Saturday, 21 December 2024

पराड़कर की जीत में दीनबन्धु की घातक गेंदबाजी

पराड़कर की जीत में दीनबन्धु की घातक गेंदबाजी

37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

सुरेश गांधी

वाराणसी। प्रशांत मोहन (49) और डा. जिनेश (24) के बीच पहले विकेट के लिए की गई 86 रनों की साझेदारी के बाद दीनबन्धु राय (5-18) की घातक गेंदबाजी के दम पर गत विजेता पराड़कर एकादश ने यहां डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पार्ट्स कॉम्पलेक्स में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत खेली जा रही 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट में गर्दे एकादश को 108 रनों से पराजित कर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।

काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब एवं जिला प्रशासन के बैनर तले सांसद सांस्कृतिक जागरूकता महोत्सव के तहत शनिवार को खेले गये मुकाबले में पराड़कर एकादश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। प्रशांत-जिनेश के अलावा संतोष यादव ने 41 रनों की आक्रामक पारी खेली। वरूण उपाध्याय और पवन चक्रवाल ने दो-दो, अभिषेक मिश्र और आशीष शुक्ला ने एक-एक विकेट चटकाए।

                जवाब में 163 रनों के लक्ष्य के साथ खेलने उतरी गर्दे एकादश की टीम दीनबंधु राय की घातक गेंदबाजी के आगे 54 रनों पर ढेर हो गई। पवन चक्रवाल 18 ही टीम की ओर से दहाई का आंकड़ा छू सके। दीनबंधु के अलावा श्रीप्रकाश, अनिल कुशवाहा, और पंकज त्रिपाठी ने एक-एक विकेट चटकाए। चंद्रप्रकाश और विपिन ने अम्पायरिंग और चंदकिशोर यादव ने स्कोरिंग की। इससे पूर्व वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री नीलकांत गुप्ता और ज्योतिषाचार्य अनुपम शुक्ला ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। आज का मौचः लालजी एकादश बनाम ईश्वरदेव मिश्र एकादश पूर्वाह्न 930 बजे से।

                इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, केडीएन राय, योगेश कुमार गुप्त, सुभाषचन्द्र सिंह, बी॰बी॰ यादव, केबी रावत, सुरेश सिंह, दीनबन्धु राय, पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, सुरेन्द्र नारायण तिवारी, सुनील शुक्ला, शैलेश चौरसिया, अजय राय, अजय चतुर्वेदी, रोहित चतुर्वेदी, विमलेश चतुर्वेदी, सुशील मिश्र, आदि मौजूद रहे।

 

No comments:

Post a Comment

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल  आज होगा संघर्ष के कार्यक्रमों का ऐलान ...