Sunday, 26 April 2020

गोपालापुर में पुलिस कर्मवीरों पर लोगों ने बरसाए फूल


गोपालापुर में पुलिस कर्मवीरों पर लोगों ने बरसाए फूल 
बच्चे हो बुर्जुग हर किसी ने कहा- आप हमारे रक्षक हैं
सुरेश गांधी
वाराणसी। एक तरफ जहां कुछ लोग कर्मवीरों पर पत्थर बरसा रहे है, वहीं जौनपुर के मडियाहूं तहसील के गोपालापुर बाजार से एक अच्छी तस्वीर आई है। यहां लॉकडाउन के दौरान रविवार को पुलिस ने बाजार में जाकर लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए समझाया। इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों पर घरों की सड़क से लेकर बालकनी और छतों से फूल बरसाए। बच्चे हो या बुर्जुग हर किसी ने यही कहा, आप सच्चे योद्धा, करते हैं नमन। आप हमारे रक्षक है, आप पर हमें गर्व है। आप हमारी अपनी जान जोखिम में डालकर कर रहे रक्षा, ईश्वर दीर्घायु बनाएं।
शायंकाल पुलिस ने लोगों से अपील किया कि लॉकडाउन में छतों से दूरी बनाएं रखे। एक दूसरे की छत पर जाएं। ही किसी को आने दें। पुलिस ने कहा कि सख्ती से लॉकडाउन का पालन करेंगे, तभी कोरोना को हरा पाएंगे। लोगों ने पुलिस को सहयोग का वादा किया और सभी कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। जवाब में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीओं सहित समस्त पुलिसजानों ने धन्यवाद दिया। बता दें, कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है। समाजसेवी जयप्रकाश जायसवाल उर्फ गब्बर ने कहा- इस महामारी से निपटने के लिए 24 घंटे ड्यूटी में तैनात डॉक्टर्स, नर्स पुलिकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर हमलोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं, जिसके जज्बे का हमलोग सलाम करते हैं। संजय चौरसिया ने कहा कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही संकट की इस घड़ी में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, चिकित्सक, सफाईकर्मी, आदि योद्धा की तरह सेवा भाव से काम कर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान गरीबों को सहायता पहुंचाने का कार्य हो अथवा अन्य समस्याओं को दूर करने की बात हो सब जगह पहुंचकर लोगों की मदद में यह लोग लगे हुए हैं। ऐसे लोगों को सम्मान देने के लिए नगर के लोग भी पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं। इस अवसर पर सुनील सेठ, अवधेश यादव, आलोक जायसवाल, लालू जायसवाल, महादेव जायसवाल, विवेक बरनवाल, घनश्याम बरनवाल, सुनील गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, गुड्डू मेडिकल उर्फ राकेश जायसवाल, लालमनी जायसवाल, शिवकुमार गुप्ता, नन्हकू सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

रवीन्द्र के किचेन में बाटी-चोखा, 2000 जरुरतमंदों ने किया ग्रहण


रवीन्द्र के किचेन में बाटी-चोखा, 2000 जरुरतमंदों ने किया ग्रहण 
बड़ी संख्या में जरुरतमंदों के बच्चों में बांटी टॉफी 
सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर में जरुरमंदों को सूखा राशन पैकेट भोजन पैकेट वितरण का अंतःहीन सिलसिला जारी है। खास बात यह है कि सूबे के स्टांप शुल्क रजिस्टर एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल के तत्तावधान में सुबह शाम माहभर से अनवरत चल रहे किचेन में बनारसी डिश की खूब चर्चा हो रही है। कभी राजमा-पनीर छोला भटूरा तो कभी बनारस की शान पूड़ी-कचौड़ी खीर। इसी कड़ी में रविवार को रवीन्द्र किचेन में तैयार बनारसी बाटी-चोखा को जरुरतमंदों ने ग्रहण किया।  किचेन से तकरीबन हर रोज दो हजार से अधिक असहायों एवं जरुरतमंदों में भोजन वितरण किया जा रहा है। शहर में मौज रहने पर बटने से पहले श्री जायसवाल किचेन में जाते है और पक रहे व्यजंनो का जायजा लेते है। इसके अलावा श्री जायसवाल ने खोजवा स्थित अपने आवास पर बड़ी संख्या में जरुरतमंदों परिवारों के बच्चों के लिए 5स्टार चॉकलेट, कैडबरी, बिस्कुट बांटकर बच्चों की आांखों में खुशियां बिखेरने का भरपूर प्रयास किया। चौकलेट पाने वाले बच्चें का दमकता चेहरा देखते ही बन रहा था। 
इसके पूर्व श्री जायसवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविन्द सिंह के यूपी कालेज गेट, भोजुबीर स्थित आवास पर रविवार को सुबह 11 बजे 200 से अधिक असहाय जरुरतमंदों को सूखा राशन पैकेट, टाफी, बिस्कुट आदि वितरीत किया। इस दौरान सबसे चौकाने वाली बात यह रही कि जरुरतमंदों की लगी लंबी लाइन में खड़े एक दिव्यांग पर जैसे ही रवीन्द्र जायसवाल की निगाह पड़ी वे बिना किसी बिलंब के उसके पास पहुंच कर राशन पैकेट देने के साथ उसका एवं परिवारीजन का हाल जाना। साथ में आश्वासन दिया कि किसी भी तरह की कोई जरुरत पड़ने पर मुझसे एवं मरे कार्यकर्ताओं से संपर्क करना। आपकी हरसंभव मदद होगी। इस अवसर पर शशिकांत उर्फ चुन्ना राय, भाजपा के महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, भाजपा के सीनियर नेता अरविन्द सिंह, पार्षद मदन मोहन दुबे, दिनेश यादव, अभिषेक सिंह, सुनील सोनकर, अशोक मौर्य, शेषनाथ यादव, कौशल किशोर, संदीप त्रिपाठी, संदीप सिंह रघुवंशी, राजू आहूजा शैलेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। श्री रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि गरीब, दिहाडी मजदूर,बेसहारा तथा अन्य जरुरतमंदों के लिए इस किचिन से प्रतिदिन तैयार भोजन के पैकेट वितरित करवाए जा रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। 
उन्होंने बताया कि संसाधनों का अपव्यय ना हो इसके लिए तीन निगरानी कमेटियां लगाई गयी है। पात्र व्यक्ति को लाभ मिले, इसका भरपूर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों के पास भोजन बनाने के आवश्यक संसाधन है उन्हें राशन किट वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो किचिन व्यवस्था को और भी बढ़ाने विचार किया जायेगा, जिससे आवश्यकता पड़ने पर संसाधनों की कमी हो साथ ही अव्यवस्था हो इसके लिए अलग अलग कॉलोनी क्षेत्र में मोहल्ला रसोई संचालित करने की योजना बनाई जाए।

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल  आज होगा संघर्ष के कार्यक्रमों का ऐलान ...