Friday, 31 May 2024

पीएम मोदी के क्षेत्र में सभी बूथों पर रहेगी तिसरी आंख की नजर

पीएम मोदी के क्षेत्र में सभी बूथों पर रहेगी तिसरी आंख की नजर

इस बार 100 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन सीसीटीवी कैमरों से हुए लैस, कंट्रोल रूम से देखी जायेगी हर एक्टिविटी

संसदीय क्षेत्र के सभी 1909 मतदेय स्थलों एवं 1034 मतदान केंद्रों  के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गयी

निष्पक्ष एवं सकुशल चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने कुल 127 सेक्टर मजिस्ट्रेट 18 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की है

158 संवेदनशील एवं 512 अति संवेदनशील बूथ बनाए गए

कुल 19 लाख 97 हजार 577 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

पहली बार मतदान करने वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 37 हजार 226 है 

पोलिंग पार्टियां भीषण गर्मी और तपन वाली धूप के बीच पसीना पोछते दिखे  कई महिलाकर्मी अपने बच्चे के साथ भी आई हुईं थी

सुरेश गांधी

वाराणसी। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बेहद संवेदनशील श्रेणी में रखा है। इसके लिए संसदीय क्षेत्र के सभी 1909 मतदेय स्थलों एवं 1034 मतदान केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा गया है। इन कैमरों के जरिए पोलिंग स्टेशन पर होने वाली हर गतिविधि की जानकारी विकास भवन स्थित कंट्रोल रुम में तो होगी ही आयोग के पास भी पहुंचेगी। मकसद है कहीं कोई गड़बड़ी ना होने पाएं और हुए भी तो उन्हें तत्काल चिन्हित कर कार्रवाई की व्यवस्था की जा सके।

बता दें, वाराणसी में निष्पक्ष एवं सकुशल चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने कुल 127 सेक्टर मजिस्ट्रेट 18 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। इसके अलावा 11 वल्नरेबल पोलिंग केंद्र, 34 वल्नरेबल पोलिंग बूथ, 114 क्रिटिकल मतदान केंद्र, 403 क्रिटिकल बूथ सहित 158 संवेदनशील बूथ एवं 512 अति संवेदनशील बूथ बनाए गए है। इसके अलावा कुल 1909 मतदेय स्थल कुल 1034 मतदान केंद्र हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों के लिए शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस लाइन से शहर उत्तरी दक्षिणी तथा यूपी कालेज से शिवपुर कैंट विधानसभा और कृषि विद्यालय, राजातालाब से रोहनिया विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होने लगी थी, जो सायंकाल तक सभी अपने अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए।

सातवें चरण के लिए पहली जून को वाराणसी में भी वोट डाले जाएंगे. वाराणसी महत्वपूर्ण सीट है, क्योंकि यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी के चुनाव को देखते हुए वाराणसी को बेहद ही सेंसिटिव माना जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से भी यहां पर तैयारी जबरदस्त की गई है. प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ ईवीएम हैंडओवर करने के साथ ही हर ड्यूटी पॉइंट पर कर्मचारियों को रवाना कर रहा है. पैरामिलिट्री फोर्सेस की मौजूदगी में इस सारी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी एस राज लिंगम का कहना है कि आयोग के निर्देश के मुताबिक पूरी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है. वाराणसी में कल 19 लाख 97 हजार 577 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सात प्रत्याशियों में से किसी एक का चयन करेंगे. 4 जून को आने वाले नतीजे से पहले मतदान को लेकर पूरी सतर्कता बढ़ाई जा रही है. कुल मतदाताओं में से 9 लाख 13 हजार 692 महिला वोटर और 10 लाख 83 हजार 750 पुरुष वोटर हैं। जबकि 135 ट्रांसजेंडर वोटर भी मौजूद हैं. इसके अलावा पहली बार मतदान करने वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या 37 हजार 226 है. इसमें शिवपुर अजगरा विधानसभा चंदौली का हिस्सा हैं, लेकिन पोलिंग पार्टियां यही से रवाना की गयी है.

