Saturday, 2 November 2024

मुस्लिमों को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत

मुस्लिमों को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत 

सरवर सिद्दीकी का दावा : इस उपचुनाव में 5 हजार अल्पसंख्यकों तक पहुंचने का लक्ष्य

सुरेश गांधी

वाराणसी। मिर्जापुर की मझवा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है। इस सीट पर कब्जा बरकरार करने के लिए बीजेपी हर वर्ग को अपने साथ जोड़ने की कवायद में जुटी है. तो दुसरी तरफ 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता को साधने के लिए ऐड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है। इसके लिए बीजेपी कई तरह के कार्यक्रम और सम्मेलनों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में भदोही से पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य एवं उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी अल्पसंख्यक वोटों को भाजपा से जोड़ने के लिए जगह-जगह मीटिंगे कर रहे है।

सरवर सिद्दिकी अल्पसंख्यक बाहुल क्षेत्रों में महिलाओं के बीच लगातार गोष्ठियां कर रहे है। उनका प्रयास है कि मुस्लिम महिलाएं भाजपा के पक्ष में मतदान करें। महिलाओं को बताया जा रहा है कि कोई नहीं जान सकता कि उन्होंने किसे वोट दिया है, इसलिए वह अपने हिसाब से वोट दें। साथ ही उन्हें मोदी-योगी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में किए जा रहे कार्यो को भी समझाया जा रहा हैं। सरवर सिद्दीकी का दावा है कि इस उपचुनाव में इस क्षेत्र में 5 हजार अल्पसंख्यकों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. उनका प्रयास है कि मुस्लिम भाजपा के पक्ष में मतदान करें। उनका कहना है कि योगी सरकार पिछले सात सालों में सरकारी योजनाओं में मुस्लिम को कितना लाभ मिला है, इसका ब्योरा भी उन्हें दिया जा रहा है। उनका कहना है कि सपा-कांग्रेस की सिर फुटौवल बसपा में कार्यकर्ताओ की नाराजगी का पूरा फायदा भाजपा को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी, महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी , महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव  परिणाम आते ही झूम उठे समर्थक अधिवक्ता ह...