नियुक्ति पत्र पाकर चहके काशी के 137 लेखपाल
नव चयनित
लेखपालों
को
मंत्री
दयाशंकर
मिश्र
दयालु
ने
वितरित
किए
नियुक्ति
पत्र
एवं
खिचवाई
ग्रूपिंग
फोटो
नवनियुक्त लेखपाल
प्रदेश
की
प्रगति
में
निभाए
अहम
भूमिका
: दयालु
गुरु
लेखपाल राजस्व
विभाग
की
महत्त्वपूर्ण
कड़ी
: डीएम
एस
राजलिंगम
सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुधवार को 137 लेखपाल और मिल गये। दावा है कि इससे राजस्व विभाग का काम काज और आसान होगा। कमिश्नरी सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव प्रसारण के बाद आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु ने नए लेखपालों को नियुक्ति पत्र सौंपा और उनके साथ ग्रूप फोटो भी खिचवाई। नियुक्ति पत्र पाकर लेखपालों के चेहरे खिल उठे।
नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा एवं धर्मेद्र सिंह, विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह, एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार, पवन सिंह एवं समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समारोह के मुख्य अतिथि दयालु गुरु ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर उक्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया गया है। मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षा का ही परिणाम है कि पूरे प्रदेश में लेखपालों का चयन निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से किया गया है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के कारण ही हमें सुयोग्य अभ्यर्थी प्राप्त हुए हैं, जो आगे चलकर सरकार की नीतियों तथा योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे।
बता दें, उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण के क्रम में जनपद वाराणसी के लिए नवनियुक्त 137 लेखपालों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है। इस अवसर पर नव नियुक्त लेखपालों व उनके परिवार के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए दयालु गुरु ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को वृहद स्तर पर रोजगार देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ण पारदर्शिता के साथ नौकरियां दी जा रही हैं।
उन्होंने नव नियुक्त लेखपालों को पूरी ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने की सलाह दी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने नव चयनित लेखपालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य विभाग में लेखपाल की अहम भूमिका होती है।
ग्राम स्तर पर राजस्व से संबंधित समस्त योजनाओं व कार्यों का कार्यान्वयन व लेखा जोखा लेखपालों द्वारा ही किया जाता है। उन्होंने नव नियुक्त लेखपालों को अपने कार्यक्षेत्र में पूरी पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment