Sunday, 5 April 2020

एनआईओएस परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी में मदद करेंगे शिक्षक


एनआईओएस परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी में मदद करेंगे शिक्षक
घर बैठे छात्र का सहयोग करेंगे शिक्षक
स्वयं पोर्टल के माध्याम से दिया जा रहा है मौका
          सुरेश गांधी
वाराणसी। इक्कीस दिनों के लॉकडाउन का बच्चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पड़ा है। ऐसे में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने भी छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए -लर्निंग का रास्ता अपनाया है, जिसके माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। या यूं कहे एनआईओएस से पढ़ाई कर रहे छात्र घर बैठे ही शिक्षक की मदद ले सकते है।
एनआईओएसप्रयागराज के क्षेत्रीय निदेशक दिति रंजन राउत ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए छात्रों को 'स्वयं' पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस पोर्टल के माध्यम से उन्हें दसवीं में 18 विषयों एवं बारहवीं में 19 विषययें और व्यवसायिक पाठ्क्रमों में पांच विषयों की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। दसवीं एवं बारहवी से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए छात्र एनआईओएस, मोबाइल नंबर : 8448691667, 8448694825, 9891124733, 8448691655, 8448694820 पर काल करें।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
https://swayam.gov.in
होम पेज पर दिए गए एनआईओएस के लिंक पर क्लिक करें
यहां अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
इसके बाद सभी कोर्स का लाभ ले सकते है। 

No comments:

Post a Comment

फूलों से दमका महामना की बगिया, मालवीय के लेखों और मेडल की लगी प्रदर्शनी

फूलों से दमका महामना की बगिया , मालवीय के लेखों और मेडल की लगी प्रदर्शनी  विश्वविद्यालय मुख्य द्वार का प्रारूप , पुष्पों ...