Wednesday, 9 April 2025

हनुमान जयंती : अजर-अमर है बजरंगबलि

हनुमान जयंती : अजर-अमर है बजरंगबलि

बीरों के महाबीर, भक्तों के परम भक्त है हनुमान। हर मुराद के पालनहार है हनुमान। दर्शन मात्र से होते है पलभर में प्रसंन और लगा देते है भक्तों का बेड़ापार। उपर से जयंती शनिवार दोनों साथ-साथ है। खास यह है कि इस हनुमान जयंती पर बना है पंचग्रही योग के साथ सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग और शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग का है प्रबल योग। ये राजयोग 100 बाद बना है। ज्योतिषियों की माने तो इस योग में सिर्फ हर संकट कटेंगे, बल्कि धन-धान्य, यश-कृर्ति, सुख-समृद्धि, सफलता सभी कुछ देकर भक्तों का जीवन संवार जायेंगे अपनी जयंती पर हनुमान। अलग-अलग रुपों की विधि-विधान से की गयी पूजा से पूरे होंगे बिगड़े हर काम, जिंदगी हो जायेगी सफल। हनुमान के आशिश से भर जायेगा घर। यह सबकुछ होगा चुटकीभर सिंदूर और चोलों से। इस बार हनुमान जयंती 12 अप्रैल को है। वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर 13 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 52 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर हनुमान जयंती 12 अप्रैल, शनिवार को ही मनाई जाएंगी। ये दिन भगवान हनुमान के प्रति समर्पण के रूप में मनाया जाता है, जो अपनी ताकत, साहस और भगवान राम के प्रति अटूट भक्ति के लिए जाने जाते है  

सुरेश गांधी

वैसे भी हनुमानजी का शुमार अष्टचिरंजीवी में किया जाता है, यानी वे अजर-अमर देवता हैं। उन्होंने मृत्यु को प्राप्त नहीं किया। शायद यही वजह भी है कि बजरंगबली की उपासना करने वाला भक्त कभी पराजित नहीं होता। इसके प्रमाण भी पुराणों में मिलना पाया गया है। तभी तो तुलसीदास जी से पहले हनुमान जी की मुलाकात त्रेतायुग में महाभारत युद्ध के दौरान पाण्डु पुत्र भीम से हुई थी। भीम की विनती पर युद्ध के समय हनुमान जी ने पाण्डवों की सहायता करने का आश्वासन दिया था। माना जाता है कि महाभारत युद्ध के समय अर्जुन के रथ का ध्वज थाम कर महावीर हनुमान बैठे थे। इसी कारण तीखे वाणों से भी अर्जुन का रथ पीछे नहीं होता था और संपूर्ण युद्ध के दौरान अर्जुन के रथ का ध्वज लहराता रहा। कहां यह भी जाता है कि जहां भी राम कथा होती है वहां हनुमान जी अवश्य होते हैं। इसलिए हनुमान की कृपा पाने के लिए श्री राम की भक्ति जरूरी है। जो राम के भक्त हैं हनुमान उनकी सदैव रक्षा करते हैं। 

कहा यह भी जाता है कि हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए शनि को शांत करना चाहिए। जब हनुमानजी ने शनिदेव का घमंड तोड़ा था तब सूर्यपुत्र शनिदेव ने हनुमानजी को वचन दिया है कि उनकी भक्ति करने वालों की राशि पर आकर भी वे कभी उन्हें पीड़ा नहीं देंगे। कन्या, तुला, वृश्चिक और अढैया शनि वाले तथा कर्क, मीन राशि के जातकों को हनुमान जयंती पर विशेष आराधना करनी चाहिए।

कहते है तुलसीदास की बढ़ती हुई कीर्ति से प्रभावित होकर अकबर ने एक बार तुलसीदास जी को अपने दरबार में बुलाया। तुलसीदास जी को अकबर ने कोई चमत्कार दिखाने के लिए कहा, जिसे तुलसीदास जी ने अस्वीकार कर दिया। क्रोधित होकर अकबर ने तुलसीदास को जेल में डाल दिया। जेल में तुलसीदास जी ने हनुमान की अराधना शुरू कर दी। इतने में चमत्कार यह हुआ कि बंदरों ने अकबर के महल पर आक्रमण कर दिया। बंदरों के उत्पात से अकबर भयभीत हो गया। अकबर को समझ में गया कि तुलसीदास जी को जेल में डालने के कारण हनुमान जी नाराज हो गये हैं। बंदरों के उत्पात का कारण यही है। अकबर ने संत तुलसीदास जी से क्षमा मांगी और उन्हें जेल से मुक्त कर दिया। कहा यह भी जाता है कि हनुमान जी जब माता अंजनी की कोख से उत्पन्न हुए तो उन्हें जोर से भूख लगी। भूखे होने के कारण वे आकाश में उछल गए और उदय होते हुए सूर्य को फल समझकर उसके समीप चले गए। उस दिन पर्व तिथि होने से सूर्य को ग्रसने के लिए राहु आया हुआ था। परन्तु हनुमान जी को देखकर उसने उन्हें दूसरा राहु समझा और भागने लगा।

