मिर्जापुर : जो साधेगा जातीय गोलबंदी, पहनेगा विजय माला
चुनावी धनुर्धर दो-दो हाथ करने के लिए फिर गली-गली घूमने लगे हैं। वादों और इरादों की झड़ी लगी है। इन्हीं दावों और वादों के बीच मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में है। उनका यह सपना साकार होगा या निराकर, ये तो 4 जून को ईवीएम बतायेगा, लेकिन मझवा के भइसा गांव निवासी हरिप्रसाद की मानें तो जीत उसी की होगा, जो जातिय गुणा-गणित के सांचे में फिट बैठेगा। जबकि मुकेरी बाजार के जर्नादन गिरी कहते वोटबैंक की समीकरण के बीच श्रीराम मंदिर, 370, राष्ट्रवाद, विकास व मोदी लहर तो है ही मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय, विसुन्दरपुर का मेडिकल कालेज, मॉ विन्ध्यवासिनी कॉरीडोर, 6 लेन ओवरब्रिज, इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) का पेट्रोलियम डिपों, रामनगर-टिंगरामोड़ ओवरब्रिज जैसे विकास कार्य भी उनके जेहन में है। गैपुरा के अलाउद्दीन व विजयपुर के सलीम अंसारी कहते है नफरत की राजनीति उन्हें डराती है। इस चुनाव में बेराजेगारी, महंगाई तो बड़ा मुद्दा है ही बुनकरों का पलायन व जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी फैक्ट्री न लगवाने की टीस उन्हें सता रहा है। सीईपीसी के पूर्व चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह का कहना है कि जातिगत गणना और पीएम मोदी को वोट देने की लोकप्रिय भावना के साथ ही मुख्य चुनावी मुद्दा विकास है....
सुरेश गांधी
51 शक्तिपीठों में प्रथम और अंतिम शक्तिपीठ मां विन्ध्यवासिनी धाम के लिए यूपी ही नहीं पूरे देश में जाना जाने वाला मिर्जापुर एक ऐसा लोकसभा क्षेत्र है, जो धार्मिक ही नहीं किला, झरना व मठ-मंदिर के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्यता व पीतल के बर्तन के अलावा रंग-बिरंगी बलबूटेदार हस्तनिर्मित कालीनें भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह अलग बात है कि हाल के वेब सीरीज में ओटीटी पर देखे जाने वाली फिल्म मिर्जापुर, मिर्जापुर सीजन 3’, गुड्डु भईया और कालीन भईया का नाम लेते ही युवाओं का चेहरा कौंध उठता है. बता दें, यह जगह वैसी है नहीं, जैसा ’मिर्जापुर’ वेब सीरीज में दर्शाया गया है. सच तो यह है कि झरना व पहाड़ियों की वादियों में यहां की कजरी और बिरहा मिर्जापुर की फिजाओं में गूंजते हैं. मैकल पर्वतमाला से घिरा मिर्जापुर अपने घाटों, मंदिरों और घंटाघर के लिए मशहूर है. इंसानियत यहां के लोगों के रग-रग में बसती है वर्ना चंबल के बीहड़ों से निकली दस्यु सुंदरी फूलन देवी को दो बार संसद न भेजा होता। 2014 से बीजेपी के सहयोग से अपना दल की अनुप्रिया पटेल यहां की सांसद है. एक बार इस सीट पर हैट्रिक का इतिहास रचने व ‘मोदी का परिवार’ नारे के साथ वह मैदान में है. जबकि कांग्रेस-सपा या इंडी गठबंधन से राजेंद्र सिंह बिंद को टिकट दिया गया है.