मतदान स्थल पर कई महिला कर्मचारी अपने बच्चे के साथ पहुंची। भीषण गर्मी वे पंखे की हवा से राहत पाने की कोशिश की रही थीं। मतदान स्थल पर कर्मचारियों ने लिस्ट में अपना-अपना नाम खोजा। नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों से भी पूछताछ की गयी, धूप और भीषण गर्मी में पसीना पोछते मतदान स्थल पर पहुंचे कर्मचारी। महिला कर्मियों की भी रही उपस्थिति। गमछा, टोपी और दुपट्टे का सहारा लेकर कर्मचारी धूप से बचते दिखे। स्थलों पर कूलर आदि की भी व्यवस्था की गई थी। मतदान के लिए जिन लोगों की ड्यूटी पहली बार लगी थी, वे सीनियर से सलाह ले रहे थे। भीषण गर्मी को देखते हुए सभी कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने की सलाह दी गई है। पानी का भरपूर सेवन करने के लिए भी कहा गया है। मेडिकल किट की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।

वाराणसी में मॉडल पोलिंग बूथ के रूप में वाराणसी विकास प्राधिकरण नगर निगम वाराणसी प्रशासन अलग-अलग पोलिंग बूथ को मॉडल के रूप में डेवलप करेगा. वाराणसी विकास प्राधिकरण 20 मॉडल मतदान स्थल बना रहा है. जिसमें मुख्य रूप से प्राथमिक विद्यालय चौकाघाट, मलदहिया रघुवीर तेलिया बाग, बेसिक प्राथमिक विद्यालय माता प्रसाद चौकाघाट सहित अन्य शामिल है. निर्वाचन अधिकारियों के ममुताबिक इस बार चुनाव में पहली बार 100 प्रतिशत पोलिंग स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम के जरिए नजर रखी जाएगी। 2019 लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत पोलिंग स्टेशनों को ही कवर किया गया था, लेकिन इस बार आयोग ने सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि कैमरों के जरिए पोलिंग स्टेशन पर होने वाली हर गतिविधि की जानकारी आयोग के पास पहुंचेगी, जो सुरक्षा के लिहाज से भी जरूरी है। मतदान के दिन इसकी लाइव वेब कॉस्टिंग भी की जाएगी और वह मतदान के दिन सभी केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया को लाइव देख सकेंगे। सुरक्षा के चलते ही आयोग की तरफ से ये कदम उठाया गया है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना को कम किया जा सके। साथ ही उम्मीदवारों को भी पूरा भरोसा दिलाया जा सके। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 19736, 85 वर्ष के ऊपर के मतदाता 9934, 100 वर्ष के ऊपर के मतदाता 67, सर्विस वोटर की संख्या 2283, 2019 की तुलना में इस बार 143000 मतदाता ज्यादा है.

विधानसभावाइज वोटर्स

रोहनिया विधानसभा : 4018492,

उत्तरी विधानसभा : 439685,

दक्षिणी विधानसभा : 317793,

कैंट विधानसभा 45765,

सेवापुरी विधानसभा 355842

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

32 ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

34 क्विक रिएक्शन टीम हथियारबन जवानों की तैनाती

63 स्पेशल टीम 72 घंटे पहले ही अलर्ट मूड में

1700 सेंट्रल पैरामीट्री फोर्स के जवान तैनात

800 पीएससी के जवानों की तैनाती

29 विकेट जनपद के बॉर्डर पर बनाई गई

56 बैरियर सीमा पर लगाए गए

12500 पुलिस कर्मियों को चुनावी ड्यूटी में तैनात किया गया

आज होगा पीएम मोदी सहित विपक्षी उम्मींदवारों के भाग्य का फैसला

अब सभी दलों की निगाहे वाराणसी लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के प्रतिशत पर टिकी हुई है। वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार पीएम मोदी बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में है, तो वही चौथी बार अजय राय लोकसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे है। बहुजन समाज पार्टी ने अतहर जमाल लारी और अपना दल कमेरावादी ने भी अपने प्रत्याशियों को पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। वाराणसी जनपद के कुल 8 विधानसभाओं में से 5 विधानसभा के मतदाता वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान करेंगे। 2024 लोकसभा चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट बेहद ही महत्वपूर्ण सीट है। इस सीट पर बीजेपी इतिहास और रिकॉर्ड बनने में जुटी है, तो वही तीसरी बार पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अपनी साख को दाव पर लगाया है।

No comments:

Post a Comment

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी, महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी , महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव  परिणाम आते ही झूम उठे समर्थक अधिवक्ता ह...