Saturday, 21 December 2024

नए साल में आयेंगी खुशियां, दूर होंगे कष्ट, बनेंगे बिगड़े काम

नए साल में आयेंगी खुशियां, दूर होंगे कष्ट, बनेंगे बिगड़े काम 

साल 2025 की शुरुआत 01 जनवरी दिन बुधवार से हो रही है। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि बप्पा की पूजा करने से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। वहीं इस बार नए साल पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जो बहुत ही शुभ माने जा रहे हैं। धन-संपदा, सुख-समृद्धि के दाता शुक्र को महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक माना जाता है. दैत्यों के गुरु शुक्र के राशि परिवर्तन करने का असर 12 राशियों के जीवन में किसी किसी तरह से अवश्य पड़ता है. साल के अंत में यानी दिसंबर माह में शुक्र दो बार राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र करीब 26 दिनों में राशि परिवर्तन करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी किसी तरह से अवश्य पड़ता है तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है. पंचांग के अनुसार, शुक्र 28 दिसंबर को रात 11 बजकर 48 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. जहां पर शनि विराजमान है. कुम्भ राशि में दोनों का मिलन लगभग 30 साल बाद हो रहा है. इस युति से 4 राशि वालों को विशेष लाभ होना है. ग्रहों के राजकुमार बुध 30 साल बाद शनिदेव के साथ युति करने जा रहे है। नए साल 2025 में दोनों ग्रह 19 जनवरी को रात 9 बजकर 58 मिनट से 60 डिग्री पर होंगे। इसकी वजह से त्रि-एकादश योग बनेगा, जो तीन चुनिंदा राशियों के लिए फायदेमंद साबित होगा  

सुरेश गांधी

हिंदू पंचांग के अनुसार, 1 जनवरी से साल 2025 को हर्षण योग, शिववास योग, बालव और कौलव योग का शुभ संयोग बन रहा है। वहीं, इस दिन अमृत काल शाम 05 बजकर 27 मिनट से रात्रि 07 बजकर 01 मिनट रहेगा। इसके साथ ही विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 08 मिनट से 02 बजकर 50 मिनट रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में इन सभी योग को बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इस दौरान किए गए कार्यों में कभी असफलता प्राप्त नहीं होती है। इसिए साल के पहले दिन प्रातः उठकर स्नान करें और पीले रंग के वस्त्र धारण करें। एक चौकी पर गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित करें। गंगाजल से उनका अभिषेक करें। सिंदूर का तिलक लगाएं और उन्हें लाल फूलों की माला अर्पित करें। मोदक घर पर बनी मिठाई का भोग लगाएं। देसी घी का दीपक जलाएं। बप्पा के वैदिक मंत्रों का जाप करें। फिर उनका ध्यान करें और विधिपूर्ण पूजा करें। आरती से पूजा को समाप्त करें। शाम को चंद्रमा को अर्घ्य दें। इसके बाद बप्पा को चढ़ाए गए भोग को परिवार अन्य सदस्यों में बांटें। इसके अलावा गणेश पूजन में तुलसी पत्र का उपयोग गलती से भी करें।

