Thursday, 3 July 2025

वाराणसी में प्रेमिका की हत्या कर भागा युवक, मुठभेड़ में धराया

वाराणसी में प्रेमिका की हत्या कर भागा युवक, मुठभेड़ में धराया

होटल में की थी युवती की निर्मम हत्या, पुलिस फायरिंग में घायल हुआ आरोपी साहब बिंद

पुलिस ने 28 घंटे के अंदर यह कार्रवाई की है

सुरेश गांधी

वाराणसी. होटल में प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए युवक को मिर्जामुराद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। भागने की कोशिश में आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग भी की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या से जुड़े अहम साक्ष्य बरामद कर लिए हैं। दावा : पुलिस ने 28 घंटे के अंदर यह कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त को घटनास्थल, भागने के रास्ते और घटना में प्रयुक्त साधनों की बरामदगी हेतु घटनास्थल ले जाया गया, जहां मौके का निरीक्षण करते समय अभियुक्त ने अचानक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल संयमित तरीके से आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अवस्था में अभियुक्त को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से संबंधित आलाकत्ल चाकू, मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड, कॉलेज दस्तावेज, और अभियुक्त का मोबाइल आदि बरामद कर विधिक रूप से सील किए गए हैं। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू की खरीदारी की दुकान की पहचान की जा रही है, साथ ही उसके फेंके गए मोबाइल की बरामदगी हेतु प्रयास जारी हैं। घटना में सम्मिलित समस्त साक्ष्य वैज्ञानिक विधियों से संकलित किए जा रहे हैं और प्रकरण की निष्पक्ष सशक्त विवेचना करते हुए अभियुक्त को कठोरतम दंड दिलाए जाने हेतु प्रभावी पैरवी की जाएगी। 

कमरे में मिली थी युवती की लाश,

मिर्जामुराद में फैली सनसनी

घटना 2 जुलाई 2025 की है जब मिर्जामुराद क्षेत्र के ग्राम रूपापुर स्थित होटल विधान बसेरा के एक कमरे में 22 वर्षीय युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान ग्राम मेहदीगंज निवासी चन्द्रशेखर बिंद की पुत्री अल्का बिंद के रूप में हुई। पुलिस को घटनास्थल से चाकू, मोबाइल कवर, चप्पल, हेयर क्लचर, खून के नमूने, लैपटॉप बैग, डायरी और अन्य साक्ष्य मिले, जिन्हें विधिक प्रक्रिया के तहत सील कर लिया गया।

सीसीटीवी और कॉल डिटेल से आरोपी का पता चला

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। होटल के रजिस्टर, सीसटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल खंगालने पर सामने आया कि हत्या में साहब बिंद (निवासी ग्राम बरैनी, थाना कछवा बाजार, जनपद मिर्जापुर) का हाथ है। पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी। साहब बिंद की लोकेशन भदोही स्थित अपनी बहन के घर पाई गई, जहां से 3 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रेम संबंध और पैसों के विवाद में दी प्रेमिका को मौत

पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि वह गुजरात के सूरत में परिधान मशीन यूनिट में काम करता है। साल 2024 में थाना मेहंदीगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान उसकी मुलाकात अल्का से हुई थी और दोनों में प्रेम संबंध बन गए थे। आरोपी के अनुसार, नवरात्रि और होली के दौरान दोनों की पहले भी होटल विधान बसेरा में मुलाकात हो चुकी थी। लेकिन हाल के दिनों में मृतका द्वारा लगातार पैसों की मांग किए जाने से वह मानसिक रूप से परेशान था। इसी से तंग आकर उसने हत्या की साजिश रची। आरोपी ने बताया कि 2 जुलाई को सूरत से वाराणसी आकर होटल में कमरा बुक किया और अल्का को बुलाकर चाकू से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। पहचान छुपाने के इरादे से वह मृतका का मोबाइल और एडमिट कार्ड लेकर भाग निकला।

घटनास्थल की निशानदेही के दौरान आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस टीम आरोपी को घटनास्थल, भागने के रास्ते और साक्ष्य बरामदगी के लिए ले गई, तभी आरोपी ने अचानक एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम ने संयम बरतते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद, जांच जारी

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड, कॉलेज के दस्तावेज और आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर वह दुकान भी तलाश की जा रही है, जहां से चाकू खरीदा गया था। आरोपी द्वारा फेंके गए अन्य साक्ष्यों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस के अनुसार, “मामले में सभी वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment

वाराणसी में प्रेमिका की हत्या कर भागा युवक, मुठभेड़ में धराया

वाराणसी में प्रेमिका की हत्या कर भागा युवक , मुठभेड़ में धराया होटल में की थी युवती की निर्मम हत्या , पुलिस फायरिंग में ...