तब इन्द्र ने अंजनीपुत्र पर वज्र का प्रहार किया। इससे उनकी ठोड़ी टेढ़ी हो गई, जिसके कारण उनका नाम हनुमान पड़ा। इसीलिए हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए पहले शनि को शांत करना चाहिए।

जी हां, न्याय के देवता शनि अगर क्रोधित हों, तो क्या देवता और क्या इंसान सभी थर-थर कांपने लगते हैं। जिंदगी संकटों से घिर जाती है। लेकिन अब वह घड़ी गयी है, जिससे चाहे वह शनि की ढैय्या, साढ़े साती हो या कुछ और सभी से मिल जायेगी मुक्ति। खासकर वह वक्त और भी शुभ हो जाता है, जिस दिन शनिवार हनुमान जयंती दोनों साथ-साथ हो। वह दिन है 13 अप्रैल। ऐसे में अगर रुद्रवतार हनुमान का अलग-अलग रुपों की कामनानुसार पूजा कर ली जाय तो सब मंगल ही मंगल है। 

घर से लेकर दफतर तक, कोख से लेकर जन्म तक सब सुख-समृद्धि सफलताओं की बारीश होगी। वैसे तो हर शनिवार को भक्तों के दुख-दर्द सुनने आते है बजरंगबली। चाहे कोई कष्ट हो, चाहे किसी देवता से कोई बात फरमानी हो, महाबीर की पूजा मात्र से बन जाते है बिगड़े काम। लेकिन इस साल संकटमोचन की पूजा का सबसे विशेष दिन शनिवार के साथ जयंती होने की मसरत से महाफलदायी महागुणदायी है। इस दिन विधि-विधान से बजरंगबली का पूजा करने से हो जायेगी सभी कामनायें पूर्ण। जीवन समर्पित किस्मत पलटते देर नहीं लगेगी।

रामभक्त हनुमान को संकटमोचन कहा जाता है। हनुमान जी की पूजा करने से आप हर प्रकार के संकट और बाधाओं से मुक्त हो जाते हैं। अपने भक्तों को हनुमान जी हर भय, पीड़ा से मुक्त रखते हैं। इस दिन व्रत करने के अलावा बूंदी, हलवा, लड्डू जैसी मीठी चीजों का भोग लगाने से हनुमान की कृपा हमेशा अपने भक्तों पर बनी रहती है। पौराणिक कहानियों के अनुसार हनुमान जी को अमरत्व का वरदान प्राप्त है। हनुमान बाबा पर आस्था और श्रद्धा रखने वाले भक्त मानते हैं कि हनुमान जी कलियुग में भी हैं और अपने भक्तों के सभी संकटों और कष्टों को दूर कर रहे हैं। जो लोग आकस्मिक संकट, रोग पीड़ा, मृत्यु भय जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, उन्हें हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। हनुमान जयंती पर आप सुबह जल्दी उठकर हनुमान जी को प्रणाम करके उनका पांच बार नाम लेकर नमन करें। इसके बाद स्नान आदि करके पीले वस्त्र धारण करें और हनुमान जी के प्रतिमा के सामने बैठकर हाथ में जल लेकर केशवाय नमः, नाराणाय नमः, माधवाय नमः, हृषीकेशाय नमः मंत्र का उच्चारण करें।

इसके बाद सूर्यदेव को भी नमन करें और उगते हुए सूरज को जल अर्पित करें। इसके बाद हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का पाठ करें और बूंदी या लड्डू का भोग हनुमान जी को लगाएं। हनुमान जी का प्रसाद भक्तों में बांटना भूलें। इससे आपको भगवान हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त होगी। हनुमान जी का दिल बहुत ही उदार हैं, इसलिए आपको हमेशा लोगों के लिए उदारता दिखानी चाहिए। आपको गरीब और जरुरतमंदों की मदद करनी चाहिए। खासतौर पर आपको हनुमान जयंती पर गरीबों में अन्न जरूर बांटना चाहिए। हनुमान जी श्रीराम के परभक्त माने जाते हैं, इसलिए आपको हनुमान जयंती पर भगवान राम की स्तुति भी करनी चाहिए, इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। हनुमान जी को सात चिरंजीवियों में से एक माना जाता है, यानि वो कलयुग में भी जीवित हैं। बल, बुद्धि और विद्या देने वाले हनुमान जी की जयंती के दिन अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो आपकी सारी परेशानियों का अंत हो सकता है।