साल 2025 में ये 4 बड़े ग्रह बदलाव करने जा रहे हैं। ऐसे में आपको नए साल शुरु होने से पहले कुछ उपाय जरूर करने चाहिए। ताकि आपके लिए नया साल मंगलकारी साबित हो और आपको जीवन में सुख समृद्धि और तरक्की मिले। यहां हम आपको सरल उपाय बाताएंगे जो सभी राशियों के लिए लाभकारी रहने वाले हैं। इसके अलावा साल 2025 में कई प्रमुख ग्रहों का गोचर देखने को मिलेगा। जिसमें तीन प्रमुख ग्रह शनि, गुरु और राहु-केतु खास तौर पर सभी 12 राशियों के जीवन पर अपना प्रभाव डालेंगे। इसके अलावा साल 2025 के शुरुआत में ही सूर्य-शनि दो प्रमुख ग्रहों की युति देखने को मिलेगी। साल 2025 के शुरुआत में इन दोनों ग्रहों की युति कुंभ राशि में होगी। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूर्यदेव को ऊर्जा, आत्मा, पिता और मान-सम्मान का कारक माना जाता है वहीं शनिदेव को न्याय और कर्म का कारक माना जाता है। इसके अलावा धार्मिक कथाओं में सूर्य और शनि का संबंध पिता-पुत्र का है। लेकिन  पिता और पुत्र के बीच का संबंध अच्छा नहीं माना गया है। वैदिक ज्योतिष में सूर्य और शनि दोनों एक-दूसरे के शत्रु माने जाते हैं। सूर्य और शनि जब भी एक दूसरे के आमने-सामने आते हैं तो इसका शुभ और अशुभ दोनों ही तरह का प्रभाव देखने को मिलता है। साल 2025 के शुरुआत में सूर्य-शनि की युति से कुछ राशि वालों को अच्छा लाभ मिलने के योग हैं। इन राशियों के जातकों को अचानक धन का फायदा और करियर-कारोबार में अच्छा मुकाम हासिल करने के योग बनेंगे।

ऐसे में आपको हर शनिवार जल में चीनी और काला तिल मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करें। यह उपाय आपको सूर्योदय से पहले करना चाहिए। इस उपाय को करने से शनि आपसे प्रसन्न होंगे। यदि आप यह उपाय नहीं कर सकते हैं तो शनिवार के दिन शनिदेव के मंत्रों का जप करें। ओम प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः इस मंत्र का हर शनिवार कम से कम 108 बार जप करें। इस उपाय को करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा शनि मंदिर में जाकर शनिदेव के सामने सरसों के तेल में काले तिल मिलाकर दीपक जलाएं। इस उपाय से भी शनिदेव के प्रकोप से कुछ शांति मिलेगी। राहु को ज्योतिष शास्त्र में पाप ग्रह माना गया है। ऐसे में राहु को प्रसन्न करने के लिए उपाय करने बेहद जरूरी है। राहु 18 मई को मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में जाएंगे। ऐसे में राहु को प्रसन्न करने के लिए आपको छोटे छोटे कुछ उपाय करने चाहिए। ओम रां राहवे नमः मंत्र का जप की रोजाना एक माला करना शुरू कर दें। इसके अलावा आप पक्षियों को प्रतिदिन बाजरा खिलाएं। साथ ही काले कुत्ते को शनिवार के दिन कुछ कुछ जरूर खिलाएं। साथ ही सोमवार के दिन सुबह जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

अंक शास्त्र के अनुसार वर्ष 2025 कई मूलांक वालों के लिए बहुत शुभ साबित होने वाला है. वर्ष 2025 के अंकों का योग 9 है और मूलांक 9 के स्वामी मंगल हैं. मंगल ग्रह को साहस और पराक्रम से भी संबंधित ग्रह माना जाता है. वर्ष 2025 पर मंगल का प्रभाव रहेगा. कुछ मूलांक वालों के लिए वर्ष 2025 काफी शुभ साबित होगा. इन सभी को करियर में बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है. मूलांक 4 वालों के लिए वर्ष 2025 बहुत अच्छा साबित हो सकता है. ऐसे लोग जिनका जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 4 होता है. 4 को  राहु से जुड़ा माना जाता है और इसलिए इस मूलांक वालों के जीवन में अनिश्चितता देखने को मिलता है. हालांकि वर्ष 2025 इनके लिए सफलता और तरक्की लेकर आने वाला है. इस मूलांक वाले ऐस लोग जो बिजनेस में भाग्य आजमाना चाहते हैं उनके लिए अगला वर्ष लकी है. उन्हें अपने सपनों को सच करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. 4 मूलांक वालों को बस धीरज से काम लेना होगा और उन्हें कुछ बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं. पारिवारिक और जीवनसाथी के मामले में भी समय अच्छा रहेगा. मूलांक 5 वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. जिन लोगों का जन्म 5, 14 या 23  तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध को माना जाता है. बुध ग्रह बुद्धि, विवेक और सौंदर्य के कारक माने जाते हैं.

