Monday, 26 December 2022

धूमधाम से मनाया गया वीर बाल दिवस, बग्गा ने जरुरतमंदों में बांटे कंबल

धूमधाम से मनाया गया वीर बाल दिवस, बग्गा ने जरुरतमंदों में बांटे कंबल

अजीत सिंह ने वाराणसी सिख समुदाय एवं काशिवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दी बंधाई

कहा कि आज के दिन को वीर बाल दिवस घोषित कर मोदी ने देशवासियों को नायाब तोहफा दिया है

आज से पूरे ठंड तक पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल असहायों को कंबल अलाव जलवायेगी

सुरेश गांधी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में वीर बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सिख नेता एवं वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में जरुरतमंदों में कंबल आदि वितरीत किया गया। इस दौरान अजीत सिंह बग्गा ने वाराणसी सिख समुदाय एवं काशिवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को बंधाई देते हुए कहा कि आज के दिन को वीर बाल दिवस घोषित कर देशवासियों को नायाब तोहफा दिया है।

बग्गा ने बताया कि पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव की देखरेख में पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों और सद्स्यों द्वारा हर वर्ष गरीबों असहाय में कंबल वितरित किया जाता है। लेकिन इस बार इसे शहीद बीर बाल दिवस मनाते हुए असहायों में कंबल बांटा गया। बग्गा ने कहा कि धार्मिक कट्टरता में अंधी मुगल सल्तनत के खिलाफ खड़े जोरावर सिंह साहब और फतेह सिंह साहब जैसे कम उम्र के बालकों से औरंगजेब और उसकी सल्तनत की क्या दुश्मनी हो सकती है। लेकिन उसने दो साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह साहब जैसे कम उम्र के बालकों को दीवार में जिंदा चुनवा कर हिन्दू धर्म को खत्म करने का प्रयास किया।

इसके बावजूद उस दौर में औरंगजेब के आतंक के खिलाफ गुरु गोविंद सिंह जी पहाड़ की तरह खड़े थे. बग्गा ने कहा कि दो निर्दोष बालकों को दीवार में जिंदा चुनवाने जैसी दरिंदगी इसलिए की गई, क्योंकि औरंगजेब और उसके लोग गुरु गोविंद सिंह के बच्चों का धर्म तलवार के दम पर बदलना चाहते थे. लेकिन भारत के वो बेटे वो वीर बालक मौत से भी नहीं घबराए. वो दीवार में जिंदा चुन गए, लेकिन उन्होंने उन आततायी मंसूबों को हमेशा के लिए दफन कर दिया. बग्गा ने कहा कि साहिबजादों ने इतना बड़ा बलिदान और त्याग किया, अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, लेकिन इतनी बड़ीशौर्यगाथाको भुला दिया गया. लेकिन मोदी ने आज के दिन को बीर बाल दिवस कर देश  को बड़ा तोहफा दिया है।

बग्गा ने बताया कि बढ़ते ठंड और गलन के कारण आये दिन न्यूज पेपर और टीवी न्यूज के माध्यम से किसी किसी गरीब, असहाय, बेघर लोगों के मौत की खबर सुनने को मिलता हैं। बहुत लोग सड़कों पर रात खुले आकाश में गुजारने को मजबूर हैं। इसलिए आज के दिन से पूरे ठंड तक पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल ने कंबल वितरण करने अलाव जलवाने का फैसला लिया है। चितरंजन पार्क दशाश्वमेध पर पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल यह नेक कार्यक्रम कर रहा हैं, ताकि किसी गरीब की मौत ठंड से हो. इस अवसर पर महामंत्री में कवींद्र जायसवाल, श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव, महामंत्री प्रिया अग्रवाल, सुप्रिया, निर्मला, कुंती, रूबी, नेहलता, गुड़िया, नीलम, आशा, श्वेता, अंजु, विभा, अनिशा, ज्योति, स्नेहा, सरिता, रितु, प्रीति, प्रिया आदि का योगदान सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...