Monday, 9 September 2024

सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर फंदे से लटकी मिली युवती

सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर फंदे से लटकी मिली युवती

युवती विधायक के यहां नौकरानी का काम करती थी

संदिग्ध हाल में मिली युवती के शव का पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से छानबीन में जुटी, असहाय परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

सुरेश गांधी

भदोही। कालीन नगरी भदोही में सोमवार को एक हैरतअंगेज घटना ने पूरे इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। मामला भदोही विधानसभा के सपा विधायक जाहिद बेग के आवास का है। उनके आवास के तीसरे मंजिलें पर एक युवती का शव फंदे से लटकता मिला है। युवती ने आत्महत्या की है या इसके लिए प्रेरित किया गया है, पुलिस घटना की गहनता से छानबीन कर रही है। 

पुलिस का कहना है कि मामला हाईप्रोफाइल से जुड़ा है, इसलिए पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ-साथ दो चिकित्सकों की टीम करेगी। फौरी तौर पर घटना संदिग्ध प्रतीत होती है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फोरेंसिक टीम भी हर पहलू की जांच कर रही है. जबकि विधायक जाहिद बेग ने इस पूरे मामले में अभी तक कुछ नहीं बोला है, उन्हें भी प्रकरण के जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

क्षेत्राधिकारी भदोही, स्थानीय पुलिस और फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. पुलिस इस म मामले की जांच में जुटी हुई है. इस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक की जांच में यह पता नहीं चल पाया है कि यदि युवती ने आत्महतकी है, तो उसकी वजह क्या थी. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. 

पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द कारणों का पता लगा लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक युवती के पिता इमरान शेख मामदेवपुर स्थित कांशीराम आवास में रहते है। वह कालीन बुनाई का काम कर है। उनकी 18 वर्षीय पुत्री नाजिया पिछले दस सालों से विधायक के यहां काम करती थी। युवती विधायक के आवास पर ही रहती थी। महीने दो महीने में कभी कभार घर भी आया-जाया करती थी।

सुबह भदोही के पंचभैय्या वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के आवास के तीसरी मंजिल पर कमरे में युवती का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कमरे से बाहर निकाला। युवती का शव फंदे से लटका था। 

विधायक के आवास पर रह रहे लोगों के मुताबिक सोमवार की सुबह नौ बजे तक जब युवती नीचे नहीं आई तो विधायक ने नाश्ते के लिए आवाज लगाई। जिसके बाद घर के कुछ अन्य लोगों ने बताया कि ऊपर का कमरा अंदर से बंद है और अंदर से कोई आवाज नहीं रही है। ऐसा सुनते ही विधायक का पूरा परिवार ऊपर पहुंचा। विधायक ने इसकी जानकारी पुलिस और युवती के परिजनों को दी। परिजनों ने बताया कि पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़ा तो युवती कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही थी। चूंकि पुलिस ने खुद दरवाजा तोड़कर शव निकाला है, इसलिए पुलिस ही इस मामले में कुछ जवाब दे सकती है।

सीओ अजय कुमार चौहान ने बताया कि मृतक पिछले कई सालों से जाहिद बेग के घर में काम कर रही थी. उसी कमरे में उसका शव पंखे से लटका मिला है. सोमवार की सुबह जब वो काफी देर तक नहीं जागी, तो विधायक के परिवार देखा कि उसका शव पंखे से लटक रहा था. सीओ ने बताया कि नाजिया के शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया जाएगा. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इस घटना पर सपा विधायक जाहिद बेग ने बताया कि नाजिया पिछले आठ साल से उनके घर में कामकर रही थी. उसे घर की ऊपरी मंजिल पर स्टोर रूम में रहने के लिए जगह दी गई थी. सुबह जब दूसरी नौकरानी उसको जगाने गई तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. इसक.इसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

 

 

No comments:

Post a Comment

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का चैंपियन बनी ईश्वर देव मिश्र एकादश

37 वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट का चैंपियन बनी ईश्वर देव मिश्र एकादश   फाइनल में विद्या भास्कर एकादश पराजित   ...