मूलांक 5 वाले वर्ष 2025 में करियर में जर्बदस्त वापसी करने वाले हैं. जॉब में बदलाव भी हो सकता है और वह अच्छे अर्थ में होगा. इसमें जगह में बदलाव से लेकर क्षेत्र तक में बदलाव संभव है. यात्रा से जुड़े काम करने वालों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. मूलांक 5 वाले इस वर्ष मनोरंजन के लिए भी यात्राएं कर सकते हैं. मूलांक 6 वालों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है. जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 के स्वामी ग्रह शुक्र हैं और शुक्र में जर्बदस्त आकर्षण शक्ति होती है. मूलांक 6 वाले वर्ष 2025 में अपनी पहचान से लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे. अपने स्वाभाव की खूबियों के कारण इस मूलांक के लोगों को पहचान मिलेगी. इस वर्ष इस मूलांक वालों के जीवन में सुख सुविधाओं के साधन से कार या घर खरीदने के योग बन सकते हैं. रिश्तों में कुछ उतार चढ़ाव हो सकता है लेकिन अंत अच्छा ही रहेगा. मूलांक 8 वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. जिन लोगों का जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 8 होता है. मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि हैं. शनि के प्रभाव से मूलांक 8 वाले आने वाले साल में अपने अधूरे काम पूरे कर लेंगे. इस साल सफलता मिल सकती है लेकिन उसके लिए कठोर परिश्रम की जरूरत पड़ेगी. धीरज से काम लेने से सफलता अवश्य मिलेगी. जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 के स्वामी ग्रह मंगल हैं. मंगल को साहस और पराक्रम का कारक ग्रह माना जाता है. अगला वर्ष इस मूलांक वालों के लिए शानदार रहने वाला है. लंबे समय से किसी काम को करने की चाहत पूर्ण होगी. नौकरी से लेकर बिजनेस तक में समय अच्छा रहेगा. पारिवारिक जीवन बेहतर होगा.

वैसे तो शनि-बुध की युति किसी किसी तरह से सभी 12 राशियों को प्रभावित करेंगी। लेकिन तीन भाग्यशाली राशियां है, जिन्हें इस युति से धनलाभ और भाग्य का साथ मिलेगा। शनि बुध युति के शुभ प्रभाव से कुंभ राशि के जातक लाभान्वित रहेंगे। इन जातकों को कार्यक्षेत्र में सीनियर अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही नौकरीपेशा जातकों को इंक्रीमेंट का लाभ मिल सकता है। अविवाहितों के लिए विवाह प्रस्ताव आएंगे। इसके अलावा पुराना निवेश फायदा दे सकता है। मकर राशि के जातकों के लिए शनि बुध युति सकारात्मक परिणाम देने वाली रहेगी। लेखन, मीडिया या कम्युनिकेशन से जुड़े जातक अधिक लाभान्वित होंगे। इन्हें  करियर में ग्रोथ के अवसर मिलेंगे। कानूनी मुकदमों में सफलता हासिल होगी। शनिदेव की कृपा से कई बिगड़े काम बनने लगेंगे। मेष राशि के जातकों के लिए शनि और बुध की युति लाभकारी रहेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। साथ ही शेयर बाजार में किया हुआ पुराना निवेश लाभ दे सकता है। परिवार के साथ घूमने की योजना बन सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत रहने से खुश रहेंगे। मेष राशि वाले जातकों के लिए शनि और शुक्र की युति बेहद लाभकारी साबित होगी. यह संयोग आपकी राशि के इनकम और लाभ स्थान में बनने जा रहा है. ऐसे में इस युति से आपकी आय में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है.

