Wednesday, 13 August 2025

काशी से गया तक सीधी बस सेवा शुरू

पितृपक्ष से पहले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात 

काशी से गया तक सीधी बस सेवा शुरू 

पितृपक्ष में पिंडदान के लिए जाने वालों को राहत, किराया 465 रुपये 

सुरेश गांधी

वाराणसी. योगी सरकार ने पितृपक्ष से पहले श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा देते हुए वाराणसी से गया (बिहार) तक सीधी विशेष बस सेवा शुरू कर दी है। चंदौली डिपो की बस प्रतिदिन रात 8 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से रवाना होकर सुबह 4 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में बस सुबह 8 बजे गया से चलेगी और शाम 3 बजे वाराणसी पहुंचेगी। फिलहाल ट्रायल पर शुरू हुई यह 295 किमी लंबी सेवा चंदौली, मोहनिया, सासाराम, औरंगाबाद, शेरघाटी डोभी होते हुए चलेगी। किराया 465 रुपये रखा गया है। बीएस-6 मानक वाली 52 सीटर बसें आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल हैं। 

यात्रियों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

हर साल पितृपक्ष के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु गया पहुंचकर अपने पूर्वजों के लिए पिंडदान और तर्पण जैसे धार्मिक कर्मकांड करते हैं। अब तक उन्हें सीमित ट्रेन सेवा या निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। नई बस सेवा वाराणसी से गया तक सीधा और किफायती विकल्प प्रदान करेगी।

आरामदायक और सुरक्षित सफ़र

चंदौली डिपो की यह बस BS-6 मानक वाली 52 सीटर है, जो पर्यावरण के अनुकूल और यात्रियों के लिए आरामदायक है। आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा इंतज़ामों के साथ यह बस सेवा लंबी दूरी की यात्रा को सुगम बनाएगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक का बयान

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कियह सेवा ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है। यात्रियों की प्रतिक्रिया और मांग को देखते हुए इसे स्थायी रूप से शुरू करने पर विचार होगा। यह केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि उत्तर प्रदेश-बिहार के सांस्कृतिक रिश्तों को भी और मजबूत करेगी।

धार्मिक महत्व

गया को हिंदू धर्म में पितृपक्ष के दौरान पिंडदान और तर्पण के लिए सर्वोच्च तीर्थ माना गया है। वाराणसी और गया के बीच यह सीधी बस सेवा श्रद्धालुओं को उनकी परंपराओं को पूरे श्रद्धा और सुविधा के साथ निभाने का अवसर देगी।

समय-सारणी

वाराणसी से प्रस्थान : रात 8 बजे (चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा)

गया आगमन : सुबह 4 बजे

गया से वापसी : सुबह 8 बजे

वाराणसी आगमन : शाम 3 बजे

मार्ग

वाराणसीचंदौलीमोहनियाकुदरासासारामऔरंगाबादशेरघाटीडोभीगया

किराया

465 रुपये प्रति यात्री

बस की विशेषताएं

बीएस-6 मानक वाली 52 सीटर बसें

पर्यावरण के अनुकूल  

आरामदायक सीटें और आधुनिक सुविधाएं

स्थिति

फिलहाल ट्रायल पर. सफल रहा तो बनेगी नियमित सेवा

पितृपक्ष से पहले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत

काशी से गया तक विशेष बस सेवा शुरू, रात 8 बजे वाराणसी से चलेगीसुबह 4 बजे पहुंचेगी गया

No comments:

Post a Comment

भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्ति बगैर अधूरी है आजादी

भ्रष्टाचार , परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्ति बगैर अधूरी है आजादी  स्वतंत्रता संग्राम का मूल उद्देश्य केवल अंग्रेज़ी हुकूमत ...