Tuesday, 20 August 2019

उत्सव-पूर्वक मनाया गया राघव का पहला जन्मदिन

उत्सव-पूर्वक मनाया गया राघव का पहला जन्मदिन
बड़ी संख्या में पहुंचे संभ्रात लोगों ने दी स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाए
सुरेश गांधी
भदोही। शहर के चकइनायत गली निवासी राघव खन्ना का पहला जन्मदिन-समारोह शनिवार को होटल सेराज में उत्सव-पूर्वक मनाया गया। राघव कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान से सेवा निवृत हुए गोपीनाथ खत्री पत्नी सीमा खत्री के पुत्र मानस खन्ना पत्नी श्वेता खन्ना के पुत्र है। इस मौके पर जुटे शहरभर के संभ्रांत नागरिकों ने राघव के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दीं।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सायं सात बजे शहर के स्टेशन रोड स्थित होटल सेराज में आयोजित राघव के पहली साल के जन्मदिन में बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए। इसके बाद तय समय पर पूजा अर्चना के बाद केक काटा गया। इसके बाद एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए राघव को जन्मदिन की बधाई दी गयी। बगल में ही डीजे की धुन पर समारोह में आएं बच्चों ने फिल्मी गीतों पर डांस कर खूब मस्ती की। तुम जीयों हजार साल की धुन पर तो हर कोई अपने को थिरकने से नहीं रोक पाया। इस मौके पर विशाल भंडारे का भी लोगों ने विभिन्न व्यजंनों का खूब लुफ्त उठाया और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सभासद गिरधारी लाल जायसवाल उर्फ लोलो, कैलाश बरनवाल, चाटर्ड उकाउटेंट एके ठकुराल, पत्रकार हरीश सिंह, प्रदीप माली सहित शहर के तमाम गणमान्य नागरिक कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...