Friday, 16 August 2024

स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका : अनिल राजभर

पराड़कर भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार

स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों

की अहम भूमिका : अनिल राजभर

पत्रकारों को पेंशन उनके स्वास्थ्य संबंधी मांगों पर अमल के लिए वह मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेंगे

सुरेश गांधी 

वाराणसी। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। ऐसे में हम सभी का नैतिक कर्तव्य है पत्रकारों के जीवन में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में अपनी महती भूमिका निभाएं, ताकि पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं का निदान हो सके। यह बाते सूबे के श्रम एवं नियोजन विभाग (कैबिनेट मंत्री) अनिल राजभर ने कहीं। वे गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पत्रकारों एवं उनके परिजनों को संबोधित कर रहे थे।

राजभर ने कहा की पत्रकारों को पेंशन उनके स्वास्थ्य संबंधी मांगों पर अमल के लिए वह मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेंगे। इसके लिए उन्होंने 15 सितंबर से पूर्व श्रम विभाग की एक बैठक भी बुलाई है ताकि पत्रकारों की अधिकतर अधिक मांगों पर विचार कर उन्हें इसका लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों खासकर महाराष्ट्र में पत्रकारों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का अध्ययन कर उसे प्रदेश में लागू करने के लिए सीएम के साथ वार्ता करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि पत्रकार कभी रिटायर नहीं होते। वह अपनी लेखनी से हमेशा समाज को नई दिशा देते हैं। भाजपा विधायक डा, अवधेश सिंह ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री से पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात कराएंगे ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। 

एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कहा की वह खुद पत्रकार रहे है। लिहाजा उनकी समस्या के निराकारण के लिए मुख्यमंत्री सरकार से वार्ता करेंगे। एमएलसी आशुतोष सिंनहा ने कहा वह तब तक सदन में आवाज उठाते रहेंगे जब तक प्रदेश सरकार पत्रकारों के हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है।  इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पत्रकारिता में अतुलनीय योगदान देने वाले सर्वश्री शुभाकर दुबे, गोपेश पांडेय, डा अत्रि भारद्वाज,जिया लाल, जयनारायण मिश्र, जलेश्वर उपाध्याय, डा, प्रभा रानी, आरएसएस सोलंकी, आशीष बागची, सैयद नजीर हुसैन, प्रदीप कुमार, रामाश्रय सिंह समेत 14 पत्रकारों को अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतिभावान बच्चे भावना श्रीवास्तव और लक्ष केसरी को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्रि भारद्वाज, धन्यवाद प्रकाशन महामंत्री अखिलेश मिश्र, अतिथिओ का स्वागत वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्त ने किया। कार्यक्रम का संचालन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रजनीश त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्त, राजनाथ तिवारी, केडीएन राय, सुभाष सिंह, काशी पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव,   वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्त, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, अभिषेक सिंह, देव कुमार केसरी, मुन्ना लाल साहनी, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष पांडेय, रमेश राय, दीनबंधु राय, जितेंद्र श्रीवास्तव, अजय चतुर्वेदी, आर संजय, रोहित चतुर्वेदी, चेतन श्रीवास्तव, अजय राय, अजीत सिंह, अजय पांडेय, अंबरीश सिंह, कैलाश यादव, सुधीर गरोड़कर, कमलेश चतुर्वेदी, अमित शर्मा हरी बाबू श्रीवास्तव पुरुषोत्तम चतुर्वेदी समेत तमाम पत्रकार एवं उनके परिजन मौजूद थे।

कोविड में मृत पत्रकार की पत्नी को मिलेगा मुआवजा

वाराणसी। शहर के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार रमेंद्र सिंह की कोरोना काल के दौरान हुई असामयिक निधन के मामले में जल्द ही उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा मिलने की संभावना है।  कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा है की जल्द ही इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से वार्ता करके परिवार को मुआवजा दिलाया जायेगा। रमेंद्र सिंह को केंद्र सरकार की ओर से मुआवजा राशि मिल गई लेकिन राज्य सरकार की ओर से अब तक नही मिल पाई है। परिवार आज भी मुफलिसी का शिकार है।

 

 

No comments:

Post a Comment

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी, महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी , महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव  परिणाम आते ही झूम उठे समर्थक अधिवक्ता ह...