Wednesday, 8 May 2019

अब आतंकमुक्त होगा भारत : योगी


अब आतंकमुक्त होगा भारत : योगी
पाताल में भी छिपे आतंकियों को खोज-खोजकर मारेगी भारतीय सेना
                सुरेश गांधी
वाराणसी। क्षेत्र के बड़ौरा बाजार स्थित देईपुर में भाजपा के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि ल्द ही भारत की घाटी भी आतंकमुक्त होगी। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी किसी प्रकार से समझौता नही कर सकते। आतंकवादी यदि पाताल में भी रहेंगे तो उन्हें भारतीय सेना निकालकर मारेगी। योगी ने कहा कि मोदी काशी में भाषण देते है तो पाकिस्तान में बैठे पीएम इमरान को पसीना छूटता है। इमरान को डर है कि मोदी फिर पाकिस्तान में कोई हमला करवा दे।
श्री योगी ने कहा कि देश के खिलाफ किसी साजिश को हम लोग बर्दाश्त नही कर सकते है। सीएम योगी ने देश और प्रदेशो में किये गए कार्यो की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस, सपा, बसपा पर करारा प्रहार किया। कहा कि यह तीनों दल देश में जातिवाद, आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुये कहा कि बुआ और बबुआ में रिश्तेदारी जनता की आंख में धूल झोंकने के लिये बनायी गयी है। शिवपाल परेशान हैं। इससे पहले सीएम के मंच पर पहुंचते ही सभा स्थल जय श्री राम के नारे से गूंजे। मुख्यमंत्री योगी ने काशी के सम्मान में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सेवापुरी विधान सभा मे हर घर मे जाकर वोट का प्रतिशत बढ़ाने का काम करें। उन्होंने चुनाव प्रचार पर फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि इस बार इतना वोट दें की मतदान का प्रतिशत सौ प्रतिशत हो जाय।


No comments:

Post a Comment

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...