वाराणसी में दिल दहलाने वाला कांड
संपत्ति विवाद में पिता और बहन की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या, बेटा गिरफ्तार
कैंट थाना
क्षेत्र
की
प्रतापनगर
कॉलोनी
में
मंगलवार
सुबह
की
वीभत्स
वारदात
सुरेश गांधी
वाराणसी. संपत्ति विवाद ने एक बार
फिर रिश्तों को शर्मसार कर
दिया। शहर के कैंट
थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापनगर कॉलोनी मंगलवार सुबह उस समय
दहल उठी, जब एक
ही परिवार में चल रहे
जमीन विवाद ने खूनी मोड़
ले लिया। 78 वर्षीय रिटायर्ड जलकलकर्मी रूपचंद्र भारद्वाज और उनकी 50 वर्षीय
बेटी शिवकुमारी की बेरहमी से
हत्या कर दी गई।
हत्या का आरोप रूपचंद्र
के बेटे राजेश भारद्वाज
उर्फ राजू और उसकी
पत्नी पर लगा है।
पुलिस के अनुसार, वारदात
सुबह करीब 9 बजे की है।
घरेलू कहासुनी के दौरान पहले
बहस हुई और फिर
मामला इस कदर बढ़
गया कि आरोपी बेटे
ने अपने पिता और
बहन पर सिल-बट्टा,
ईंट और लोहे की
रॉड से हमला कर
दिया। हमले में दोनों
की मौके पर ही
मौत हो गई। मृतका
शिवकुमारी की पहचान गाजीपुर
जिले के जलालाबाद हरदासपुर
निवासी के रूप में
हुई है। वह अपने
पिता रूपचंद्र से मिलने प्रतापनगर
स्थित उनके आवास पर
आई थीं। परिवार में
पहले से ही जमीन
का विवाद चल रहा था,
और मंगलवार को इसी विवाद
ने हिंसक रूप ले लिया।
यह घटना न सिर्फ
पारिवारिक विघटन की भयावह तस्वीर
है, बल्कि समाज में बढ़ती
स्वार्थपरकता और संपत्ति के
लिए रिश्तों की हत्या करने
की प्रवृत्ति का खतरनाक संकेत
भी है। आज जब
समाज आर्थिक प्रगति की बात करता
है, ऐसे घटनाएं चेतावनी
देती हैं कि यदि
पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की
मर्यादा नहीं बचाई गई,
तो हर घर में
यह हिंसा दस्तक दे सकती है।
घटना के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप
प्रतापनगर कॉलोनी में दोहरी हत्या
की खबर से पूरे
क्षेत्र में हड़कंप मच
गया। मोहल्ले वालों की सूचना पर
मौके पर तत्काल पुलिस
पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया
गया है। पुलिस ने
मौके से हत्या में
प्रयुक्त ईंट, लोहे की
रॉड और सिलबट्टा बरामद
कर लिया है।
आरोपी बेटे से की जा रही पूछताछ
आरोपी पुत्र राजेश भारद्वाज को मौके से
ही हिरासत में ले लिया
गया है। उसकी पत्नी
से भी पूछताछ की
जा रही है। पुलिस
आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर
शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त
अपराध राजेश कुमार सिंह, एडीसीपी नीतू, कैंट एसीपी नितिन
तनेजा और इंस्पेक्टर शिवाकांत
मिश्रा समेत भारी पुलिस
बल मौके पर मौजूद
रहा।
पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश
पुलिस अधिकारियों का कहना है
कि प्रथम दृष्टया मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा लग
रहा है, लेकिन अन्य
पहलुओं पर भी जांच
की जा रही है।
आरोपी बेटे की मानसिक
स्थिति, पूर्व के विवाद और
पारिवारिक पृष्ठभूमि को भी खंगाला
जा रहा है।
मोहल्ले वालों में दहशत, कहा “ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा“
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों
का कहना है कि
उन्होंने इस तरह की
दर्दनाक वारदात पहले कभी नहीं
देखी थी। बुजुर्ग पिता
और उनकी बेटी की
इस तरह निर्मम हत्या
से पूरा मोहल्ला स्तब्ध
है। लोगों का कहना है
कि परिवार में कुछ समय
से तनाव जरूर था
लेकिन कोई सोच भी
नहीं सकता था कि
बेटा अपने ही पिता
और बहन की हत्या
कर देगा।
आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है
कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच
के आधार पर आगे
की विधिक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल
आरोपी हिरासत में है और
उसकी पत्नी से पूछताछ जारी
है।
No comments:
Post a Comment