भाजपा अध्यक्ष के लिए 90 व महानगर में 78 लोगों ने किया नामांकन
प्रदेश परिषद
के
लिए
भी
हुए
नामांकन
सुरेश गांधी
वाराणसी। भाजपा जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष
पद पर चुनाव के
लिए गुरुवार को भारी गहमागहमी
के बीच नामांकन प्रक्रिया
संपन्न हुई। चुनाव स्थल
पर उत्सव का माहौल नज़र
आया। इस दौरान खूब
बजे बाजे-गाज़े व
नगाड़े बजे। नामांकन प्रक्रिया
स्थल रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को बनाया गया।
जबकि महानगर का नामांकन स्थल
गुलाब बाग स्थित महानगर
कार्यालय को बनाया गया।
दोनों जगहों पर पूर्वाह्न से ही भाजपा कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ पहुंचने लगे थे। मध्याह्न 12 बजे से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
महानगर अध्यक्ष पद के लिए
गुलाब बाग स्थित पार्टी
कार्यालय पर चुनाव अधिकारी
पुरुषोत्तम खंडेलवाल के समक्ष कुल
78 लोगों ने नामांकन पत्र
दाखिल किया। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महानगर के
सह चुनाव अधिकारी जे.पी.सिंह
एवं निर्मला पटेल ने सहयोग
किया। जिलाध्यक्ष पद के लिए
नामांकन करने वालों में
सुरेश सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, संजय
सोनकर, अरविंद पटेल, वीरू सिंह, अखंड
प्रताप सिंह, पवन सिंह, दिनेश
मौर्या, अपराजिता सोनकर, सुनीता सिंह सहित कुल
90 लोगों ने नामांकन दाखिल
किया।
महानगर
अध्यक्ष पद के लिए
नामांकन करने वालों में
अशोक चौरसिया, नवरतन राठी, नवीन कपूर, जगदीश
त्रिपाठी, अशोक पटेल, अभिषेक
मिश्रा, वैभव कपूर, राकेश
शर्मा, अमित राय, राजेश
त्रिवेदी, आत्माविशेश्वर, हरि केशरी सहित
कुल 78 लोगों ने नामांकन पत्र
दाखिल किया। इसके साथ ही
प्रदेश परिषद पद के लिए
वाराणसी महानगर से अजय सिंह,
चंद्र विजय सिंह, प्रमोद
यादव, नंदलाल चौहान, किशोर कुमार पाण्डे तथा वाराणसी जिले
से प्रदेश परिषद के लिए तीन
लोगों ने नामांकन दाखिल
किया।
No comments:
Post a Comment