Thursday, 25 February 2021

अब शीघ्र पिच होगी इंदिरामिल चौराहा सर्विसलेन सड़क

अब शीघ्र पिच होगी इंदिरामिल चौराहा सर्विसलेन सड़क

सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह के प्रयास से योगी सरकार ने सवा करोड़ की धनराशि किया आवंटित

चेयरमैन के इस प्रयास के लिए भदोहीवासियों ने सिद्धनाथ सिंह को दी बधाई

सुरेश गांधी

भदोही। कारपेट इंडस्ट्री की निर्यात दर बढ़ाने सहित भदोही की खस्ताहाल सड़कों की दुर्दशा को दूर करने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में दिन-रात जुटे कारपेट इक्स्पोर्ट प्रमोशन कौंसिल के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने विकस की कड़ी में एक और बड़ा काम किया है। श्री सिंह के प्रयास से इंदिरामिल चौराहा स्थित ओवरब्रिज के नीचे सालों से गड्ढों में बदल चुकी सर्विसलेन सड़क को पिच करने के लिए योगी सरकार ने एक करोड़ उन्नीस लाख रुपये की धनराशि आवंटित की है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने तक इस सडक पर वाहने फर्राटा भरेगी। चेयरमैन के इस प्रयास के लिए भदोहीवासियों ने उन्हें बधाई दी है।

बता दें, ओवरब्रिज के नीचे सर्विसलेन की दोनों तरफ की सड़के कई सालों से उबड़-खाबड़ होकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी हो थी। वाहनों के आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर बुनकरों निर्यातकों इस सड़क पर चलने के दौरान काफी जलालत झेलना पड रहा था। कभी उनकी वाहनों की कमनी टूट जाती थी तो कभी पंचर। इस समस्या को देखते हुए सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने कारपेट एक्स्पों मार्ट के कर्टेन रेजर के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में आएं विन्ध्याचलमंडल के आयुक्त योगेश्वरराम मिश्रा से सर्विसलेन सड़क को पिच कराने की मांग की थी। श्री सिंह के इस मांग को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए वायदा किया था कि जल्द इसके लिए शासन से धन अवमुक्त कराकर सड़क को पिच करा दिया जायेगा। गुरुवार को चेयरमैन ने शासन की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि सर्विसलेन सड़क के लिए सरकार ने धनराशि स्वीकृत कर दी है। चेयरमैन के इस प्रयास के लिए सीईपीसी के सीनियर प्रशासनिक सदस्य उमेश गुप्ता, काका राय, विमल बरनवाल, रुपेश बरनवाल, कुंवर मुश्ताक अंसारी, सरवर सिद्दीकी, संजय गुप्ता सहित हजारों नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।  

1 comment:

सरदार पटेल की जयंती : एकता की पदयात्रा से गूंजेगा बनारस

सरदार पटेल की जयंती : एकता की पदयात्रा से गूंजेगा बनारस  शहर में होंगे विविध कार्यक्रम , “ राष्ट्रीय एकता दिवस ” पदयात्रा ...