Monday, 20 September 2021

गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ नाच गाकर किया बप्पा को विदा

गणपति बप्पा मोरया के जयकारे के साथ नाच गाकर किया बप्पा को विदा

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी के बीच श्रद्धालुओं ने सुख शांति समृद्धि खुशहाली की कामना की

विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने बप्पा का प्रसाद ग्रहण कर लिया माता भागवती जागरण का आनंद 

सुरेश गांधी

सतना। अगले बरस तू जल्दी की गूंज के साथ नाच-गाकर बप्पा को अंतिम विदाई दी गयी। श्रद्घालुओं ने विसर्जन के पूर्व श्रीगणेश से जाने-अनजाने में हुई अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगी। धर्म एवं आस्था की नगरी काशी से लेकर सतना समेत देशभर में रविवार को पूरा दिन भगवान गणपति के लिए गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी ... घोष से गूंजता रहा।

गंगा समेत सभी नदी तालाबों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। गणेश उत्सव में स्थापित प्रतिमाओं का देर शाम तक विसर्जन का सिलसिला चलता रहा। गुलाल उड़ाते हुए बैंडबाजा, भजन-कीर्तन नृत्य करते हुए भक्तों की टोलियों के पहुंचते ही वातावरण भगवान गजानन के जयकारों से गूंज उठता।

आरती के बाद मूर्तियां जल में विसर्जित की गईं। खास यह रहा कि गणपति महाराज की मूर्ति का विसर्जन के लिए लोग सपरिवार आए। उन्होंने पूजन कर जल में मूर्ति का सादर विसर्जन किया। भजनों पर थिरकते हुए भक्तों ने खूब मस्ती भी की। घर में श्री गणेश की मूर्ति स्थापित करने वाले लोगों ने भी विसर्जन किया। सतना में रेलवे कांट्रैक्टर दिलीप जायसवाल के घर स्थापित गणेश प्रतिमा को पूरे शान--शौकत के साथ नदी में विसर्जित किया गया।

इससे पहले श्रद्धालु गुलाल उड़ाते हुए और ढोल की थाप पर नाचते हुए वहां पहुंचे। गणेश प्रतिमाओं को वाहनों पर आकर्षक झांकियों में सजाकर डीजे ढोल पर नाचकर गणपति बप्पा मोरिया के नारे के बीच पूरे शहर में भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन से पहले परिक्रमा भी करवाई गई।

इसके पहले हवन-पूजन के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों की संख्या में आस्थावानों ने बप्पा का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद रात्रि में माता भगवती का जागरण किया गया, जिसमें मां काली की जीवंत लीला प्रस्तुत के बाद लोगों ने संगीतकारों के भजनों का खूब लुत्फ उठाया।

पूरे कार्यक्रम में दिलीप जायसवाल के बडे पुत्र विशाल जायसवाल उर्फ भोलू छोटा भाई विकास जायसवाल उर्फ सोनू की नित्य की हवन-पूजन आरती में बड़ी भूमिका निभाते हुए विसर्जन सहित अन्य कार्यक्रमों के जरिए सतना शहर के लोगों का दिल जीत लिया।

No comments:

Post a Comment

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...