Thursday, 18 January 2024

दो लाख में भी नहीं मिल रहा अयोध्या में होटल

दो लाख में भी नहीं मिल रहा अयोध्या में होटल

लगभग सभी होटल हाउसफूल, पहले से बुक हो चुके है होटल

तमाम सख्ती हिदायत के बाद भी अयोध्या में देशभर से करीब 5 से 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

गुजरात, दिल्ली और मुंबई के कई कॉरपोरेट घराने बुकिंग कराने के लिए पांच लाख रुपये तक देने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें कमरा नहीं मिल रहा

मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी होंगे

सुरेश गांधी

वाराणसी। भारतीय इतिहास का एक अहम चैप्टर शुरू होने वाला है. आखिरकार करीब 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में आसन पर स्थापित कर दिया गया है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों गर्भगृह मेंराम ललाके प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस तिथि को भव्य उत्सव का रुप दे दिया गया है। इस उत्सव के मौके पर पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार है। एक अनुमान के मुताबिक तमाम सख्ती हिदायत के बाद भी राम मंदिर के उद्घाटन पर अयोध्या में देशभर से करीब 5 से 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अयोध्या के लगभग सभी होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. जिन होटलों में अभी भी उद्घाटन की तारीख के लिए कमरे उपलब्ध हैं, उनकी कीमतों में पहले के मुकाबले भारी वृद्धि बताई जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक दो से तीन लाख रुपये देने पर भी अयोध्या में होटल के कमरे नहीं मिल रहे है। होटल संचालकों का कहना है कि जब से राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय हुई है, तभी से अयोध्या में होटल रूम के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. होटल संचालकों ने बताया कि गुजरात, दिल्ली और मुंबई के कई कॉरपोरेट घराने बुकिंग कराने के लिए पांच लाख रुपये तक देने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें कमरा नहीं मिल रहा। मतलब साफ है प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या में पर्यटन व्यवसाय में पर्यटकों की बुकिंग से दमकने लगा है। मुंहमांगी कीमत देने के बावजूद होटलों और लॉज में कमरे नहीं मिल रहे हैं। जबकि सामान्य दिनों में लग्जरी होटलों के कमरों की कीमत एक दिन के लिए 10 से 12 हजार रुपये के आसपास होती थी।

अयोध्या होटल्स एसोसिएशन के मुताबिक होटलों और पूरे पर्यटन उद्योग के लिए 22 जनवरी बूस्टर डोज की तरह आई है। ट्रैवल कंपनी के मुताबिक कुछ होटलों के टैरिफ सामान्य दिनों में चार गुना बढ़ गए हैं। इसी तरह, शहर के अंदरूनी इलाकों में होटलों के प्रति रात के शुल्क, जो 2,000 रुपये से 8,000 रुपये प्रति दिन के लिए उपलब्ध थे, उसमें में 25 से 50 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई। इन आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटकों के आने का अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी के लिए सिगनेट कलेक्शन होटल के एक कमरे का किराया 70,240 रुपये है. पिछले साल जनवरी में इस होटल के एक कमरे का किराया 16,800 रुपये था. इसी तरह, रामायण होटल में एक कमरा 40,000 रुपये प्रति दिन पर उपलब्ध है. जनवरी 2023 में ये कीमत 14,900 रुपये थी. होटल अयोध्या पैलेस 18,221 रुपये में एक कमरा दे रहा है, जो जनवरी 2023 की कीमत से पांच गुना अधिक है. तब यहां एक कमरे का किराया 3,722 रुपये था. रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में खुले पार्क इन रेडिसन में सबसे आलीशान कमरा 1 लाख रुपये तक में बुक किया गया है.

रामायण होटल के मैनेजर सूर्या त्रिपाठी ने बताया कि 20 से 23 जनवरी तक होटल पहले ही बुक हो चुका है. फरवरी और मार्च में भी होटल 80 फीसदी बुक है. वहीं बढ़े किराए पर उन्होंने बताया, “10 हजार से शुरू होने वाली दर 25 हज़ार रुपये तक चली गई है.“ प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आने के साथ ही किराए में भी कई गुना की वृद्धि होती गई. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भी दावा किया गया है कि अयोध्या में होटल की कीमतें 1 लाख रुपये तक पहुंच गई हैं. होटल बुकिंग की ऑनलाइन साइट पर बुकिंग के लिए कोई होटल उपलब्ध नहीं है. वहीं जहां रूम उपलब्ध बताए जा रहे हैं, उनका किराया औसत से पांच गुना तक बढ़ गया है. ’पार्क इन रेडिसन के टॉप रूम की कीमत 1 लाख रुपये है.’ रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या में कई होमस्टे भी खोले गए हैं, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को किफायती रेंज में रहने की जगह मिल सके. 22 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. उनके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी होंगे. इनके अलावा व्यापार, खेल और मनोरंजन सहित अलग-अलग क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है.

No comments:

Post a Comment

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...