कबाड़ से भी मिल सकता है रोजगार: मोदी
कहा, सूर्य शक्ति से बनेगा विकास का राजमार्ग
‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत गरीब परिवारों को मिलेगा 5 लाख तक का अस्पताल खर्च
बनारस में पर्यटन की अपार संभावनाएं
सुरेश गांधी
कहा, सूर्य शक्ति से बनेगा विकास का राजमार्ग
‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत गरीब परिवारों को मिलेगा 5 लाख तक का अस्पताल खर्च
बनारस में पर्यटन की अपार संभावनाएं
सुरेश गांधी
पीएम मोदी ने कहा कि बनारस में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। यह धरती हमारे पूर्वजों की देन है। हमें इसे स्वच्छ रखना है, ताकि दुनिया भर के लिए लोग काशी में आने को मजबूर हो जाएं। कहा, काशी की धरती पर भरोसे के सूर्योदय से विकास का प्रकाश फैलता है। सौर ऊर्जा अभियान चलाने में फ्रांस का बड़ा योगदान होगा। पीएम ने कहा कि काशी में पहले तार के झुंड दिखते थे। लेकिन अब लटकते तारों से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यहां अब जमीन के अंदर तार बिछाने का काम चल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे बच्चे कुपोषण मुक्त हों, इसके लिए हमने प्रधानमंत्री पोषण मिशन योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार को सहयोग उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज बनारस के लोगों ने कमाल कर दिया। आज फ्रांस के घर-घर में यह चर्चा हो रही है कि बनारस कहां हैं। काशी के लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति का जबरदस्त स्वागत किया। आज काशी का जितना धन्यवाद करूं, उनता कम है। बनारस की जनता ने जिस तरह फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत किया वह अद्भुत था। इसके पहले पीएम मोदी ने कारखाना ग्राउंड में 775 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्राध्यक्ष संग्रहालय का अवलोकन किया। पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति कुछ देर ‘चित्रकूट’ का मंचन देखा। पीएम मोदी ने कहा कि काशी और पटना को जोड़ने के लिए एक नई और तेज रेल सेवा शुरू हुई है। जनसेवा के लिए रेल का उपयोग कैसे हो, ये इसका नतीजा है।
No comments:
Post a Comment