Monday, 29 September 2025

काशी में “आई लव महादेव” पोस्टर अभियान

काशी मेंआई लव महादेवपोस्टर अभियान 

व्यापारियों ने दुकानों पर पोस्टर लगाकर जताई आस्था, योगी सरकार की सराहना

जब पूरा बनारस भय के साये में था, आज वही काशी योगी सरकार में सुरक्षित और निडर है : अजित सिंह बग्गा

सुरेश गांधी

वाराणसी. वाराणसी के व्यापार जगत ने सोमवार को एक अनूठी पहल करते हुएआई लव महादेवपोस्टर अभियान शुरू किया। शहर के विभिन्न बाजारोंचौक, गोदौलिया, मैदागिन, लहुराबीर, भेलूपुर सहित कई इलाकों में व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए। इन पोस्टरों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा की तस्वीर भी लगी है।

अभियान का नेतृत्व वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने किया। वे स्वयं अलग-अलग बाजारों में पहुंचे और व्यापारियों के साथ मिलकर पोस्टर लगाए। बग्गा ने कहा कि यह किसी को चिढ़ाने या राजनीतिक प्रदर्शन का तरीका नहीं, बल्कि महादेव के प्रति काशीवासियों की अटूट आस्था को दर्शाने का प्रयास है। उन्होंने साफ किया, “ कोई जुलूस, कोई नारासिर्फ आस्था की अभिव्यक्ति है यह।

अजित सिंह बग्गा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून-व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें वे पुराने दिन याद हैं जब बनारस का व्यापारी रोज भय में जीता था।लूट, हत्या, रंगदारी का ऐसा आलम था कि लोग अपने बेडरूम में भी सुरक्षित महसूस नहीं करते थे। आज पूरे प्रदेश में अमन-चैन का वातावरण है। व्यापारी ही नहीं, हर तबका योगी सरकार की तारीफ कर रहा है”. व्यापारियों का कहना है कि यह पोस्टर अभियान आने वाले दिनों में और भी इलाकों में फैलाया जाएगा, ताकि काशी की शिवभक्ति और वर्तमान सुरक्षित माहौल का संदेश हर कोने तक पहुंचे।

No comments:

Post a Comment

मतदाता सूची में शुद्धता और विकास की रफ्तार थमनी नहीं चाहिए : सीएम योगी

मतदाता सूची में शुद्धता और विकास की रफ्तार थमनी नहीं चाहिए : सीएम योगी  बूथ मजबूत हो , सूची शुद्ध हो , विकास तेज हो , सम...