Saturday, 31 August 2019

‘तरक्की’ के लिए त्यागना होगा ‘ठेस’


तरक्कीके लिए त्यागना होगाठेस
जनभावनाओं के अनुरुप होगा काम, व्यापारियों का उत्पीड़न क्षम्य नहीं: रवीन्द्र जायसवाल
सुरेश गांधी
वाराणसी। समाज में आगे बढ़ने के लिए जरुरी है कि आप छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करे। किसी की कटाक्ष या आरोप को दिल पर लेने के बजाय उसे भूलना होगा। क्योंकि यदि लोगों के टिका-टिप्पणियों पर ध्यान देने लगेंगे तो एक दिन ऐसा आयेगा आप अकेले पड़ जायेंगे। इसलिए लोगों के ठेस की माला गले में पहनने के बजाय उसे फेंकना होगा। ये ठेस आपकी तरक्की में बांधा बन सकते है। चाहे दोस्त हो या नात रिश्तेदार या कोई अन्य हर किसी की भावनाओं कद्र करते हुए उनकी समस्याओं के साथ खड़ा रहना होगा। उनके सुख दुख में शामिल होना होगा। 
यह बाते सूबे के स्टांप शुल्क एवं पंजीकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल ने कहीं। वे शनिवार को सेंट्रल जेल रोड स्थित गुलाब उपवन परिसर में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह में व्यापारियों एवं स्वजातिय समाज के लोगो को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान श्री जायसवाल को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम एवं 101 किलों के पुष्पाहार से वैश्य समाज के लोगों ने स्वागत किया। 
श्री जायसवाल ने कहा कि आज मैं जो भी हूं वह काशी की जनता आप सबकी बदौलत हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो जिम्मेदारी दी है मैं वचन देता हूं कि पूरी निष्ठा ईमानदारी से उस पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा। श्री जायसवाल ने महाराणा प्रताप भामा शाह के वृतांतो का जिक्र करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा ही देश, राष्ट्र समाज के विकास में अपना योगदान देता रहा है, जो काबिलेतारीफ है। खासकर व्यापारी समाज का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। व्यापारी समाज के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य एकता परिषद के अध्यक्ष संजय गुप्ता, सचालन अनिल गुप्ता धन्यवाद ज्ञापन व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डा एसपी गुप्ता, डा मनोज गुप्ता, जायसवाल महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, एलआइसी के सेवा निवृत डेवलपमेंट आफिसर आरके गुप्ता, आलोक जायसवाल, अजय जायसवाल, कविन्द्र जायसवाल, रौनक जायसवाल, भाजयुमों के जिला उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, सुबीर गुप्ता, शैलेश गुप्ता, अरविन्द जायसवाल, अनिकेत गुप्ता, आलोक गुप्ता, कनिष्क गुप्ता, अनूप गुप्ता, रामबाबू जायसवाल, अनीश गुप्ता, परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल जायसवाल, राकेश जायसवाल, समीर गुप्ता, प्रभात अग्रवाल, पार्षद सुशील गुप्ता, दिनेश यादव, शोभनाथ विश्वकर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, केके गुप्ता आदि मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment

सरदार पटेल की जयंती : एकता की पदयात्रा से गूंजेगा बनारस

सरदार पटेल की जयंती : एकता की पदयात्रा से गूंजेगा बनारस  शहर में होंगे विविध कार्यक्रम , “ राष्ट्रीय एकता दिवस ” पदयात्रा ...