देखा जाएं तो
हर क्षेत्रों की तरह 2008 के
बाद मिर्जापुर लोक सभा के
अंतर्गत मिर्जापुर नगर, छानबे, चुनार,
मड़िहान और मझवां सहित
पांच विधान सभाएं है. इस लोकसभा
में कुल 18 लाख 72 हजार 394 मतदाता है। जिसमे पुरूष
मतदाता 9 लाख 83 हजार 438 और महिला मतदाताओं
कि संख्या 8 लाख 88 हजार 851 है. राजनीतिक समीकरण
से देखें तो मिर्जापुर के
पांच विधानसभाओं में मिर्जापुर सदर,
चुनार व मड़िहान भाजपा
और मझवां उसकी सहयोगी निषाद
पार्टी व छानबे पर
अपना दल (सोनेलाल) काबिज
है। यहां जिक्र करना
जरुरी है कि मिर्जापुर
2008 तक मिर्जापुर-भदोही लोकसभा क्षेत्र के नाम से
जाना जाता था. 2008 में
परिसीमन के बाद मिर्जापुर
अलग और भदोही लोकसभा
बन गया. अलग मिर्जापुर
लोकसभा बनने के बाद
सपा के बाल कुमार
पटेल यहां के पहले
सांसद बने. इसके बाद
बीजेपी की सहयोगी पार्टी
अपना दल (सोनेलाल) की
नेता अनुप्रिया सिंह पटेल यहां
लगातार दो बार जीत
दर्ज की है. एक
मिथक के अनुसार, मिर्जापुर
लोकसभा सीट से कोई
भी तीसरी बार सांसद नहीं
बना. फूलन देवी भी
दो ही बार यहां
से संसद पहुंच सकी
थी। वर्तमान सांसद, अनुप्रिया पटेल के पास
बाबा योगी आदित्यनाथ की
तर्ज पर इतिहास रचने
का सुनहरा मौका हैं. यह
अलग बात है कि
2024 लोकसभा चुनाव में उनकी राह
रोकने के लिए इंडी
गठबंधन चट्टान की तरह खड़ा
है। बता दें, अनुप्रिया
की पार्टी सत्ताधारी एनडीए का हिस्सा है.
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार
में राज्य मंत्री हैं. 2014 व 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी और भाजपा की
लहर कुछ यूं चली
कि हर किसी के
पांव इस क्षेत्र में
उखड़ गए और अब
तो उनके साथ वोटबैंक
की समीकरण के बीच श्रीराम
मंदिर, 370, राष्ट्रवाद, विकास व मोदी लहर
तो है ही मां
विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय, विसुन्दरपुर का मेडिकल कालेज,
मॉ विन्ध्यवासिनी कॉरीडोर, 6 लेन ओवरब्रिज, इंडियन
ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) का पेट्रोलियम डिपों,
रामनगर-टिंगरामोड़ ओवरब्रिज जैसे विकास कार्य
भी है।
क्या कहते है वोटर
रामआसरे बिन्द का कहना है कि वो दिन भी थे, जब दूसरे शहरों से लोग रोजगार के लिये मिर्जापुर आते थे। यह संपन्नता अब बीते जमाने की बात हो गई है। आज बेरोजगारी यहां की सबसे बड़ी समस्या है। कालीन एवं पीतल बर्तन उद्योग दोनों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोग रोजगार के लिये पलायन कर रहे हैं। आजादी के बाद से कई जनप्रतिनिधि आये और विकास के लंबे चौड़े वादे किये, मगर हालात नहीं बदले। यह अलग बात है कि योगी सरकार में विकास दिखाई देने लगे है। भैसा निवासी धनु का कहना है कि उनके एवं गांव के लोगों के प्रयास से लड़-झगड़ वह खते के बीच से रास्ता तो बना लिए है, मिट्टी भी पाट दिया गया है, लेकिन डामरयुक्त कंक्रीट नहीं बिछाया जा रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने कई बार जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से की और तमाम बार सांसद व विधायक सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी सड़क को बनवाने की गुहार लगाई लेकिन उनकी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और सड़क आज भी कच्ची पड़ी है।
