जायसवाल क्लब ने जरूरतमंदों में बांटी खाद्य सामग्री
सुरेश
गांधी
वाराणसी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के
संसदीय क्षेत्र में कोरोना
आपदा से निपटने
के लिए घरों
में रह रहे
जरूरतमंदों को निशुल्क
राहत सामग्री पहुंचाने
के लिए जायसवाल
क्लब ने दिन
रात एक कर
दिया है। क्लब
के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मनोज जायसवाल की
अगुवाई में शुक्रवार
को दो दर्जन
से अधिक इलाकों
में जरूरतमंदों को
खाद्य सामग्री व
तैयार भोजन के
पैकेट बांटा गया।
लॉकडाउन के नियमों
का पालन करते
हुए मनोज जायसवाल
ने खोजवा के
जरुरमंद परिवार में पहुंचकर
10 किलो आटा, 10 किलों चावल,
दो किलो अरहर
का दाल, सोयाबिन
का एक डिब्बा,
एक लीटर सरसों
का तेल, एक
पैकेट मसाला, नमक
आदि दिया। इसके
बाद उन्हीं की
देखरेख में क्लब
के दो युवाओं
ने तुलसीपुर, महमूतगंज,
सुंदरपुर, संकुलधारा, कमछा आदि
क्षेत्रों में जाकर
जरुरतमंदो में राहत
सामाग्री बाटी।
इसी तरह
शनिवार को शहर
उत्तरी के नक्खीघाट,
जलालीपुरा, चौकाघाट, पचकोसी रोड,
शिवपुर भोजूबीर आदि इलाकों
में राहत सामाग्री
बाटी जायेगी। क्लब
के अध्यक्ष मनोज
जायसवाल ने कहा
कि कहा कि
जरूरतमंदों को उनके
घरों तक खाना
व राशन सामाग्री
पहुंचाने के लिए
जो युवा आगे
आ रहे है
क्लब उनका स्वागत
कर रही है।
उनका यह समाज
सेवा का कार्य
सराहनीय है। खाद्य
सामग्री वितरण के दौरान
कोरोना वायरस की महामारी
को देखते हुए
मनोज जायसवाल ने
जरूरी सरकारी गाइडलाइन
की पालन करने
का भी लोगों
का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि क्लब
ने राजेश जैसे
युवाओं का स्वागत
किया है जिन्होंने
प्रीति जी की
सूचना पर एक
परिवार को स्वतः
जाकर राहत सामग्री
बिना किसी को
बताए सहयोग किया।
उसके लिये वह
बधाई के पात्र
है। क्लब की
सोच भी यही
है कि हम
इंसानियत को समझे,
खुद के अंदर
सहयोग का भाव
आना चाहिए। बिना
किसी नाम व
पहचान की लालसा
पाने वाली भावनाओं
से दूर क्लब
के उन सभी
युवाओं का भी
वह धन्यवाद करना
चाहते है जो
मेरे एक अपील
पर अपना सहयोग
देने के लिए
हर वक्त तैयार
है।
श्री जायसवाल
ने कहा कि
उन्हें चंदा या
सहयोग राशि नहीं
चाहिए बल्कि वे
चाहते है कि
लोग स्वतः जरुरमंदों
की मदद के
लिए आगे आएं।
यह सब केवल
आपका भाव, आपका
साथ, आपका समय
ही कराता है।
ईश्वर उन्ही लोगो
से सहयोग कराता
है जिनके अंदर
सेवा का भाव
होता हैं। इसीलिए
कहा गया है
नर सेवा ही
नारायण सेवा हैं।
आप लोग इस
संकट की घड़ी
में एक दूसरे
के बारे में
सोचे, अपने रिश्तेदार
आसपास मित्र व
आर्थिक कमजोर लोगो के
बारे में बतलाये,
ताकि उनकी मदद
की जा सके।
उन्होंने कहा कि
कोरोना के कारण
देशभर में चल
रहे लॉक डाउन
के कारण बनारस
में प्रभावित हुए
गरीब परिवारों व
दिहाड़ी मजदूर वर्ग के
परिवारों को भूखे
सोने की नौबत
नहीं आए। इसलिए
क्लब ने जरूरतमंद
परिवारों को निशुल्क
खाद्य सामग्री पहुंचाने
का बीडा उठाया
है। उन्होंने बताया
कि बेघर, घूमन्तु,
असहाय व गरीब
व्यक्तियों व परिवारों
जिन्हें कोरोना वायरस की
वजह से खाद्य
सामग्री नहीं मिल
रही है, वे
आवश्यकता होने पर
उनके मोबाइल नंबर
भी सम्पर्क कर
सकते हैं। उनकी
टीम उनके घर
तक खाद्य सामग्री
पहुंचाएगी। जरूरतमंद केवल फोन
करें, घर से
बाहर नहीं निकलें।
No comments:
Post a Comment