उपाय

हनुमान जयंती के दिन किसी हनुमान मंदिर में जाकर आपको मीठे पान का बीड़ा और सिंदूर अर्पित करना चाहिए। यह उपाय आपके सभी संकटों को दूर कर सकता है। 

इस उपाय को करने के बाद हनुमान चालसी का आपको कम-से-कम 108 बार जप करना चाहिए। आर्थिक तंगी और करियर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए हनुमान जयंती के दिन घर के मंदिर में तेल का दीपक जलाएं और उसके बाद दो लौंग उसमें डाल दें। इसके बाद श्रद्धापूर्वक हनुमान जी की अर्चना करें। आपके करियर और धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं। अगर किसी कानूनी मामले में आप फंसे हैं या कहीं कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है तो हनुमान जयंती के दिन लाल चोला हनुमान जी को अर्पित आपको करना चाहिए। आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि दोष और मंगल दोष से भी मुक्ति मिलती है। यथा संभव जरूरतमंद लोगों की सहायता करने से भी आप बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। जीवन में रही किसी भी समस्या को दूर करने के लिए या फिर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए आपको 11 पीपल के पत्तों पर जय श्री राम लिखकर किसी हनुमान मंदिर में रखकर जाना चाहिए। याद रखें कि इन पत्तों को हनुमान जी के पैरों में रखें। ये उपाय करके आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं, साथ ही जिस समस्या के कारण आप परेशान हैं वो भी दूर हो सकती है। किसी विशेष फल की प्राप्ति करना चाहते हैं तो बजरंगबाण का पाठ आप हनुमान जयंती के दिन कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का 108 बार जप करने से आपके अंदर की नकारात्मकता दूर होती है और आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।

पौराणिक मान्यताएं

पौराणिक कथानुसार हनुमान जी भगवान भोलेनाथ के 11वां अवतार है। क्योंकि रामभक्त हनुमान की माता अंजनी ने भगवान शिव की घोर तपस्या की थी और उन्हें पुत्र के रूप में प्राप्त करने का वर मांगा था। तब भगवान शिव ने पवन देव के के रूप में अपनी रौद्र शक्ति का अंश यज्ञ कुंड में अर्पित किया था और वही शक्ति अंजनी के गर्भ में प्रविष्ट हुई थी। फिर चौत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान का जन्म हुआ था। यानी रुद्रावतार भगवान हनुमान माता अंजनी और वानर राज केसरी के पुत्र हैं। हालांकि कुछ लोग नरक चतुर्दशी यानी कार्तिक कुष्ण चतुदर्शी के दिन को हनुमान जी का जन्म बताते है। लेकिन मान्यता है कि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि भगवान राम का जन्म हुआ था और उसी दौरान भगवान राम की सेवा के उद्देश्य से ही अंजना के घर हनुमान के रूप में जन्म लिया था। कहा जाता है कि हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए शनि को शांत करना चाहिए। जब हनुमानजी ने शनिदेव का घमंड तोड़ा था तब सूर्यपुत्र शनिदेव ने हनुमानजी को वचन दिया है कि उनकी भक्ति करने वालों की राशि पर आकर भी वे कभी उन्हें पीड़ा नहीं देंगे। कन्या, तुला, वृश्चिक और अढैया शनि वाले तथा कर्क, मीन राशि के जातकों को हनुमान जयंती पर विशेष आराधना करनी चाहिए। मान्यता यह भी है कि भगवान राम त्रेतायुग में धर्म की स्थापना करके पृथ्वी से अपने लोक बैकुण्ठ चले गये लेकिन धर्म की रक्षा के लिए हनुमान को अमरता का वरदान दिया। इस वरदान के कारण हनुमान जी आज भी जीवित हैं और भगवान के भक्तों और धर्म की रक्षा में लगे हुए हैं। हनुमान जी के जीवित होने के प्रमाण समय-समय पर प्राप्त होते रहें जो इस बात को प्रमाणित करता है कि हनुमान जी आज भी जीवित हैं। कहा जाता है कि 16वी सदी के महान संत कवि तुलसीदास जी को हनुमान की कृपा से राम जी के दर्शन प्राप्त हुए। क्योंकि तुलसीदास जी की भक्ति से प्रभावित होकर उनकी इच्छा पर हनुमान जी को बताया था कि राम और लक्ष्मण चित्रकूट में प्रतिउन आते हैं। वहां आपकी भेंट हो सकती है। मैं वृक्ष पर तोता बनकर बैठा रहूंगा, जब राम और लक्ष्मण आएंगे तो मैं आपको संकेत दे दूंगा। हनुमान जी की आज्ञा के अनुसार तुलसीदास जी चित्रकूट घाट पर बैठ गये और सभी आने जाने वालों को चंदन लगाते रहे। राम और लक्ष्मण जब आये तो हनुमान जी गाने लगे चित्रकूट के घाट पै, भई संतन के भीर। तुलसीदास चंदन घिसै, तिलक देत रघुबीर।। हनुमान के यह वचन सुनते ही तुलसीदास प्रभु राम और लक्ष्मण को निहारने लगे। इस प्रकार तुलसीदास को राम जी के दर्शन हुए।

