काशी में इमैनुएल मैक्रों व मोदी का योगी ने किया स्वागत
मिर्जापुर में
सोलर
प्लांट
के
उद्घाटन
के
बाद
काशी
को
देंगे
करोड़ों
की
सौगात
सुरेश गांधी
वाराणसी।
भारत दौरे पर
आए फ्रांस के
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल
राम नाईक व
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने बाबतपुर एअरपोर्ट
पर भव्य स्वागत
किया। इसके बाद
वे मिर्जापुर के
छानवे ब्लाक स्थित
दादर कला गांव
में बने सौर
ऊर्जा संयंत्र का
उद्घाटन करेंगे। उनके साथ
मोदी व योगी
मौजूद रहेंगे। तत्पश्चात
अपने संसदीय क्षेत्र
वाराणसी पहुंचेंगे। बता दें,
दादर कलां मे
स्थापित सौर ऊर्जा
परियोजना प्रदेश की सबसे
बड़ी सौर ऊर्जा
परियोजना है। 75 मेगावाट के
इस सोलर प्लांट
पर करीब 560 करोड़
रुपया खर्च हुआ
है। इस संयत्र
से रोजाना पांच
लाख यूनिट बिजली
उत्पादन का लक्ष्य
है। जिससे करीब
डेढ़ लाख परिवारों
को बिजली मिल
सकेगी। इस परियोजना
की स्थापना उत्तर
प्रदेश नवीन एवं
नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण
नेडा और फ्रेंच
कंपनी सोलर डायरेक्ट
की ओर से
की गई है।
इसे नेशनल ग्रिड
से जोड़ा जाएगा।
ये संयंत्र करीब
388 एकड़ क्षेत्र में फैला
हुआ है। यह
सोलर प्लांट उत्तर
प्रदेश के लिए
मिसाल होगा। इसका
उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी और
फ्रांस के राष्ट्रपति
करेंगे।
No comments:
Post a Comment