सिर पर दौरा उठाएं फूलमती का कहना है कि एक तरफ सरकार जहां सड़क - बिजली - पानी और जनता की तमाम मूलभूत सुविधाओं को धरातल पर देने की बात कह रही है और बहुत सी जगहों पर सरकार ने अपने इन वादों को पूरा भी किया है, लेकिन जनप्रतिनिधि चाहे वह सांसद हो या विधायक हो या फिर प्रशासनिक अधिकारी ये सभी सरकार के इन वादों को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। भैंसा के गौरीशंकर चौबे व भैरो प्रसाद चौबे ने कहा कि इस चुनाव में राम मंदिर व राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ही वह अपना वोट डालेंगे। जबकि मझवा के जितेन्द्र तिवारी ने निर्माणाधीन स्टेडियम का जिक्र करते हुए कहा राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जो सरकार शिलान्यास कर रही है, वहीं उद्घाटन भी कर रहा है, जनता मोदी के नाम की बमबम कर रही है।
नम्रता का कहना है कि वह पांच सालों में जिस तरह से केंद्र में मंत्री रही वह इससे और अच्छा काम कर सकती थी। जबकि गीता यादव का कहना है कि अगर जाति पाति से उठ कर देखे तो सांसद ने पांच सालों में कई विकास करवाया है। यह अलग बात है कि कमरुछ्दीन को कोई विकास कार्य नजर नहीं आता है। उनका कहना है कि वह केंद्रीय मंत्री थी, उन्हें जनपद में रोजगार के लिए बड़े काम करना चाहिए था। फैक्ट्री लगवानी चाहिए मगर वह नहीं कर पायी। सिद्धनाथ सिंह कहते है, “पार्टी लाइन और उनके सर्मथक के आधार पर ध्रुवीकृत चुनावी परिदृश्य तैयार किया गया है. सभी समुदायों के अस्थायी वोट परिणाम तय करेंगे. हालांकि उनका काम, ग्लैमर और मोदी की लोकप्रियता उनकी मदद कर सकती है.
जातीय समीकरण
2011 की जनगणना के मुताबिक, मिर्जापुर की जनसंख्या करीब 25 लाख है. इसमें 13 लाख के करीब पुरुष और 12 लाख के करीब महिलाएं हैं. कुर्मी बहुल मिर्जापुर में कुल वोटरों की संख्या 11,08,965 थी. जिसमें पुरुष मतदाता 5,87,558 और महिला मतदाता 5,20,101 थी. पिछड़ा दलित और आदिवासी बहुल मिर्जापुर में सामान्य वर्ग की आबादी 18,15,709 लाख है, तो अनुसूचित जाति के लोगों की आबादी 6,61,129 और अनुसूचित जनजाति की आबादी 20,132 है, जबकि मुस्लिम आबादी करीब दो लाख है. मिर्जापुर सामान्य एवं ग्रामीण संसदीय सीट है. यहां पिछड़े और सामान्य वर्ग की जातियां बहुसंख्यक हैं. 2011 में, अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों की संख्या 6.80 लाख के आसपास थी. यहां की साक्षरता दर करीब 68.48 फीसदी है. अनुसूचित जाति की आबादी 26.48 फीसदी के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 0.81 फीसदी है. कुर्मी मतदाता लगभग 3 लाख के आसपास हैं। बिंद 1 लाख 45 हजार, ब्राह्मण 1 लाख 55 हजार, मौर्या 1 लाख 20 हजार, क्षत्रिय 80 हजार, वैश्य 1 लाख 40 हजार, हरिजन 2 लाख 55 हजार, कोल 1 लाख 15 हजार, यादव 85 हजार के अलावा पाल 50 हजार, सोनकर 30 हजार और प्रजापति, नाई, विश्वकर्मा करीब एक लाख के आसपास है। इस लोकसभा क्षेत्र में निषाद और पटेल जातियों का प्रभाव माना जाता है. इससे सवर्ण वोटरों की भी यहां निर्णायक भूमिक है.
जीत का अंतर 2 लाख से ज्यादा
2014 के लोकसभा चुनाव
में अनुप्रिया पटेल ने बसपा
प्रत्याशी को हराया था.
अनुप्रिया पटेल को कुल
10,07,627 में से 4,36,536 वोट हासिल हुए
थे. कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी को
152666 और सपा प्रत्याशी सुरेंद्र
पटेल को 108859 वोट मिले थे।
जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव
में अनुप्रिया पटेल ने सपा
के रामचरित्र निषाद को हराया था.