हनुमान जी की पूजा

हनुमान जयंती के दिन प्रातःकाल सभी नित्य कर्मों से निवृत्त होने के बाद हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। पूजा में ब्रहमचर्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हनुमान जी की पूजा में चन्दन, केसरी, सिन्दूर, लाल कपड़े और भोग हेतु लड्डू अथवा बूंदी रखने की परंपरा है। चन्द्रग्रहण के दिन हनुमान जी का विशेष पदार्थों से अभिषेक लाभकारी होगा। पूजा के लिए सुबह 5.57 से 7.34, अमृत लाभ के लिए दोपहर 12.24 से 3.38 तक का समय शुभ रहेगा। हनुमानजी भक्ति, बल और शक्ति के बेजोड़ संगम है। रामायण के मुख्य किरदार रहे हनुमान जी भगवान श्रीराम के भक्त है। पूजा के लिए हनुमान चालीसा का पाठ सबसे बेहतर है। मारुतिनंदन को चोला चढ़ाने से जहां सकारात्मक ऊर्जा मिलती है वहीं बाधाओं से मुक्ति भी मिलती है। जिन लोगों को शनिदेव की पीड़ा हो उन्हें बजरंग बली को तेल-सिंदूर का चोला अवश्य चढ़ाना चाहिए। हनुमानजी अपने भक्तों की सच्चे मन से की गई हर तरह की मनोकामना पूरी करते हैं और अनिष्ट करने वाली शक्तियों को परे रखते हैं। प्रायः शनिवार मंगलवार हनुमानजी के दिन माने जाते हैं। आध्यात्मिक उन्नति के लिए वाममुखी अर्थात जिसका मुख बाईं तरफ ओर हो हनुमान या दास हनुमान की मूर्ति को पूजा में रखने का रिवाज है। दास हनुमान और वीर हनुमान बजरंग बली के दो रूप बताए गए हैं। दास हनुमान राम के आगे हाथ जोड़कर खड़े रहते हैं और उनकी पूंछ जमीन पर रहती है जबकि वीर हनुमान योद्धा मुद्रा में होते हैं और उनकी पूंछ उठी रहती है। दाहिना हाथ सिर की ओर मुड़ा हुआ रहता है। कहीं-कहीं उनके पैरों तले राक्षस की मूर्ति भी होती है। जिनकी जन्मपत्रिका में मंगल ग्रह निर्बल हैं, उन जातकों के लिए मंगल ग्रह से संबंधित दान-पुण्य मंत्र जाप करना हितकारी रहेगा। हनुमान भक्तों को इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ, मंगल ग्रह के मंत्र का जाप और गरीबों को गुड़, चना और लड्डू दान करना चाहिए।

मंत्र उपाय

क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः, मंत्र का एक माला जाप हनुमान जयंती मंगलवार को करना शुभ होता है। 5 देसी घी के रोट का भोग हनुमान जयंती पर लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है। व्यापार में वृद्धि के लिए हनुमान जयंती को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमानजी को पहनाइए। हनुमान जयंती पर मंदिर की छत पर लगाइए लाल झंडा और आकस्मिक संकटों से मुक्ति पाइए। तेज और शक्ति बढ़ाने के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, रामायण, राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम

जो इस प्रकार है- हनुमान, अंजनी सुत, वायु पुत्र, महाबल, रामेष्ठ, फाल्गुण सखा, पिंगाक्ष, अमित विक्रम, उदधिक्रमण, सीता शोक विनाशन, लक्ष्मण प्राण दाता दशग्रीव दर्पहा। महाबलि, महावीर जितेंद्रिय का विशेष मान है। शनि पीड़ा से मुक्ति, मंगल दोष निवारण या कोई काम बनाने के लिए महाबलि को पूजना उपयुक्त है।

 

No comments:

Post a Comment

हर शख्स मांगे जवाब, हर आंसू का हो हिसाब!

हर शख्स मांगे जवाब , हर आंसू का हो हिसाब !  जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हमास स्टाइल में हुए आतंकी हमले के ...