Friday, 8 August 2025

वाराणसी के 18.60 लाख बच्चों को 11 अगस्त को मिलेगी कृमिनाशी दवा

कीड़े होंगे दूर, सेहत होगी भरपूर, 11 अगस्त को बच्चों को ज़रूर खिलाएं एल्बेंडाजोल

वाराणसी के 18.60 लाख बच्चों को 11 अगस्त को मिलेगी कृमिनाशी दवा 

पेट के कीड़े बच्चों के कुपोषण के बड़े कारण : सीएमओ

छूटे बच्चों के लिए 14 अगस्त को होगा मॉप-अप राउंड

कृमि मुक्त बच्चा, स्वस्थ भारत की नींव

कीड़े भगाएं, कुपोषण रोकें

दवा की एक गोली दृ सेहत साल भर की

“11 अगस्त को हर बच्चे तक दवा पहुंचाएं

सुरेश गांधी

वाराणसी। जनपद में 11 अगस्त को एक से 19 वर्ष तक के 18 लाख 60 हजार बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। अभियान में सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त, प्राइवेट स्कूलों, मदरसों, आंगनबाड़ी केंद्रों और गैर-स्कूली बच्चों को शामिल किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसे 100 फीसदी सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी की है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि पेट में कीड़े होना बच्चों के कुपोषण का प्रमुख कारण है। इससे बच्चों में खून की कमी, कमजोरी, थकान और पढ़ाई में ध्यान लगना जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। समय पर कृमिनाशी दवा देने से केवल उनका स्वास्थ्य सुधरता है, बल्कि सीखने की क्षमता और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजय राय ने बताया कि अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के 7.5 लाख और ग्रामीण क्षेत्र के 11.10 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 3914 आंगनबाड़ी केंद्र, 2853 स्कूल मदरसे, आरबीएसके टीम, शहरी पीएचसी के चिकित्सक, एएनएम आशा कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे।

दवा की खुराक उम्र के अनुसार होगी

1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली और 2 वर्ष से ऊपर के बच्चों को पूरी गोली दी जाएगी। स्कूल जाने वाले, ईंट-भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चे और आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत सभी बच्चे भी इस अभियान में शामिल रहेंगे। छूटे हुए बच्चों को 14 अगस्त को मॉप-अप राउंड में दवा दी जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा इस लाभ से वंचित रहे। सीएमओ ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को जरूर दवा खिलाएं और उनके बेहतर स्वास्थ्य में सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment

भारत का वैश्विक विजय रथ और ट्रंप टैरिफ वार : बदलते आर्थिक समीकरणों में उभरती महाशक्ति

भारत का वैश्विक विजय रथ और ट्रंप टैरिफ वार : बदलते आर्थिक समीकरणों में उभरती महाशक्ति  भारत आज ‘ विश्व विकास के इंजन ’ क...