार करोड़ की परियोजनाओं में कई पर सीधे पीएमओ की नजर है। बनारस के विकास को लेकर तैयार हुए खाके में भी खुद को साबित करना होगा। उन्होंने वाराणसी के 56वें जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया।