Sunday, 18 August 2019

जूता व्यापारी की हत्या में शामिल छह बदमाश गिरफ्तार

जूता व्यापारी की हत्या में शामिल छह बदमाश गिरफ्तार
अभियुक्तों को पकड़ने में आशुतोष ओझा समेत कैंट पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर के कैंट के हुकूलगंज नयी बस्ती में 16 अगस्त को चाकू मारकर हत्या करने के मामले में कैंट पुलिस ने सात नामजद अभियुक्तों में छह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को कैंट थाना परिसर में मीडिया के सामने सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ कैन्ट डॉक्टर अनिल कुमार ने पेश किया। पुलिस का दावा है कि फरार अभियुक्तको भी जल्दी पकड़ा जायेगा। इसके लिए टीम प्रयासरत है। पकड़े गए आरोपियों ने हत्या की वजह ट्राली चालक से मारपीट के दौरान अरविंद खरवार के द्वारा बीच बचाव को बताया है। पकड़े गए आरोपियों में रवि कुमार, किशन हरिजन, सागर कुमार, राहुल कुमार, गौतम कुमार उर्फ बच्ची उर्फ चवन्नी सभी निवासी नई बस्ती हुकूलगंज राकेश कुमार निवासी राजाबाजार हैं।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को बावनबीघहा से शनिवार की रात्रि उस समय पकड़ा गया जब वह अन्यत्र भागने के फिराक में थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कैन्ट प्रभारी निरीक्षक आशुतोष ओझा, पांडेयपुर चौकी प्रभारी जगदीश शुक्ल, लालपुर प्रभारी संजय यादव, नदेसर प्रभारी अशोक कुमार, उप निरीक्षक शशि प्रताप, क्राइम टीम प्रेम सिंह, रामानंद यादव, सन्तोष शाह, सत्य प्रकाश यादव, सुनील पांडेय चालक अभिमन्यु सिंह शामिल रहे। पुलिस के मुताबिक वाराणसी के हुकुलगंज नई बस्ती में शुक्रवार की रात ठेला दुकानदार की पिटाई करने से मना करने से नाराज नशे में धुत युवकों ने जूता व्यवसायी अरविंद खरवार(38) को दुकान से बुला कर चाकू मार कर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद घटनास्थल से चाकू लेकर भाग रहे एक युवक को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने पीटते हुए कैंट पुलिस को सौंप दिया था। गिरफ्त में आए नशे में धुत युवक ने बताया कि वह और उसके अन्य तीन दोस्त भी हुकुलगंज क्षेत्र के ही हैं। सभी चौबेपुर से लौट कर रहे थे और शराब के नशे में कब-क्या हो गया, इसके बारे में कुछ पता नहीं है।

पुलिस का कहना है कि कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज नई बस्ती निवासी अरविंद की उनके घर के नीचे जूते की दुकान है। इसके अलावा वह ऑनलाइन जूते मंगवा कर भी सप्लाई करते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार अरविंद की दुकान के सामने सड़क उस पार नशे में धुत दो युवक एक ठेला दुकानदार के साथ मारपीट कर रहे थे। अरविंद दुकान से उठ कर गए और समझा-बुझाकर शांत करा दिया। इसके लगभग 10 मिनट बाद एक युवक अरविंद की दुकान पर आया और उन्हें बुला कर सड़क की तरफ ले गया। इसके बाद अरविंद की गर्दन और पेट पर चाकू से वार कर भाग निकला। आनन-फानन में अरविंद को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से पकड़ा गया युवक नशे में धुत था। अकारण ही सनसनीखेज तरीके से की गई व्यवसायी अरविंद की हत्या से मुहल्ले के लोग भी खासे स्तब्ध दिखे। सभी का कहना था कि झगड़ा शांत कराने की बात पर दुकान से बुला कर हत्या कर दी जाएगी, यह बात सपने में भी नहीं सोची जा सकती है। चर्चा रही कि जो आरोपी पुलिस की हिरासत में है उसका बड़ा भाई सिपाही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी। इससे आक्रोशित दुकानदारों ने शनिवार को दुकाने बंद कर रखी थी। सभी की एक ही डिमांड थी कि आरोपियों को तत्काल पकड़ कर सजा दिलाई जाय।

No comments:

Post a Comment

‘राष्ट्र’ के लिए समर्पित रहे भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय

‘ राष्ट्र ’ के लिए समर्पित रहे भारत रत्न पं . मदन मोहन मालवीय  पंडित मदन मोहन मालवीय जब तक रहे , ’ राष्ट्र प्रथम ’ के संकल...