करियर के लिहाज से भी यह समय बहुत ही फलदायी रहेगा. इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. वहीं व्यापारी वर्ग के लिए यह समय मुनाफे वाला होगा. इस अवधि में की गई यात्राएं भी आपके लिए शुभ साबित होंगी. नए आय के स्रोत खुल सकते हैं. शेयर बाजार, सट्टा या लॉटरी से भी लाभ मिलने की संभावना है. मिथुन राशि वाले जातकों के लिए भी यह युति अनुकूल साबित होगी, क्योंकि यह आपकी राशि के भाग्य स्थान में बन रही है. इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. छात्रों को भी इस समय सफलता मिलने की संभावना है. इस दौरान आप किसी काम या व्यवसाय से जुड़ी यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी. साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी. नए अवसर मिल सकते हैं.   इस राशि में शनि और शुक्र आठवें भाव में विराजमान रहेंगे. अष्टमेश भाव में दोनों ग्रहों के होने से आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं. लंबे समय से रुके काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं. करियर के क्षेत्र में खूब लाभ मिल सकता है. नई नौकरी तलाश कर रहे जातकों को खूब लाभ मिल सकता है. पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की वृद्धि हो सकती है. व्यापार में आपके द्वारा की गई मेहनत का फल आपको मिलने वाला है. बेकार के खर्चों से निजात मिल सकती है. इसके साथ ही अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है. कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शनि और शुक्र की युति विशेष लाभदायक होगी, क्योंकि यह आपकी कुंडली के लग्न भाव में बन रही है. इस युति से आपको मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार में विस्तार होगा. नए व्यापारिक संबंध स्थापित होंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन लाभ के योग बन रहे हैं. शादीशुदा लोगों के लिए यह समय विशेष खुशहाल रहेगा. पार्टनरशिप में काम करने वालों को लाभ मिलेगा. अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव भी सकते हैं.

वृश्चिक राशि के जातकों को शुक्र-राहु युति से काफी लाभ होने जा रहा है. उनके पिछले काफी लंबे समय से चली रही समस्याएं खत्म होनी शुरू हो जाएंगी. प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को सफलता मिलने के योग हैं. नई जॉब की तलाश कर रहे जातकों की कोशिश सफल हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आप जीवन के सारे सुख भोगेंगे. तुला राशि के जातकों के लिए नया साल काफी खुशखबरियां लेकर आएगा. उनके काम से बॉस खुश रहेंगे और जॉब में इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिलने का योग बनेगा. संतान की पढ़ाई की ओर से चली रही चिंता दूर होगी. कुंवारे लोगों को विवाह के कई प्रस्ताव सकते हैं. आप दांपत्य जीवन का आनंद लेंगे और बाहर कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. कर्क राशि के लोगों के माता-पिता के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे. आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आपने जो सपने देखे थे, वे धीरे-धीरे पूरे होने शुरू हो जाएंगे. सामाजिक कार्यों की ओर आपका रुझान बढ़ेगा, जिससे समाबुद्ध के राशि परिवर्तन से इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, खुलेंगे तरक्की के रास्ते! गुरु ग्रह का गोचर कन्या राशि वालों के लिए लाभकारी रहने वाला है। आय के नवीन स्तोत्र बनेंगे। इस समय में जितना पैसा कमाएंगे उतना खर्च भी होगा। बिजनेस में मनचाहा लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ प्रेम पूर्वक समय बितेगा। गुरु ग्रह मिथुन राशि में ही गोचर करने वाले हैं, इसलिए मिथुन राशि के लिए गुरु गोचर शुभ रहेगा। साल 2025 में आपके नये काम की तलाश पूरी होगी। कारोबार में तरक्की मिलेगी। छात्रों को भी मेहनत से सफलता हासिल होगी। जो लोग नौकरी में उन लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।

No comments:

Post a Comment

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल  आज होगा संघर्ष के कार्यक्रमों का ऐलान ...