अनुप्रिया पटेल को 5,91,564 वोट
मिले और सपा के
रामचरित्र निषाद को 3,59,556 वोट मिला था.
2019 में अखिलेश यादव की सपा
और मायवती की बसपा साथ
चुनाव लड़ रही थी.
दोनों पार्टी के सयुंक्त उम्मीदवार
होने के बाद भी
अनुप्रिया पटेल ने 232008 वोटों
से हराया था. जबकि 2014 में
अनुप्रिया ने बसपा के
समुद्र को 2,19,079 मतों से हराया
था. संयुक्त प्रत्याशी के बावजूद अनुप्रिया
पहले से बड़ी जीत
दर्ज करने में कामयाब
हुई.
18.97 लाख मतदाता करेंगे मतदान
इस बार चुनाव
में 18 लाख 97 हजार 805 मतदाता अपने मताधिकार का
प्रयोग करेंगे। इसमें से 9,94,546 पुरुष, 9,03,154 महिला के साथ ही
105 थर्ड जेंडर मतदाता भी मतदान करेंगे।
जिले में इस वर्ष
70 हजार 11 मतदाता बढ़े हैं, जबकि
44,600 मतदाता घट गए हैं।
निर्वाचन को सकुशल संपन्न
कराने के लिए संसदीय
क्षेत्र को 20 जोन और 188 सेक्टरों
में विभाजित कर दिया गया
है।
चुनावी इतिहास
संकट में है कालीन व पीतल उद्योग
मिर्ज़ापुर में पांच सौ
वर्ष पुराना पीतल उद्योग कारोबार
इन दिनों संकट के दौर
से गूजर रहा है।
बर्तन मण्डी कसरहट्टी की सड़कों पर
आज वह भीड़ भाड़
नही दिखती, जहां से कभी
पीतल के बर्तन देश
और प्रदेश के विभिन्न इलाको
में भेजे जाते थे।
व्यापारी बताते हैं कि कभी
इसी शहर में पांच
हजार स्थानों पर बर्तन बनाने
का काम किया जाता
था। हर घरों में
बर्तन बनाने के लिए भठ्ठिया
थी। मगर आज वह
सिकुड़ कर पांच सौ
लोगों के हाथों में
ही रह गई हैं।
बेरोजगारी की मार से
बेहाल परिवार पलायन करने को मजबूर
है। व्यवसाय से जुड़े मजदूर
भुखमरी की स्थिति में
पहुंच गए हैं। भदोही-मिर्जापुर कालीन परिक्षेत्र जहां से कालीन
उद्योग का उदय हुआ,
वहां का निर्यात गिरता
जा रहा है। कालीन
निर्यात में भदोही-मिर्जापुर
परिक्षेत्र का कालीन गिर
कर 50 से 60 प्रतिशत तक रह गया
है।
कब किसी पार्टी ने हासिल की जीत
1952 जेएन
विल्सन कांग्रेस
1957 जेएन
विल्सन कांग्रेस
1962 पं.श्यामधर
मिश्र कांग्रेस
1967 वंश
नारायण
सिंह जनसंघ
1971 अजीज
इमाम कांग्रेस
1977 फकीर
अली
अंसारी जनता पार्टी
1980 अजीज
इमाम कांग्रेस
1984 उमाकांत
मिश्रा कांग्रेस
1989 युसूफ
बेग जनता दल
1991 वीरेंद्र
सिंह
मस्त भाजप
1996 फूलन
देवी सपा
1998 वीरेंद्र
सिंह
मस्त भाजपा
1999 फूलन
देवी सपा
2002 (उपचुनाव) रामरति बिंद सपा
2004 नरेंद्र
कुशवाहा बसपा
2007 (उपचुनाव) रमेश दुबे बसपा
2009 बाल
कुमार
पटेल सपा
2014 अनुप्रिया
पटेल अपना दल
2019 अनुप्रिया पटेल अपना दल
No comments:
Post a Comment